CBSE Open Book Exam System: हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई CBSE की तरफ से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । सीबीएसई CBSE ने पिछले साल जारी हुए नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9वी से 12वीं के छात्रों के लिए CBSE Open Book Exam System गठित करने पर विचार कर रही है।
Central Board of Secondary Education सीबीएसई ने हाल ही में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर फैसला लेने का विचार किया है। और जल्द ही इसे एक पायलट रन के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें कक्षा 9 वीं से 10 वीं के लिए CBSE Open Book Exam System लागू किया जाएगा। इस नए फॉर्मेट के अंतर्गत कक्षा 9वी और 10वीं के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के पेपर open book pilot run के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे । वहीं कक्षा 11वीं से 12वीं के लिए यह जीव विज्ञान ,अंग्रेजी और गणित के पेपर आयोजित किए जाएंगे।
CBSE लागू करेगा CBSE Open Book Exam System
CBSE Open Book Exam System को लागू करने के पीछे सीबीएसई CBSEका मुख्य मकसद शिक्षा के स्तर को और बढ़ाना है, जिसके लिए उच्च गुणवत्ता वाली पाठ्य पुस्तकों पर जोर दिया जाएगा। छात्र पाठ्य पुस्तक में दिए गए प्रश्नों के उत्तर याद करने के पश्चात पेपर के दौरान याद किये रटे रटाये उत्तरों को लिखकर प्रश्न पत्र हल कर लेते हैं और उन्हीं उत्तरों के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाता है ।
परंतु संयुक्त राज्य अमेरिका में एडवांस्ड प्लेसमेंट परीक्षा की तर्ज पर इस CBSE Open Book Exam System को लागू करने पर विचार किया जा रहा है ,जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली पाठ्य पुस्तकों से छात्रों को पढ़ाया जाएगा और छात्रों को परीक्षा के समय इन पुस्तकों और नोट्स को खोलकर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा जिससे छात्रा पाठ्य पुस्तक में उपलब्ध ज्ञान को पूरी तरह से समाहित करने के पश्चात प्रश्न पत्र को हल कर सके।
BIEAP Hall Ticket 2024: Download AP 1st and 2nd Year Admit Card @bieap.apcfss.in
आधिकारिक प्रपत्र! CUET UG 2024 परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, Registration Date Feb
Sainik School Result 2024: NTA AISSEE Class 6 & 9 Result Expected Soon, Answer Key on exam.nta.ac.in
Navodaya Result 2024 Class 6 & 9: Verify JNVST Merit List, Cut-Off Scores
शिक्षकों को समझाई जाएगी अवधारणा
सीबीएसई CBSE ने छात्रों पर CBSE Open Book Exam System लागू करने से पहले शिक्षकों को ओपन बुक परीक्षा देने के प्रस्ताव पर भी विचार किया है जिससे शिक्षक ओपन बुक एजुकेशन के प्रस्ताव को समझ सके और इसकी अवधारणा के बारे में अवगत हो सके ताकि वे छात्रों को उसी हिसाब से कक्षा में पढा सके और परीक्षा के लिए तैयार कर सके।
What is the CBSE Open Book Exam?
CBSE Open Book Education System के अंतर्गत छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स पाठ्य पुस्तक और अन्य अध्ययन सामग्री को देखने की अनुमति दी जाती है । open book examination तुलनात्मक रूप से बहुत ही कठिन परीक्षा होती है क्योंकि इसमें छात्रों की अध्ययन क्षमता और विचारशीलता के आधार पर प्रश्न पत्र गठित किया जाता है । बंद किताब वाली परीक्षा के अंतर्गत केवल किताबी ज्ञान पर ही प्रश्न पत्र गठित किया जाता है परंतु open book examination के अंतर्गत किताब के अलावा छात्रों की विषय को लेकर समझ और अन्य अवधारणा के विश्लेषण के आधार पर परीक्षा गठित की जाती है।
छात्रों को रटे रटाये ज्ञान की जगह पर सोचने के लिए प्रेरित किया जाएगा
CBSE Open Book Exam System छात्रों को एक उच्च स्तरीय सोच और उच्च स्तरीय कौशल उपलब्ध कराते हैं जो सामान्य परीक्षा के प्रारूप में कहीं भी उपलब्ध नहीं होता । इसमें छात्रों को केस स्टडी करवाई जाती है और परीक्षा से 4 महीने पहले छात्रों को सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ताकि छात्र पाठ्य पुस्तक के अलावा इस ज्ञान को पूरी तरह से समझ सके और अपने कौशल के अनुसार प्रश्न पत्र को हल कर सके। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए छात्र परीक्षा के दौरान अपने नोट्स,पाठ्य पुस्तक का संदर्भ जरूर ले सकते हैं । परंतु छात्रों को इस पूरे प्रश्न पत्र में रटे रटाये उत्तर लिखने की आवश्यकता नहीं होती जिससे छात्रा की तार्किक क्षमता और क्रिटिक क्षमता प्रोत्साहित होती है।
Joint CSIR-UGC NET Result December 2023 Released, Download Scorecard @csirnet.ntaonline.in
Instant Business Loan 2024: अब बेजिझक शुरू करो बिज़नेस, लेंडिंग कार्ट से लो 2 करोड़ का Instant लोन
SBI PO Phase III Result 2024 : Download Interview Result Pdf, Scorecard, [Direct LINK], @sbi.co.in
नवम्बर दिसम्बर में लागू होगा यह प्रारूप
CBSE के द्वारा इस ओपन बुक एग्जामिनेशन के प्रस्ताव के पीछे उच्च स्तरीय सोच, कौशल अनुप्रयोग, विश्लेषण, रचनात्मक सोच ,समस्या समाधान क्षमताओं का आकलन करने की क्षमता विकसित करना है । जिसके माध्यम से छात्र स्वयं का विकास कर सकेंगे और रटे रटाये ज्ञान की बजाय तार्किक क्षमता और प्रैक्टिकल नॉलेज पर ध्यान दे सकेंगे । इसी के आधार पर CBSE की जल्द ही कक्षा 9वी से 12वीं तक के लिए ओपन बुक एग्जामिनेशन के प्रस्ताव को लागू करने वाला है। माना जा रहा है कि आने वाले नवंबर दिसंबर में चुनिंदा स्कूलों में इस ओपन बुक प्रारूप का पायलट रन आयोजित किया जाएगा
जून 2024 तक तैयार होगा डिज़ाइन
CBSE जून 2024 तक इस open book pilot run के डिजाइन और विकास पर योजना बनाने वाली है और देश भर के चुनिंदा स्कूलों में इस ओपन बुक एग्जामिनेशन के पायलट रन को लागू किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से परामर्श लिया जाएगा और बड़े शिक्षण संस्थानों से भी विचार विमर्श किया जाएगा।
कुल मिलाकर साल 2024 में नवंबर दिसंबर से सीबीएसई देश भर के चुनिंदा स्कूलों में open book examination के प्रारूप का एक पायलट ट्रेन आयोजित करने वाली है जिसमें 9 वीं से 10वीं तथा 11वीं से 12वीं के छात्रों के लिए एक नए प्रकार की परीक्षा (CBSE Open Book Exam System) गठित की जाएगी जिससे निश्चित रूप से देश में शिक्षा स्तर और बेहतर होने की संभावना है।