Bihar Board 12th Toppers 2024: बिहार बोर्ड 12वीं Arts में तुषार, Commerce में प्रिया, Science में मृत्युंजय कुमार ने किया टॉप, जिलेवार टॉपर्स देखें

Bihar Board 12th Toppers 2024: वे सभी छात्र जो काफी लंबे समय से बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे उन सभी के इंतजार का समापन हो चुका है। बिहार बोर्ड ने कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। वर्ष 2024 के अंतर्गत बिहार बोर्ड में 87.21 फ़ीसदी छात्र पास हो चुके हैं । इस वर्ष आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने बाजी मार ली है। आज के लेख में हम आपको Bihar Board 12th Toppers 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

बिहार बोर्ड ने आज 23 मार्च 2024 को कक्षा 12वीं के बोर्ड के परिणाम (biharboardonline.bihar.gov.in) घोषित कर दिए हैं। बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इस Bihar Board 12th Result 2024 को घोषित करने से पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए Bihar Board 12th Result 2024 की घोषणा का ऐलान किया था।  जानकारी के लिए बता दें बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Bihar Board 12th Result 2024 जारी करने के साथ-साथ Bihar Board 12th Toppers 2024 ,जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट भी जारी की है। सभी छात्र अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम तथा जिलेवार मेरिट लिस्ट (Bihar Board 12th Toppers 2024) देख सकते हैं।

Bihar Board 12th Toppers 2024: 87.21% छात्र हुए उत्तीर्ण

Bihar Board 12th Result 2024 : पिछले 5 वर्षों के परिणाम की तुलना करें तो बिहार बोर्ड ने  इस साल बेहतर प्रदर्शन किया है। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के Bihar Board 12th Result 2024 पिछले 5 वर्षों में इस वर्ष सबसे ज्यादा रहे हैं। इस वर्ष  87.21 %  छात्र उत्तीर्ण हुए हैं । आंकड़ों की बात करें तो बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के अंतर्गत कुल 12,91,684 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 6, 02,217 लड़कियां थी और 6,59,467 लड़के थे । कुल 11, 26,439 छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं अर्थात कुल 87.31 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।  यह आंकड़ा बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के अंतर्गत अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

image 11

Bihar Graduation Scholarship 2024 : बिहार सरकार दे रही है स्नातक पास छात्राओं को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि,अभी करें आवेदन !!

UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024, अधिसूचना, सर्विस वाइज ब्रेकअप चार्ट

Bihar Board 12th Toppers 2024: टॉपर के लिए जल्द ही होगी पुरुस्कारों की घोषण

इन सभी उत्तीर्ण छात्रों में से बिहार बोर्ड  12 वीं परीक्षा में टॉप (Bihar Board 12th Toppers 2024) करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की पुरस्कारों की घोषणा भी करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें साइंस कॉमर्स और आर्ट्स में 12वीं कक्षा टॉप रैंक से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड द्वारा कई सारे बड़े पुरस्कारों की घोषणा जल्द ही की जाने वाली है ।

प्रथम रैंक में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप एक ई रीडर और एक लाख पुरस्कार दिया जाएगा । वहीं दूसरे और तीसरी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 75000 , 50,000 और साथ ही साथ एक लैपटॉप और एक ई रीडर दिया जाएगा । चौथे पांचवें और छठे स्थान पर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को ₹15000 और एक लैपटॉप पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। इसी के साथ ही जल्द ही बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में टॉप (Bihar Board 12th Toppers 2024) करने वाले छात्रों का साक्षात्कार भी आयोजित करने वाली है।

लड़के और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

2024 के अंतर्गत बिहार बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मार ली है । इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।  बात करें यदि स्ट्रीम वाइस उत्तीर्ण प्रतिशत की तो

  • आर्ट्स में 88.60% लड़कियां उत्तीर्ण हुई है, वही 83.7% सभी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।
  •  कॉमर्स में 96.91% लड़कियां उत्तीर्ण हुई है वही 93.86 लड़के उत्तीर्ण हुए हैं ।
  • विज्ञान संकाय में 89.71% लड़कियों उत्तीर्ण हुई है वहीं 86.73 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।

बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टॉप (Bihar Board 12th Toppers 2024 List) करने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी की है जिसके अंतर्गत उन्होंने टॉपर छात्रों के नाम और उनके द्वारा हासिल किए गए प्रतिशत भी घोषित किए हैं।

Bihar Board 12th Toppers 2024

बिहार बोर्ड के अंतर्गत 12वीं कक्षा में टॉपर छात्रों के नाम स्ट्रीम वाइस इस प्रकार है

बिहार 12वीं बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर (Bihar 12th Board Arts Stream Topper)

  •  रैंक 1 तुषार कुमार 96.40 प्रतिशत
  • रैंक 2 निशी सिंह 94.7 प्रतिशत
  • रैंक 3 तनु कुमारी 94.40 प्रतिशत

बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर रैंक (Bihar board commerce stream topper rank)

  • रैंक 1 प्रिया कुमारी 95.7%
  • रैंक 2 गुलशन कुमार और कुणाल कुमार 94%
  •  रैंक 3 सुजाता कुमारी और साक्षी कुमारी 93.80%

बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम टॉपर (bihar board science stream topper)

  • रैंक 1 मृत्युंजय कुमार 96.20 प्रतिशत
  • रैंक 2 सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार 95.40 प्रतिशत
  • रैंक 3 आकृति कुमारी 95.20 प्रतिशत

Bihar Lok Shikayat 2024: बिहार लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बिहार में किसी भी समस्या के समाधान हेतु यहां करें कम्प्लेन

Bihar Sachivalaya Sahayak Bharti 2024: सचिवालय में सहायक के 35000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, Apply Now

Lekhpal Sahayak Bharti 2024: अपनी पंचायत में मिलेगी नौकरी, 6570 पद, अंतिम तिथि 14 मई 2024

bihar board 12th scrutiny exam date

बिहार बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्क्रुटनी परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना भी उपलब्ध कराई है । वे सभी छात्र जो स्क्रुटनी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सभी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पुनरमूल्यांकन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें स्क्रुटनी परीक्षा होने के पश्चात परिणाम तैयार किए जाएंगे और आधिकारिक पोर्टल पर जारी किए जाएंगे इस बारे में जल्द ही बिहार बोर्ड अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को सूचित कर देगी।

2024 District wise topper list

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर की लिस्ट भी जारी की है। वे सभी छात्र जो 12वीं की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉप कर चुके हैं उन सभी के नाम की घोषणा भी आधिकारिक वेबसाइट पर की जा चुकी है यह नाम (Bihar Board 12th Toppers 2024) इस प्रकार से है।

पटना जिले के टॉपर

  • आर्ट्स स्ट्रीम सेट टॉपर
    • रैंक 1 तुषार कुमार
    • रैंक 2 निशी सिंह
    • रैंक 3 तनु कुमारी
  • कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर
    •  रैंक 1 सौरभ कुमार
    • रैंक 2 गुलशन कुमार
    • रैंक 3 आर्य कुमार
  • साइंस स्ट्रीम से टॉपर
    • रैंक 1 हर्ष राज
    • रैंक 2 श्वेता नंदा
    • रैंक 3 गोपाल श्री

नालंदा जिले के टॉपर

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर (Topper from bihar board 12th Arts stream)

  • रैंक 1 परवीन
  • रैंक 2 निशु कुमारी
  • रैंक 3 मुस्कान कुमारी

कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर (Topper from bihar board 12th commerce stream)

  •  रैंक 1 सुरुचि कुमारी
  • रैंक 2 सुदीप राज,मुस्कान कुमारी
  • रैंक 3  सरवण कुमार, अनुप्रिया कुमारी

 साइंस स्ट्रीम से टॉपर (Topper from bihar board 12th science stream)

  • रैंक 1 सना कुमारी
  • रैंक 2 साजन कुमार
  • रैंक 3 सीतेश चंद्र भारती

नवादा जिले के टॉपर

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर (Topper from bihar board 12th Arts stream)

  • रैंक 1 निशांत कुमार
  • रैंक 2 आफरीन परवीन
  • रैंक 3 नाज़ प्रवीण

कॉमर्स स्ट्रीम से टॉपर (Topper from bihar board 12th commerce stream)

  •  रैंक 1 कुणाल कुमार
  • रैंक 2 सुजाता कुमारी
  • रैंक 3 दीपाली कुमारी

 साइंस स्ट्रीम से टॉपर (Topper from bihar board 12th science stream)

  • रैंक 1रोहित राज
  • रैंक 2 निशांत कुमार
  • रैंक 3 अभिषेक कुमार ,जितेंद्र कुमार

निष्कर्ष: Bihar Board 12th Toppers 2024

इस प्रकार वे सभी छात्र जिन्होंने bihar board inter result 2024 के अंतर्गत Bihar Board 12th Toppers 2024 की पोजीशन हासिल की है इन सभी के लिए बिहार बोर्ड द्वारा बहुत ही जल्द पुरस्कार घोषित किए जाएंगे । कुल मिलाकर वर्ष 2024 के अंतर्गत Bihar 12th board results 2024 पिछले 5 सालों की तुलना में अब तक के सर्वश्रेष्ठ परिणाम है और भविष्य में भी बिहार के शिक्षा स्तर में निश्चित रूप से औऱ  सुधार देखने की उम्मीद जताई जा रही है।

bhartiaxa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment