DA Arrear Payment Date 2024: तारीख है नजदीक, 18 महीने का बकाया 2 लाख 18 हजार रुपए इसी दिन मिलेगा

DA Arrear Payment Date 2024: केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को DA की बकाया राशि प्रदान करने का कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसे केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को लगभग 218000 का लाभ होगा। हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों का बकाया पैसा वापस करने के मुहिम चल रही है। ऐसे में यदि आप भी सरकारी कर्मचारी हैं और DA arrears 2024 का इंतजार कर रहे हैं आपके लिए यह लेख “DA Arrear Payment Date 2024″ बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसमें हम आपको केंद्रीय कर्मचारियों का पिछले 18 महीना का बकाया DA प्रदान करने की DA Arrear Payment Date 2024 के बारे में बताएंगे और इससे संबंधित सरकार द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन पर भी चर्चा होगी.

सरकार द्वारा साल में दो बार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया (DA Hike 2024) जाता है जिससे उनकी monthly salary में भी इजाफा हो जाता है। फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को basic salary का 50% अधिक महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जिसमें सरकार ने पिछले ही महीने इजाफा किया है. इसके साथ ही कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन भी मिलना शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी सरकारी कर्मचारियों के पिछले 18 महीना की DA ( Dearness Allowance) की बकाया राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। इसलिए कर्मचारियों द्वारा सरकार से समय-समय पर अपने महंगाई भत्ते को वापस मांगने की मांग उठाई जाती रहती है। हालांकि चुनावी दौर में कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्दी ही उनके बैंक खाते में महंगाई भत्ते की बकाया (DA Arrear Payment Date 2024) रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी।

DA Arrear Payment Date 2024: इस दिन मिलेगा 18 महीने का DA बकाया 

दरअसल कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को basic salary के साथ DA की राशि नहीं दी गई थी. इसलिए कर्मचारियों को जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक मिलने वाली सैलरी में महंगाई भत्ते की राशि को नहीं जोड़ा गया। हालांकि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद से जुलाई 2021 से ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ता सहित पूरी सैलरी मिलनी शुरू हो गई है। इस दौरान सरकार द्वारा 18 महीने की महंगाई भत्ते की बकाया राशि को प्रदान (DA Arrear Payment Date 2024) करने के लिए तीन अलग-अलग किस्तों में पैसे जारी करने का निर्णय लिया है।

छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें PM Scholarship Form 2024 [Link], आवेदन शुरू

GST Registration Cancellation Order Read Now; Delhi HC Modifies GST Order

Indian Post GDS Vacancy 2024 : Check Application Form, Eligibility, Apply Online for 40,000 + Posts, @indiapostgdsonline.gov.in

कर्मचारियों को उनकी सैलरी के अनुसार ही DA की बकाया राशि प्राप्त होगी, हालांकि सबसे अधिकतम 218000 की राशि कर्मचारियों को दी जाएगी. बता दें कि सरकार ने DA arrears की राशि की दो किस्तें अदा कर दी है लेकिन अभी अंतिम किस्त का पैसा आना बाकी है। हालांकि सरकार ने तीसरी किस्त का पैसा जारी करने के लिए कोई सूचना जारी नहीं करि और ना ही इसके संबंध में कोई तिथि का निर्धारण किया है। लेकिन क्योंकि सरकार अपने पुराना सभी कार्यों का निपटारा नई सरकार बनने से पहले पहले कर रही है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों को DA arrears 2024 की अंतिम किस्त का पैसा भी जल्दी (DA Arrear Payment Date 2024) मिल जाएगा।

$1800 Automatic Stimulus Checks Payment of April 2024 for Social Security, SSI, SSDI & VA

Union Bank e-Mudra Loan Online apply 2024 ~ केवल 5 मिनट में पूरा प्रोसेस | ₹50000 से 10 लाख तक का लोन तुरंत खाते में

7th Pay Commission Salary 2024 Details

बता दें कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को हर महीने मिलने वाली सैलरी का निर्धारण 7th pay commission के द्वारा किया जाता है। इसमें दिए गए सुझावों के बाद से ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हुआ है और उनके जीवन स्तर में भी काफी बेहतरी हुई है क्योंकि अब कर्मचारियों को हर महीने की basic salary के अतिरिक्त अन्य दूसरे लाभ जैसे महंगाई भत्ता, HRA, Travel allowance, medical allowance इत्यादि भी दिए जाते हैं।

इसके साथ ही हर 6 महीने के अंतराल पर महंगाई भत्ते में AICPI के अनुसार इजाफा भी किया जाता है, जनवरी महीने के महंगाई भत्ते में अब इजाफा करके इसे 46 से 50% तक कर दिया गया है। यानी यदि किसी कर्मचारी की basic salary 18000 रुपए महीना है तो उसे 18000 रुपए के अतिरिक्त ₹9000 केवल DA मिलेगा जबकि अन्य दूसरे लाभ भी इसी प्रकार से दिए जाएंगे जिससे उनकी सैलरी में बहुत ज्यादा इजाफा हो जाएगा।

bhartiaxa

Leave a Comment