GATE Exam Result 2024 (Released): अपना परिणाम और स्कोर कार्ड करें चेक, Toppers List

GATE Exam Result 2024: बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान IISC ने आखिरकार 16 मार्च 2024 को Graduate Aptitude Test in Engineering GATE 2024 Result घोषित कर दिए। जानकारी के लिए बता दे आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा में 30 विषयों के अंतर्गत टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है। भारतीय विज्ञान संस्था बेंगलुरु ने 16 मार्च को यह GATE Exam Result 2024 अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए और छात्र आधिकारिक वेबसाइट से GATE Exam Scorecard 2024 भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

 इसके साथ ही भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर GATE 2024 Toppers List भी अपलोड कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑल इंडिया रैंकिंग AIR 1 से लेकर 300 रैंक की टॉपर्स की लिस्ट अपलोड कर दी गई है।  सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने GATE Exam Result 2024 और GATE Exam Toppers List 2024 देख सकते हैं।

GATE Exam Result 2024

26 मार्च को जारी होंगे GATE Exam Scorecard 2024

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें GATE 2024 के अंतर्गत 3 ,4,10 और 11 फरवरी को परीक्षाएं गठित की गई थी । वही उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया दर्ज करने की तिथि 16 फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी । आधिकारिक वेबसाइट पर GATE Exam Answer Key 2024, 19 फरवरी 2024 को अपलोड कर दी गई थी वहीं छात्रों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने के लिए 25 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। इसी कड़ी में 16 मार्च 2024 के दिन GATE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर GATE Exam Result 2024 जारी कर दिए हैं और 26 मार्च 2024 तक उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर GATE Exam Scorecard 2024 भी डाउनलोड कर सकेंगे।

GATE 2024 AIR Toppers

वे सभी उम्मीदवार जो मास्टर्स कार्यक्रम और डॉक्टरेट के कार्यक्रमों में प्रवेश पाना चाहते हैं वह सभी GATE के माध्यम से ही इन कोर्सेस में एंट्री ले सकते हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट, वास्तुकला, विज्ञान ,और मानवीकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी GATE के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाता है ,इसीलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GATE Exam Result 2024 देखने के साथ-साथ अन्य सूचनाओं को लेकर भी जानकारी प्राप्त करें और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहे।

Indian Institute of Science Bengaluru ने हाल ही में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के परिणाम और उनकी टॉपर सूची जारी कर दी है। जानकारी के लिए बता दे टॉपर सूची के अंतर्गत तीन उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में और 1 रैंक हासिल किया है यह तीन उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह ,शिवम और साइ किरण एडली है। इसी तरह सिविल इंजीनियरिंग में टॉप रैंक केवल दो उम्मीदवारों ने हासिल किया है यह दो उम्मीदवार दीपक और भानु प्रताप सिंह है।

वही मैकेनिकल  इंजीनियरिंग की बात करें तो सूरज कुमार ने इसमे टॉप रैंक हासिल किया है। केमिकल इंजीनियरिंग में आदर्श राय, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में कुंदन जायसवाल, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में प्रतीक ,आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में गजेंद्र कुमार शर्मा, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में संजीव सी अचर, बायोटेक्नोलॉजी में आकांक्षा, केमिस्ट्री में हिमांशु , फिजिक्स में अनुराग सिंह, स्टैटिसटिक्स में सिंचन स्निग्धा अधिकारी, डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आर्या गड़ी ,सत्य साइन श्रीकार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में राजा मांझी ,एनवायरमेंटल साइंस और इंजीनियरिंग में यशवंत बाबू ,इकोलॉजिकल एंड इवोल्यूशन में ध्रुव ज्योति, ज्यामितीय इंजीनियरिंग में वैभव सोनकर ,जियोलॉजी और जिओ फिजिक्स में जयदीप राय ने ऑल इंडिया रैंकिंग में रैंक हासिल किया है।

Check GATE Exam Result 2024

वे सभी उम्मीदवार जो GATE Exam Result 2024 आधिकारिक वेबसाइट से देखना चाहते हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम के साथ-साथ उत्तर कुंजी भी देखें । परिणाम के साथ उत्तर कुंजी देखने के लिए उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकता है और परिणाम तथा उत्तर कुंजी देख सकता है।

GATE 2024 के अंतर्गत परिणाम और उत्तर कुंजी देखने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे

  • सबसे पहले छात्र को GATE 2024 iisc.ac.in के अधिकारी वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
  •  यहां छात्र को होम पेज पर GATE Exam Result 2024 और GATE Answer Key 2024 Link पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां क्लिक करने के पश्चात छात्र के सामने कैंडिडेट लॉगिन का कॉलम आ जाएगा छात्र को इस कैंडिडेट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपनी लॉगिन क्रैडेंशियल्स भरनी होगी।
  •  लॉगिन क्रैडेंशियल्स भरते ही छात्र के सामने GATE Exam Result 2024 आ जाता है।
  •  छात्र अपने परिणाम अपने पास में भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए सहेज सकता है।

निष्कर्ष: GATE Exam Result 2024

 छात्रों की जानकारी के लिए बता दें GATE 2024 के अंतर्गत 26 मार्च 2024 तक स्कोरकार्ड अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस प्रकार वे सभी छात्र जो Indian Institute of Science Bangalore के द्वारा जारी किए गए GATE Exam Result 2024 टॉपर लिस्ट और आंसर की देखना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GATE Exam Result 2024 और उत्तर कुंजी देख  सकते हैं।

Leave a Comment