AICTE Post Doctoral Fellowship 2024: AICTE हर साल देगी फेलोेशिप – Seats: 200+ | 70,000 प्रतिमाह

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024: All India council for technical education ने हाल ही में एक नई फेलोशिप योजना का गठन किया है । इस AICTE Post Doctoral Fellowship Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदक अनुसंधान कर्ताओं को 65000 तक की फेलोशिप दी जा रही है । AICTE द्वारा लिए गए इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य फेलोशिप के अंतर्गत छात्रों को Innovation and Technical Education के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे इन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा अनुसंधानकर्ता रिसर्च और शोध वर्क कर पाए और उच्च शिक्षा में अग्रसर हो पाए।

AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर जी सीताराम द्वारा हाल ही में इस निर्णय के आदेश पारित किए गए हैं जिसके अंतर्गत यह बताया गया है कि AICTE ने AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 लांच कर दी है। इस स्कीम के अंतर्गत रिसर्च और एडवांस्ड नॉलेज जैसे पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा जिसके अंतर्गत यह कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा अनुसंधानकर्ताओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें आर्थिक मदद की जा सके।  इस संपूर्ण AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 के अंतर्गत शोध और रिसर्च वर्क को प्रमोट किया जाएगा जिससे छात्र अनुसंधान पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए प्रेरित हो सके और देश में अनुसंधान क्षेत्र में और ज्यादा काम हो सके।

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024: AICTE हर साल देगी 70,000 प्रतिमाह फेलोेशिप

इस छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी देते हुए AICTE के अध्यक्ष ने बताया कि यह पूरी योजना अनुसंधानकर्ताओं के उत्थान को ध्यान में रखते हुए संचालित गठित की गई है जिसके अंतर्गत यह ध्यान दिया जाएगा की  सभी PHD धारकों को भी आगे बढ़ने का संपूर्ण अवसर मिल सके । जैसा कि हमने आपको बताया यह स्कॉलरशिप योजना AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 है जिसके अंतर्गत post doctor followers को आर्थिक मदद दी जाएगी और उन्हें छात्रों के साथ-साथ स्वयं का विकास करने में भी सहायता की जाएगी।

एक वर्ष में 200 अनुसंधानकर्ताओं का चयन

AICTE द्वारा शुरू की गई इस AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 200 आवेदन स्वीकार्य जाएंगे और इन 200 प्रोफेसर्स को फेलोशिप योजना के अंतर्गत हर महीने 70,000 की फेलोशिप राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह पढ़ने के साथ साथ अपने अनुसंधान कार्य को जारी रख सके और मौलिक शोध और नवाचार के क्षेत्र में और बेहतर काम कर सके।

JNVST 3rd Merit List 2024: बची हुई सीटों पर दाखिला, इस तरह देखें नयी लिस्ट

सरकार दे रही सभी बेटियों को 2,78,100 आज ही भरें फॉर्म

NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment 2024: आवेदन करें, लास्ट डेट 25 जून, Apply ऑनलाइन Link Active

BOI Star Personal Loan 2024: तुरंत 25 लाख का लोन सिर्फ 1105 की मासिक EMI पर

AICTE PDF 2024 Courses and Duration

AICTE द्वारा शुरू की गई इस Post Doctor Fellowship Scheme को फेलो अनुसंधानकर्ता को एक वर्ष के लिए लाभ दिया जाएगा। वहीं यदि अनुसंधानकर्ता इस स्कॉलरशिप अवधि को बढ़ाना चाहता है तो उसे 1 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है।  AICTE द्वारा शुरू की गई इस AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 के अंतर्गत इंजीनियरिंग,  टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, डिजाइनिंग ,प्लानिंग ,अप्लाइड क्राफ्ट एंड डिजाइन, अप्लाइड साइंस ,कंप्यूटर एप्लीकेशन, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी के विषय में अनुसंधानकर्ता को फैलोशिप राशि का लाभ दिया जाएगा।

AICTE Post Doctoral Fellowship Eligibility 2024

  • AICTE द्वारा AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक का PHD होना जरूरी है ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदन अनुसंधान क्षेत्र में कार्यरत होना जरूरी है।
  •  इस योजना के अंतर्गत वे सभी स्टूडेंट फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं जो Engineering and Technology Management Designing Planning Applied Craft Design Applied Science Computer Application Hotel Management and Catering Technology में PHD कर चुके हैं।
  • इस फेलोशिप योजना के अंतर्गत वे सभी बेरोजगार अनुसंधानकर्ता भी आवेदन कर सकते हैं जो पीएचडी डिग्री हासिल कर चुके हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान करने के इच्छुक है ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता को PHD में अधिक अंक होने जरूरी है।
  • वहीं आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी जरूरी है ।
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत यदि आवेदक विशेष वर्ग से संबंध रखता है तो उसे 5 साल की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

UKSSSC New Bharti 2024: 1200 नई भर्तियां, जानें सभी नियुक्तियों के बारे में विस्तृत विवरण

NEET UG Hearing 8 July: NTA से मांगी गई जांच रिपोर्ट, छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी

SSC CHSL Admit Card 2024 Download: इस तरह करें अपने Region का एडमिट कार्ड डाउनलोड– SSC CHSL Tier-1 Exam Date Out

T20 World Cup 2024: Full Schedule, Match List, All Results, Scores and Standings

SSC GD New Vacancy 2024: बम्पर भर्ती 75 हजार पद, योग्यता 10वीं 12वीं पास, जांचे नोटिफिकेशन डेट से लेकर एग्जाम डेट तक

AICTE Post Doctoral Scheme : विवरण

  • AICTE पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप योजना के अंतर्गत बेरोजगार अनुसंधान कर्ताओं को उनके अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
  • इस AICTE Post Doctoral Fellowship के अंतर्गत यह प्रयत्न किया जा रहा है कि सभी आवेदकों को करीबन 65000 की स्कॉलरशिप मिल सके और इसके साथ ही सरकारी मानको के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस और एनुअल कंटीन्जेंसीज ग्रांट जो की50000 तक का होगा वह भी मिल सके ।
  • यह पूरी स्कॉलरशिप अनुसंधानकर्ता को 1 साल के लिए दी जाएगी जहां आवेदक को अपना अनुसंधान पूरा करना होगा ताकि वह बेहतर रिसर्च वर्क कर भविष्य निर्माण कर सके और अनुसंधान क्षेत्र में अपना योगदान भी दे सके।

How to Apply for AICTE Post Doctoral Fellowship 2024?

  • AICTE Post Doctoral Fellowship 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया करने के लिए आवेदक अनुसंधानकर्ता और फॉलोअर्स को AICTE मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में बात करनी होगी और स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी ।
  • इसके अलावा अनुसंधानकर्ता AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस AICTE Post Doctoral Fellowship Scheme के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकता है और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

निष्कर्ष: AICTE Post Doctoral Fellowship Apply Online

 अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता से निवेदन है कि भी यह AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और संपूर्ण AICTE Post Doctoral Fellowship के बारे में विवरण प्राप्त करें।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment