CUET UG 2024 Registration लास्ट डेट बढ़ी [5 April] @cuet.samarth.ac.in, Exam Date- 15 to 31 मई

CUET UG 2024: ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन लेने के लिए छात्रों को CUET UG Exam 2024 में शामिल होना होगा जिसके लिए आवेदन जल्दी ही शुरू हो जाएंगे. CUET UG 2024 की परीक्षा National Testing Agency – NTA द्वारा ही संचालित की जाएगी. हाल ही में बोर्ड द्वारा यह सूचना प्राप्त हो रही है कि CUET UG Exam 2024 के अंतर्गत बड़े बदलाव किए गए हैं. इस बार छात्रों को Online के साथ-साथ Offline माध्यम से भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

ऐसे में यदि आप भी कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CUET UG 2024 Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए CUET UG New Updates for Exam 2024 के संबंध में जानकारी प्राप्त करना जरूरी है ताकि आप उसी के अनुसार आगामी परीक्षा की तैयारी कर पाए. CUET UG 2024 परीक्षा के अंतर्गत बड़े बदलाव कुछ इस तरह के हैं Hybrid Mode Exam in single Shift; No normalization, Choice Reduced और Registration Date Feb में शुरू होगई है ।

CUET UG 2024 Important Dates

CUET UG 2024 Application Form: CUET 2024 Application Form और ऑनलाइन पंजीकरण 27 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन शुरू है और परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तक है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद CUET 2024 application correction window अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

CUET 2024 Admit Card: आवेदक अपना CUET 2024 Admit Card आधिकारिक वेबसाइट से तभी डाउनलोड कर पाएंगे, जब उन्होंने आवेदन पत्र सफलतापूर्वक पूरा कर लिया होगा और समय सीमा के अंत तक अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया होगा। प्रवेश पत्र में परीक्षा की तारीख, समय, पेपर या विषय, परीक्षा केंद्र और परीक्षा के दिन के निर्देशों के अलावा उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो और हस्ताक्षर शामिल हैं। आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वे दस्तावेज़ की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि यदि CUET Admit Card 2024 में कोई त्रुटि या गलती हो तो वे प्रशासन से संपर्क करें।

CUET 2024 Exam: 15 मई से 31 मई, 2024 तक प्रत्येक दिन दो स्लॉट के साथ 15 दिनों की कंप्यूटर-आधारित परीक्षण अवधि होगी। परीक्षा की तारीख और समय उम्मीदवारों द्वारा चुने गए प्रोग्रामर पेपर के आधार पर चुना जाएगा।

CUET 2024 Answer Key: CUET 2024 Answer Key परीक्षा के प्रशासन के तुरंत बाद संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पोस्ट की जाएगी। अनंतिम और अंतिम उत्तर कुंजी मई 2024 के चौथे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। आवेदकों को समय सीमा से पहले किसी भी उत्तर की दोबारा जांच करनी चाहिए और उस पर आपत्ति जतानी चाहिए।

CUET 2024 Result: CUET 2024 Result जून के पहले सप्ताह के आसपास जारी होने की उम्मीद है। CUET 2024 परिणाम या मेरिट सूची भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा स्वतंत्र रूप से घोषित की जाएगी, जबकि NTA केवल CUET Scorecard प्रदान करेगा।

Counseling: CUET के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया के लिए योग्य आवेदकों से काउंसलिंग सत्र के लिए संपर्क किया जाएगा। परामर्श प्रक्रिया केंद्रीय विश्वविद्यालयों या भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा स्वतंत्र रूप से नियंत्रित की जाएगी। भाग लेने वाले संस्थान CUET 2024 Cutoff को स्वयं भी प्रकाशित कर सकते हैं। इस चरण के साथ ही पूरी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाती है।

CUET UG 2024 में किए गए हैं बड़े बदलाव 

छात्रों को अच्छा कॉलेज में एडमिशन लाने के लिए CUET UG 2024 Exam के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करना होता है, जिसमें छात्रों को सबसे ज्यादा चिंता cutoff marks की होती है क्योंकि नॉर्मलाइजेशन के बाद छात्रों के अंक बहुत ज्यादा काम या कुछ छात्रों के अंक ज्यादा भी हो जाते हैं. लेकिन CUET की आगामी परीक्षा में Normalization प्रक्रिया की सूचना NTA द्वारा प्राप्त हो रही है. जिससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा भी बहुत सारे बदलाव Common University Entrance Test के अंतर्गत किए गए हैं जो इस प्रकार हैं. 

Entrance Exams 2024 || Check Engineering /Medical / MBA / & Law Exams Details Here !!

NEET PG 2024 Registration: Check NEET Notice, Exam date, Registration Process | How to Fill Application Form?

CUET UG 2024 Exam- Hybrid Mode

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कंप्यूटर माध्यम से CUET की परीक्षाएं संचालित की जाती हैं. लेकिन अब जो सूचना आ रही है उसके मुताबिक CUET द्वारा UG के लिए साल 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को हाइब्रिड मोड में किया जाएगा. यानी कुछ परीक्षाएं Pen paper पर OMR Sheet पर होगी जबकि कुछ परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षाओं का निर्धारण विभिन्न विषयों के अनुसार किया जाएगा.

ऐसे विषय जिसमें 150000 से अधिक छात्र आवेदन कर रहे हैं उन विषयों को OMR sheet पर कराया जाएगा. जबकि ऐसे विषय जिन पर 150000 से कम छात्र आवेदन कर रहे हैं उन्हें कंप्यूटर आधारित संपन्न किया जाएगा. इसके अलावा भारत में बहुत सारे राज्य ऐसे हैं जहां पर CBT परीक्षा के लिए सही इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, इसलिए इन क्षेत्रों में भी अपना सेंटर चुनने वाले अभ्यर्थियों को OMR sheet पर ही परीक्षा देनी होगी. 

नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन (No Normalization Process)

बता दें कि छात्रों को सबसे ज्यादा समस्या Normalization के कारण होती है जिसमें उनके अंक कम या ज्यादा हो जाते हैं और उनका चयन संबंधित विश्वविद्यालय में नहीं हो पाता. हालांकि नॉर्मलाइजेशन की जरूरत ऐसी स्थिति में पड़ती है जिसमें किसी एक विषय के लिए अलग-अलग shift में परीक्षाएं आयोजित होती हैं, जिसमें कुछ shift के अंतर्गत आसान जबकि कुछ shifts के अंतर्गत मुश्किल प्रश्न पूछे जाते हैं. जिससे छात्रों के marks पर प्रभाव पड़ जाता है.

इसलिए नॉर्मलाइजेशन के माध्यम से मुश्किल shift के छात्रों को थोड़े ज्यादा अंक दे दिए जाते हैं. इसके अलावा नॉर्मलाइजेशन की आवश्यकता तब पड़ती है जब CBT माध्यम से अलग-अलग सेंटर पर विभिन्न तिथियां में परीक्षाएं होती हैं. लेकिन क्योंकि अब ज्यादातर परीक्षाएं OMR Sheet पर ही आयोजित होगी इसलिए इन्हें single shift में ही संपन्न किया जाएगा, जिससे नॉर्मलाइजेशन की आवश्यकता (No Normalization Process) नहीं होगी. 

CUET PG Exam 2024 (March 11-28), Eligibility, Registration, Syllabus, Exam Pattern & All Imp Updates

CUET PG Admit Card 2024 : Check NTA CUET PG hall ticket [Download LINK], Exam Date, @pgcuet.samarth.ac.in

Subject Choice Reduced: विषय का चयन कम किया गया

NTA ने CUET विषय की पसंद को भी घटाकर छह कर दिया है, जिसमें दो भाषाएं, तीन डोमेन विषय और सामान्य टेस्ट शामिल हैं। पिछले साल तक अभ्यर्थियों के पास 10 विषयों में से चुनने का विकल्प था।

CUET UG 2024 Registration

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक CUET परीक्षा के CUET UG 2024 Registration के लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है, नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद ही रजिस्ट्रेशन की तिथियां सामने आएंगी. लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि फरवरी महीने के अंत तक CUET UG Registration 2024 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

हालांकि विभाग ने परीक्षा के तिथियां को जारी कर दिया है जो 15 may से 31 may 2024 के बीच विभिन्न सेंटरों पर देशभर में आयोजित होगी. ऐसे में जो छात्र ऐसे विषयों के अंतर्गत परीक्षाएं देने जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा डिमांडिंग है जैसे अंग्रेजी, हिंदी, गणित, फिजिक्स आदि उनके लिए OMR sheet के माध्यम से ही परीक्षाएं संपन्न करने की संभावना है. क्योंकि इन विषयों में पिछले साल भी 1.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 

bhartiaxa

Leave a Comment