Driving Licence New Rules 2024: बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस के रूल, अब RTO जानें की जरूरत नहीं

Driving Licence New Rules 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं भारत में गाड़ी चलाने के लिए आपके पास में ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। वह सभी वाहन चालक जो किसी भी दो पहिया तिपहिया या चार पहिया वाहन को रास्तों पर चलाते हैं उन सभी के पास driving license होना बेहद जरूरी है । बिना ड्राइविंग लाइसेंस की गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति पर सरकारी कार्यवाही की जाती है और भारी जुर्माना भी वसूला जाता है। हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के नए नियमों Driving Licence New Rules 2024 की घोषणा में कुछ फेरबदल किए जाने की बात सामने आ रही है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे सड़क परिवहन राज और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नए नियमों Driving Licence New Rules 2024 की घोषणा कर दी है और इन नए नियमों को 1 जून से सभी सरकारी क्षेत्रीय और परिवहन विभागों में लागू किया जा चुका है । इन नए नियमों के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया है कि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदक को Regional Transport Office के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आवेदक निजी ड्राइविंग स्कूल में भी इस driving license को प्राप्त करने के लिए driving test दे सकता है।

Driving Licence New Rules 2024: निजी ड्राइविंग स्कूल लेंगे ड्राइविंग टेस्ट

जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले Temporary Driving License रिलीज किया जाता है। Temporary Driving License के 6 महीने के भीतर Permanent Driving License बनवाने के लिए आवेदक को driving test पास करना होता है।

यदि आवेदक इस driving test को पास कर लेता है तो आवेदक को Permanent Driving License मिल जाता है। ऐसे में सबसे पहले Permanent Driving License बनाने के लिए driving test देने हेतु आवेदकों को Regional Transport Office के चक्कर लगाने पड़ते थे। परंतु अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन नियमों (Driving Licence New Rules 2024) को लचीला बनाने का निर्णय लिया है।

$2700 Senior Citizens Payment June 2024: Check Eligibility, CRA Payment Dates & New Facts

$600 & $300 Social Security Increase June 2024: Check Eligibility, Payment Dates & Claim Process

Union Bank Loan 2024: पैसों की अब नो टेंशन, सिर्फ 1 रूपए से 15 लाख का लोन, वो भी बिना किसी सिक्युरिटी

$700 + $1,000 + $300 CRA Triple Deposit Dates 2024: Check the Eligibility, Payment Schedule & Claim Process

PMKVY Free Training and Certificate: सरकार दे रही फ्री ट्रेनिंग + 8000 रूपए + सर्टिफिकेट

ड्राइविंग स्कूल इश्यू कर सकेंगे Permanent Driving License

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मिलकर अब नए निर्णय लागू करने का निश्चय कर लिया है। नए निर्णय के आधार पर यदि कोई व्यक्ति निजी ड्राइविंग स्कूल में driving test पास कर लेता है तो उसे Permanent Driving License दिया जाएगा । हालांकि इन Driving Licence New Rules 2024 के मुताबिक दो पहिया ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम एक एकड़ की जमीन होनी जरूरी है और ऐसे driving center जो चार पहिया वाहनों के लिए प्रशिक्षण देते हैं उनके पास दो एकड़ जमीन होनी जरूरी है।

इसके साथ ही ऐसे ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण (training in driving school) देने वाले प्रशिक्षकों के पास हाई स्कूल डिप्लोमा और कम से कम 5 साल का ड्राइविंग अनुभव होना जरूरी है । वहीं प्रशिक्षक के पास Biometric for IT System का ज्ञान होना भी आवश्यक है । यह सारी शर्तों को पूरा करने वाले Private Driving School ही ड्राइविंग टेस्ट लेने के पश्चात आवेदक को driving license issue कर सकते हैं।

लाइसेंस नही होने पर लगेगा जुर्माना

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत में गाड़ी चलाने के लिए Permanent Driving License होना बहुत जरूरी है।  वे सभी व्यक्ति जिनके पास में गाड़ी चलाते वक्त लाइसेंस नहीं पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों पर परिवहन विभाग बहुत बड़ी कार्यवाही करता है और उनके वाहन को जप्त भी किया जाता है। वहीं उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है ।

DL New Rules की बात करें तो सरकार बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति पर 5 साल की जेल तथा ₹10000 तक का जुर्माना भी लगा सकती है।  इसके साथ ही यदि कोई नाबालिक गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उसे पर 25000 का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं वाहन मालिक का Registration भी रद्द कर दिया जाता है।

SBI Yono App Loan 2024: सिर्फ 4 स्टेप्स में ₹8 लाख खाते में, मनमर्जी का लोन [100% सुरक्षित]

$301/M Increased Payment For SSI, SSDI, VA in June 2024: Check Eligibility, Payment Date & Claim

बैंक में खाता कैसे खोले: Bank Me Khata Kaise Khole | How to Open Saving Account [Form]

Kanya Utthan Yojana Form 2024: 12th पास छात्राओं को 25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें फॉर्म, ये डाक्यूमेंट्स लगेंगे

How to Make Driving Licence Online?

ऐसे में भारत जैसे शहर में कई लोग ऐसे भी पाए जाते हैं जो लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के झंझट से बचने के लिए लाइसेंस बनवाते ही नहीं है । इन्हीं सभी परेशानियों को देखते हुए अब लाइसेंस बनाने का काम काफी आसान कर दिया गया है । परिवहन विभाग ने काफी हद तक Online registration के माध्यम से संपूर्ण प्रक्रिया काफी आसान कर दी है । वहीं अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट (Driving test for making driving license) पास करने हेतु भी निजी ड्राइविंग लाइसेंस स्कूलों को भी यह छूट दी जा रही है कि वह आवेदक का ड्राइविंग टेस्ट लेकर उन्हें driving license इश्यू कर सके।

निष्कर्ष: Driving Licence New Rules 2024

कुल मिलाकर इस नई कार्यवाही और नई प्रक्रिया के चलते उम्मीद की जा रही है कि अधिक से अधिक लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले मामलों में कमी देखने को मिलेगी। वहीं वहां प्रशिक्षण केंद्र भी यह सुनिश्चित करेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाला आवेदक शारीरिक रूप से एकदम फिट होना चाहिए और सारी कानूनी कार्यवाही भी पूरी तरह से साफ सुथरी होनी आवश्यक है ।

ऐसे में Private Driving School के प्रशिक्षक को यह सारी बातें सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक होगा जिससे उचित और योग्य व्यक्ति ही गाड़ी चलाने का लाइसेंस हासिल कर पाएंगे और रास्ते पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी होने की संभावना देखी जाएगी।

कुल मिलाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान और लचीला बनाने हेतु तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस की गाड़ी चलाने वाले मामलों पर रोक लगाने के लिए सड़क परिवहन विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम Driving Licence New Rules 2024 काफी सराहनीय है जिसका निश्चित रूप से भविष्य में फायदा देखने को मिलेगा।

Bharat News

Leave a Comment