Uttarakhand News Today: रहें सावधान! इन जगह पर लगा रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी वर्षा

Uttarakhand News Today: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बारिश का मौसम आते ही पहाड़ी इलाकों पर आए दिन कोई ना कोई घटना घटती ही रहती है। इसी क्रम में हाल ही में उत्तराखंड में आकस्मिक बादल फटने की वजह से भीषण पानी बरस गया जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में काफी अफरा तफरी मच गई है।  वही मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में हाई अलर्ट (High alert in Uttarakhand) जारी कर दिया है जिसकी वजह से उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

 पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि रविवार के दिन उत्तराखंड की सरोवर नगरी में बादल फटने से भीषण वर्षा होने लगी । हालांकि संपूर्ण नैनीताल में ब्रिटिश कालीन ड्रेनेज सिस्टम (British drainage system) बने हुए हैं जिसकी वजह से पानी की निकासी काफी आसानी से हो गई । इस निकासी की वजह से नैनीताल में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। परंतु मौसम विभाग की माने तो अल्मोड़ा को छोड़कर अगले कुछ दिनों तक कुमाऊं के बाकी जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है जिसके लिए अगले कुछ दिनों तक सम्पूर्ण उत्तराखंड में रेड अलर्ट (Uttarakhand Red Alert) जारी किया गया है।

Uttarakhand News Today: मौसम विभाग ने दी चेतावनी

हालांकि मौस विभाग ने उत्तराखंड की भारी बारिश का पूर्वानुमान पहले ही कर दिया था और नैनीताल के काफी इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था । इसी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को रात को बादल फटने के बाद अचानक से भीषण पानी बरसना शुरू हो गया। 

बारिश की स्पीड की बात करें तो 1 घंटे में 96 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई जिसकी वजह से नैनीताल के नाले उफान पर आ गए और संपूर्ण नैनीताल जलमग्न हो गया। वहीं नैनीताल को हल्द्वानी से जोड़ने वाला कालाढूंगी और भवानी मार्ग में भी मलबा गिरने की वजह से रास्ते बंद हो गए जिसकी वजह से नैनीताल हल्द्वानी -नैनीताल -कालाढूंगी मार्ग बंद रहा

इसके साथ ही तेज बारिश की वजह से झील में भी पानी काफी ऊपर आ गया जिसकी वजह से नैनीताल प्रशासन ने लोगों को और पर्यटकों को सावधानी बरतने के लिए पहले से ही अपी कर दी।

Uttarakhand High Alert Today: सावधान रहें नागरिक और पर्यटक

मौसम विभाग ने नैनीताल के इस बादल फटने की घटना के बाद अब पूर्वानुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक कुमाऊं के लगभग सभी जनपद में तेज वर्षा होगी। गढ़वाल मंडल के देहरादून पौड़ी और टिहरी, हरिद्वार में भी भारी बारिश होने के अनुमान जताई जा रहे हैं । प्रशासन ने यहां पर लोगों तथा पर्यटकों को पहले से ही सावधान रहने की अपील क दी है।

इसके अलावा तेज मानसून को देखते हुए संपूर्ण उत्तराखं में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की माने तो नैनीताल बागेश्वर चंपावत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ उधम सिंह नगर में तेज बारिश हो सकती है । इसके अलावा गढ़वाल देहरादून पौड़ी टिहरी हरिद्वार में भी सामान्य से लेकर भारी बारि का अनुमान लगाया जा रहा है।

|Live| CUET UG 2024 Answer Key PDF, Result, Cut Off, Merit List Download at exams.nta.ac.in

SAMS Odisha +3 Application Form 2024: Second Seat Allotment (Merit List) Released Date!

उत्तराखंड Red and Orange Alert 

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चारों जनपद में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है । इसके लावा अनुमान जताया जा रहा है कि बागेश्वर, लोहाघाट, नैनीताल ,पौड़ी रखड़ीख़ाल और हरिद्वार में तेज बारिश होगी । वहीं पर्यटकों से भी निवेदन किया गया है कि वह रास्तों पर आने जाने के दौरान विशेष सावधानी बरते । जानकारी के लिए बता दे तेज बारि होने की वजह से पहाड़ों का मलबा रास्तों पर आ जाता है वहीं पत्थरों के सरकने की वजह से दुर्घटनाएं भी घट सकती है ।

तापमान में भी आई गिरावट

देहरादून से टिहरी को जोड़ने वाला मालदेवता  मार्ग में इसी प्रकार मलबा बीच  में आने की वजह मार्ग अवरुद्ध हो चुका है। वहीं चमोली और रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश होने की वजह से रास्ते बंद कर दिए जा चुके हैं। रास्तों पर पहाड़ों से आने वाले पत्थर सरकने की वजह से मार्ग में आने की वजह से रास्ते बाधित हो गए हैं। इसी के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने की वजह से तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस की कमी र्ज की गई है।

निष्कर्ष: Uttarakhand News Today

कुल मिलाकर संपूर्ण उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जाता दी है। ऐसे में उत्तराखंड प्रशासन में उत्तराखंड के नागरिकों और पर्यटकों से खास अपील की है कि वह पूरी सावधानी बरतें और हो सके तो ऐसी तेज बारिश में घर से बाहर न निकले।

Red Alert and Orange Alert के अनुमान के चलते संपूर्ण उत्तराखंड के नागरिकों से सावधान रहने की अपील की गई है। वहीं मौसम विभाग ने इस बार पिछले वर्ष से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जाता दिया है जिसकी वजह से 6 जुलाई तक उत्तराखंड के निवासियों तथा पर्यटकों से विशेष सावधानी बरतने की अपी की गई है।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment