KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th: इस तरह भरें केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म, पक्का सिलेक्शन

KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th: नया शैक्षणिक वर्ष शुरू हो चुका है। वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न विद्यालयों में आवेदन प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में देश के सबसे बड़े विद्यालय संगठन केंद्रीय विद्यालय संगठन में भी आवेदन प्रक्रिया (KV Admission Form 2024-25) जारी की जा चुकी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन कक्षा 1 ली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार करता है । वहीं 2nd से लेकर 12th तक के KV Admission Form 2024-25 के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकारे जाते हैं।

वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला वर्ष 2024-25 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं उन सभी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आनलाइन माध्यम से आवेदन (KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th) स्वीकारने शुरू कर दिए हैं।

KV Admission Form 2024-25: 15 अप्रैल अंतिम तिथि

जैसा कि हम सब जानते हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन हमारे देश का एक प्रतिष्ठित विद्यालय संगठन है, यहां अपने बच्चों के दाखिला के लिए हर अभिभावक लालायित रहता है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय संगठन में हर वर्ष आवेदन करने के लिए लाखों अभिभावक आते हैं परंतु उनमें से गिनती के 50000 तक छात्रों को ही दाखिला मिल पाता है।

ऐसे में केंद्रीय विद्यालय संगठन आवेदन प्रक्रिया के दौरान काफी कड़े रूप छात्रों का चुनाव करती है । इसी वजह से केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1ली के लिए ऑनलाइन आवेदन (KV Class 1st Admission Form 2024-25) स्वीकार जाते हैं, वही कक्षा 2nd से 12th तक के लिए ऑफलाइन माध्यम (KV 2nd to 12th Admission Form 2024-25 ) से आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।

छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें PM Scholarship Form 2024 [Link], आवेदन शुरू

12th पास को मिल रहे 36000 रुपए, Apply Now (लिंक)

KV School Admission 2024-25 Online Notification

वर्ष  2024-25 के नए सत्र के लिए 1 अप्रैल 2024 से केंद्रीय विद्यालय ने आनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकारने शुरू कर दिए हैं। अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बच्चों का KV Registration 2024-25पूरा कर सकते हैं। हालांकि  पंजीकरण के दौरान अभिभावक कक्षा पहली से 12वीं तक के प्रवेश के लिए KV Admission Form 2024-25 Registration प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन आवेदन केवल कक्षा 1st के लिए स्वीकारे जाएंगे।

इसी के साथ  केंद्रीय विद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर विद्यालय में KV Admission Form 2024-25 के लिए पात्रता मापदंड ,पाठ्यक्रम इत्यादि की सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला वर्ष 24-25 के लिए करवाना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण “How to Apply for Kendriya Vidyalaya 2024-25?” पढ़ने के पश्चात दाखिले की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 Class 1st to 12th

Kv संगठन ने कक्षा 1 ली से लेकर 12वीं तक के प्रवेश के लिए सारे KV Admission Form 2024-25 ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवा दिए गए हैं। कक्षा पहली के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने के पश्चात ऑनलाइन माध्यम से ही सबमिट करना जारी कर दिया गया है । परंतु कक्षा 2 री से 12वीं तक के लिए अभिभावकों को KV Admission Application Form 2024-25 ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर संपूर्ण विवरण भरने के पश्चात नजदीकी केंद्रीय विद्यालय संगठन में जाकर सबमिट करने होंगे।

 वह सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं उन सभी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने kvsangathan.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी और KVS Admission Online Form 2024-25 उपलब्ध करवा दिए हैं । अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार 15 अप्रैल से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

BOI Low Cibil Score Loan 2024: बिलकुल कन्फर्म है भाई! इंडिया के भरोसेमंद बैंक से ₹4 लाख का लोन बिना सिबिल के

KVS Admission Form 2024 Released [1 April to 15 April] , Eligibility, Documents, Apply Online, @kvsangathan.nic.in

KV class 6th and 9th entrance exam Date 2024-25

केंद्रीय विद्यालय संगठन में कक्षा 1ली से 12वीं तक के आवेदन स्वीकार जाते हैं । कक्षा पहली के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकारने के पश्चात KV Class 1st Admission Lottery System के माध्यम से नाम निकाले जाते हैं । वही कक्षा 6 वीं और 9 वी में प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन प्रवेश परीक्षा गठित करती है। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है ।

कक्षा 6 वीं और 9 विं में दाखिला के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। उसके साथ ही प्रवेश परीक्षा के शुल्क का भुगतान करना पड़ता है इसके पश्चात आवेदनों की छँटाई के बाद कक्षा 6 वीं और 9 वी के लिए चयनिय छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

Important Guidlines to fill KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th

केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिला लेने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित तथ्यों का ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी होता है

  •  कक्षा पहली में दाखिला के समय बच्चों की आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • कक्षा 2री से 8 वीं तक के दाखिला के लिए हालांकि प्रवेश परीक्षा नहीं ली जाती परंतु आयु का विशेष ध्यान दिया जाता है इसीलिए कक्षा 2 री में दाखिले के समय बच्चे की आयु 6 से 8 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  •  कक्षा 9वी में दाखिला के लिए आवेदकों  की प्रवेश परीक्षा गठित की जाती है वही 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र ही कक्षा 9वी में दाखिला ले पता है।
  •  कक्षा 6 वीं में दाखिला के लिए भी आवेदन करने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा गठित की जाती है।
  •  कक्षा 10 वीं में छात्रों को सीधे प्रवेश नहीं दिया जाता, छात्रों को केंद्रीय विद्यालय संगठन में पढ़ने के लिए 9वी और 10वीं में इकट्ठा पढ़ाई करनी पड़ती है ।
  • कक्षा 11 वीं में दाखिला के लिए छात्र 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है हालांकि 11वीं में दाखिला के लिए किसी प्रकार की भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है ।
  • वही कक्षा 10 वीं की तरह ही 12वीं में भी सीधे आवेदन स्वीकार नहीं जाते ,हालांकि वे सभी माता-पिता जिनका स्थानांतरण हो चुका है उन्हें उनके स्थानांतरण दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं और उसके पश्चात छात्र कक्षा 12वीं में दाखिला ले सकते हैं।

How to Fill KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th?

  • केंद्रीय विद्यालय संगठन में आवेदन करने के लिए छात्रों को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही माध्यम की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
  •  कक्षा 1ली के छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन (Online Apply for KV Admission 2024-25 Class 1 to 12th)कर सकते हैं जिसके लिए अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट के होम पेज पर अभिभावकों को ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा ।
  • मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद अभिभावकों को KV Registration Form 2024-25 Class 1 to 12th भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
  •  इसके पश्चात अभिभावक कक्षा 1ली के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लेते हैं।

निष्कर्ष: KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो वर्ष 2024-25 में अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय संगठन में करवाना चाहते हैं वह वे उपरोक्त बताई प्रक्रिया के आधार पर अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय संगठन में करवा सकते हैं । KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th अधिक जानकारी के लिए अभिभावकों से निवेदन है कि वह केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment