सरकार दे रही 25 हजार की छात्रवृत्ति, इस तरह करें आवेदन

BBA BCA BMS Scholarship 2024: BBA ,BCA और BMA कोर्स को करने वाली छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। अब तक इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज में स्कॉलरशिप उपलब्ध कराने वाले संगठन और संस्थाएं अब BBA BCA और BMS जैसे कोर्स को पूरा करने पर भी आर्थिक सहायता देने का निर्णय पारित कर चुके हैं और BBA BCA BMS Scholarship 2024 जारी की है। जी हां, AICTE ने अब BBA BCA BMS Scholarship 2024 की मंजूरी दे दी है। जानकारी के लिए बता AICTE ने हाल ही में मैनेजमेंट के क्षेत्र में शिक्षा प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न Scholarship Schemes के संचालन को मंजूरी दे दी है।

जैसा कि हम सब जानते हैं देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज पूरा करने के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। परंतु अब छात्रों को मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। वर्ष 2024 के नए सत्र से तकनीकी कॉलेज के अलावा Management और Computer Applications की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए इन विशेष scholarship scheme की शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत चयनित छात्राओं को ₹25000 BBA BCA BMS Scholarship 2024 के रूप में दिए जाएंगे।

BBA BCA BMS Scholarship 2024: सरकार दे रही 25 हजार की छात्रवृत्ति

पाठको की जानकारी के लिए बता दें विभिन्न राज्य सरकारें तथा तकनीकी संगठन अब तक इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज पूरा करने वाली छात्राओं को भी Scholarship उपलब्ध कराते थे ,परंतु मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में दाखिला में देखी जाने वाली भारी कमी के चलते अब इन कोर्सेस के लिए भी BBA BCA BMS Scholarship 2024 शुरू की जा रही है जिसके अंतर्गत Bachelor of Business Administration, Bachelor of Computer Administration and Bachelor of Management Science जैसे विभिन्न कोर्सेज को करने पर छात्राओं को AICTE Scholarship Scheme 2024 दी जा रही है।

Tax Credits for Canadian Students, Check the Eligibility, Payment Amount & Claim Process

$1200/M Stimulus Checks June 2024 for Everyone: Know Eligibility, Payment Date & Claim

Free Laptop Yojana 2024: जून लिस्ट में है जिनका नाम, उन्हें मिलेगा फ्री लैपटॉप का इनाम

AICTE Scholarship Scheme 2024: मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के दाखिला में आएगा सुधार

सरकार ने कुछ समय पहले ही इंजीनियरिंग तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की पढ़ाई के लिए Scholarship Schemes का आरंभ किया था । यह स्कॉलरशिप योजनाएं बेटियों की इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी । परंतु अब इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में लगातार छात्राओं की आवेदन संख्या में सुधार होते हुए दिखाई दे रहा है जिसके चलते मैनेजमेंट और कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई के लिए छात्राएं कम आवेदन कर रहे हैं।

AICTE इस पूरे अनुपात को एक समान बनाए रखना चाहती है जिसके लिए AICTE ने इंजीनियरिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट कोर्सेज की पढ़ाई में भी AICTE Scholarship Scheme 2024 उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और अब AICTE मान्यता प्राप्त कॉलेज के अंतर्गत मैनेजमेंट और कंप्यूटर कोर्सेज की पढ़ाई पूरी करने पर छात्रों को ₹25000 तक की BBA BCA BMS Scholarship 2024 दी जाएगी।

Link Aadhar Pan By SMS: सिर्फ SMS से लिंक करें अपना पैन आधार, जाने पूरा प्रोसेस?

Amazon Work From Home Job 2024 : अमेज़न कंपनी में घर बैठे करें जॉब, योग्यता- 10वीं 12वीं पास, अभी करें अप्लाई

AICTE BBA BCA BMS Scholarship Yojana 2024

Scholarship Yojana के अंतर्गत AICTE अनुमान लगा रहा है कि इंजीनियरिंग तथा पैरामेडिकल जैसे कोर्सेज की तरह ही इस Scholarship Scheme का लाभ मिलने के बाद छात्राएं मैनेजमेंट और कंप्यूटर कोर्सेज में भी दाखिला ज्यादा से ज्यादा लेंगी और अगले एक-दो वर्ष में इन कोर्सेस में छात्राओं की आवेदन संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा।

आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करीबन 40% से अधिक छात्राएं दाखिला ले चुकी हैं । इसी आंकड़े के आधार पर AICTE अनुमान लगा रही है की Scholarship Yojana का लाभ मिलने के पश्चात छात्राएं आगामी सत्र से BBA BCA और BMS जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम में भी खिलाफ बढ़ चढ़कर लेंगी।

AICTE द्वारा शुरू की गई इस Scholarship Scheme के अंतर्गत करीब 7.5 करोड रुपए का सालाना बजट पारित किया गया है। वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आवेदन स्वीकारने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है । AICTE के अंतर्गत सभी मैनेजमेंट और कंप्यूटर कोर्सेज रजिस्टर्ड कॉलेज छात्राओं को स्कॉरशिप का लाभ उपलब्ध करा रहे हैं ।

AICTE BBA BCA BMS Scholarship Yojana 2024 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 3000 से अधिक छात्राओं का चयन किया जाएगा । इन सभी छात्राओं का चयन उनकी मेरीट बेसिस और कॉलेज प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा । चयनित छात्राओं को सालाना ₹25000 की AICTE BBA BCA BMS Scholarship Yojana 2024 दी जाएगी जिससे छात्राएं BBA BCAऔर BMS जैसे विभिन्न कोर्सेज पूरा कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगी।

निष्कर्ष: AICTE BBA BCA BMS Scholarship Yojana 2024

कुल मिलाकर वर्ष 2024-25 के अंतर्गत AICTE ने मैनेजमेंट और कंप्यूटर कोर्सेज के पाठ्यक्रम में दाखिला अनुपात बढ़ाने के लिए इस AICTE BBA BCA BMS Scholarship Yojana 2024 को शुरू कर दिया है और अब प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है जिससे अधिक मात्रा में छात्राएं प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के कोर्स में दाखिला लेने और ज्यादा से ज्यादा स्कॉलरशिप प्राप्त कर उच्च शिक्षा हासिल कर सके।

वे सभी छात्राएं जो Scholarship Yojana का लाभ उठाना चाहती है और AICTE के द्वारा मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्सेज पूरा करने के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहती हैं वह AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस AICTE BBA BCA BMS Scholarship Yojana 2024 के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकती है।

Bharat News

Leave a Comment