Aadhar Card Helpline:2024 आधार करना है अपडेट, कोई मांग रहा फालतू पैसा तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्यवाही

Aadhar Card Helpline: जैसा कि हम सब जानते हैं Aadhar Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है । Aadhar Card हमारी एक महत्वपूर्ण यूनिक आईडी (Unique Id) की तरह काम करता है जो संपूर्ण भारत में वैध दस्तावेज माना जाता है। income tax return से लेकर किसी भी यात्रा करने के दौरान हमें इस दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। जानकारी के लिए बता दे Aadhar Card प्रत्येक व्यक्ति के पास होना आवश्यक है।

भारत में आधार कार्ड छोटे बच्चों से लेकर वयस्क नागरिक तक एक यूनिक आईडी के रूप में माना जाता है।एक बार तैयार किए गए आधार कार्ड में हम समय-समय पर विभिन्न बदलाव कर सकते हैं। हम Aadhar Card में अपने पते से लेकर मोबाइल नंबर तक की विभिन्न जानकारी को समय-समय पर Aadhar Card Update कर सकते हैं, जिसके लिए आपको यूआईडीएआई UIDAI  केंद्र पर जाकर बदलाव करने होंगे ।

आप Aadhaar Card Center से नॉमिनल शुल्क देकर इस प्रकार के अपडेट करवा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह समय-समय पर अपने Aadhaar Card के नाम, मोबाइल नंबर ,बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसी विभिन्न जानकारी Aadhaar Update करते रहे। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इस जानकारी को अपडेट कर सकता है।

Aadhaar Card Update करने का शुल्क

जैसा कि हमने आपको बताया Aadhar Card Helpline एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करता है इसीलिए आधार कार्ड का वर्तमान समय में Update होना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह Aadhar card में उपलब्ध कराई गई प्रत्येक जानकारी को हमेशा अपडेट रखें इसके लिए आवेदनकर्ता Nearest Aadhar Card Center में जाकर न्यूनतम शुल्क के साथ अपनी जानकारी अपडेट कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें Aadhar card में मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट (Mobile number and Address Update)करने के लिए ₹50 तक की फीस देनी होती है।

वही आप आधार कार्ड में यदि डेमोग्राफिक अपडेट करते हैं तब भी आपसे केवल ₹50 का शुल्क लिया जाता है। यदि आप अपने बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट करते हैं तो एजेंसी आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेती ,हालांकि किसी किसी आधार कार्ड सेंटर पर वयस्क बायोमैट्रिक अपडेट करने की अधिकतम फीस ₹100 रखी गई है। आधार कार्ड का एनरोलमेंट करने पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

IRTSA demand for 8th Pay Commission 2024, Key demands of IRTSA

HDFC Bank Latest Update for Regalia credit card holders

Aadhar card Updating Process Online/Offline

आधार कार्ड की विभिन्न डिटेल्स आप Online and offline दोनों माध्यम से update कर सकते हैं।

Information to be updated through online medium

  • ऑनलाइन माध्यम से आप केवल अपना Name date of birth address and gender update सकते हैं।

Updating information through offline

  • इसके अलावा डेमोग्राफिक डाटा ,(Demographic data) बायोमैट्रिक डाटा ,(barometric data)मोबाइल नंबर ,(phone number) ईमेल आईडी(email Id) यह सारी जानकारी अपडेट करने के लिए आपके नजदीकी Aadhar Interment सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  •  डेमोग्राफिक डाटा अपडेट( Demographic data) करने के लिए आवेदनकर्ता के पास में जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है ।
  • हालांकि बायोमैट्रिक डाटा अपडेट(BDU) करने के लिए किसी प्रकार की कोई दस्तावेजीकरण की जरूरत नहीं पड़ती।

Aadhar Card Helpline: Aadhar Update पर कोई मांग रहा फालतू पैसा तो यहां करें शिकायत

Online Aadhar Update करते समय आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं भरना पड़ता परंतु ऑफलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको Aadhar Enrollment Center पर न्यूतम शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।

आमतौर पर Aadhar card offline Update शुल्क ₹50 से ₹100 तक हो सकता है। परंतु यदि इसके अलावा आपसे कोई आधार निर्माण इनरोलमेंट सेंटर पर अधिक शुल्क की मांग कर रहा है तो आप uidai.gov.in के मेल पर शिकायत कर सकते हैं अथवा आप 1947 नंबर पर कॉल कर कर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

RRB Group D Fee Refund 2024: रेलवे बोर्ड वापस कर रहा है ग्रुप डी की फीस, जानिए कैसे करें क्लेम?

$2600 Direct Deposit For Seniors Approved May 2024: Check the New Eligibility, Deposit Date, Payment & Balance

Aadhar Card Helpline: How is complaint redressal done निवारण?

यदि किसी भी Aadhar Enrollment Center पर कोई भी ऑपरेटर आपसे तय शुल्क से अधिक शुल्क की मांग करता है तो ऐसी स्थिति में आप इस नम्बर 1947 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा तय किए गए शुल्क से अधिक शुल्क की मांग करना दंडनीय अपराध है, ऐसे में आवेदनकर्ता के लिए यह जरूरी है कि यदि किसी इनरोलमेंट सेंटर पर आवश्यकता से अधिक शुल्क की मांग की जा रही है तो वह निश्चित रूप से इसकी शिकायत करें । भारत सरकार आपकी शिकायत का निवारण निश्चित रूप से करती है वही इस पर कड़ी कार्यवाही भी की जाती है।

  • जानकारी के लिए बता दे आधार के रजिस्ट्रेशन और अपडेट को लेकर तथा अन्य सुविधाओं को लेकर भी UIDAI ने एक संपर्क केंद्र स्थापित किया है आप इस केंद्र पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।आप चाहे तो डाक(post Office )के द्वारा भी यह शिकायत कर सकते हैं । UIDAI मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय में पोस्ट, हार्ड कॉपी के माध्यम से भी शिकायतें की जाती है और उनका निवारण किया जाता है ।
  • UIDAI में लोक शिकायत अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं जो इन शिकायतों का निवारण करते हैं । प्रत्येक संबंधित विभाग में ऑनलाइन शिकायत प्राप्त करने की भी व्यवस्था की जाती है । ऐसी शिकायत का निपटारा भी जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाती है।

निष्कर्ष: Aadhar Card problem Solution

 यदि आप भीAadhar card में किसी प्रकार का कोई अपडेट करना चाहते हैं तो आप निशुल्क रूप से या नॉमिनल शुल्क के साथ यह अपडेट कर सकते हैं । यदि आसे कोई आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर पर तय शुल्क से अधिक शुल्क की डिमांड करता है तो आप 1947 पर कॉल कर अथवा [email protected] पर मेल कर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

$200 PrePaid Card May 2024: Check Out Eligibility, Deposit Dates, Payment & Balance PDF

NEET UG Cut Off 2024: इतने नंबर में सिलेक्शन पक्का, जानें कितनी रहेगी कटऑफ़

Bharti News