GST/HST Credit Payment Dates in Canada 2023-2024: यदि आप भी कनाडा के निवासी हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कनाडा सरकार कनाडा में रहने वाले लोगों को GST का भुगतान तिमाही के आधार पर करती है । यह भुगतान उन्हें वर्ष भर उनके द्वारा भरे हुए टैक्स के लिए किया जाता है । आमतौर पर प्रत्येक कनाडियन नागरिक वर्ष भर वस्तुओं और सेवाओं पर करों का भुगतान करता है जिसका कुछ हिस्सा कनाडा सरकार GST के रूप में उन्हें चूकाती है यह आमतौर पर उनके भुगतान के बोझ को काम करता है।
GST, or Goods and Service Tax, Canadian tax regime की मुख्य रीढ़ है। यह कर उन सभी वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होता है जो आप देश में खरीदते हैं, इसलिए, इससे उत्पादों की लागत बढ़ जाती है। इसलिए, मध्यम-आय वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए, कनाडा सरकार ने GST credit system लागू की है। कनाडा के नागरिक Canada GST Payment Dates 2023. जानने के लिए उत्सुक हैं।
इसलिए, यहां हम यह कहकर इस प्रश्न का समाधान करना चाहेंगे कि GST Payment dates 5 जनवरी, 5 अप्रैल और 5 जुलाई को की गईं, और अगली आगामी जीएसटी भुगतान की तारीख 5 अक्टूबर, 2023 को पड़ेगी। आपकी 2022 tax return की जानकारी थी इसका उपयोग 2023 में आपके annual GST/HST credit 2023, को निर्धारित करने के लिए किया जाता है, जो आपको चार भुगतानों में मिलेगा। यदि आप Canada GST Payment Dates और संबंधित जानकारी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख पर बने रहें।
GST/HST Credit Payment Dates in Canada 2023-2024
GST
जानकारी के लिए बता दे कनाडा में जीएसटी फेडरल गवर्नमेंट आफ कनाडा के द्वारा दिया जाता है । यह भुगतान कनाडा रेवेन्यू एजेंसी CRA के द्वारा किया जाता है जिसके माध्यम से लोगों को उनकी जीएसटी की रकम प्राप्त होती है। यह जीएसटी की रकम प्राप्त करने के लिए नागरिकों को केवल अपना Tax Report दाखिल करना होता है । आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Tax Report दाखिल करने के पश्चात प्रत्येक नागरिक को उसके अकाउंट में जीएसटी की रेवेन्यू प्राप्त हो जाती है । हालांकि यह जीएसटी GST रेवेन्यू प्रत्येक नागरिक के लिए अलग-अलग होती है। आमतौर पर यह जीएसटी GST रेवेन्यू प्रत्येक नागरिक की सालाना आय पर निर्भर करती है, जिसके आधार पर कनाडा रेवेन्यू एजेंसी नागरिक को जीएसटी के अमाउंट का भुगतान करती है।
PM Kisan Yojana Beneficiary Farmers List: जारी हुई 15वीं किस्त लिस्ट, सिर्फ इन किसानों को मिलेगा लाभ
5 जनवरी को जारी होगी अगली तिमाही की GST
कनाडा में जीएसटी भुगतान आमतौर पर क्वार्टरली बेसिस पर होता है जिसमें जुलाई, अक्टूबर, जनवरी और अप्रैल के की 5वीं तारीख पर यह भुगतान किया जाता है । साल 2023 के फाइनेंशियल ईयर के आधार पर अगली भुगतान अवधि जुलाई 2023 से जून 2024 के बीच की निर्धारित की गई है। जिसके आधार पर अगली भुगतान तिथि 5 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है । Canada Revenue Agency, GST का यह भुगतान नियमित रूप से करती है। इसके बारे में नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।
हाल ही में कनाडा revenue agency ने 5 अक्टूबर 2023 को अंतिम भुगतान किया था और अगला भुगतान अब 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा। हालांकि कनाडा गवर्नमेंट प्रत्येक जीएसटी भुगतान को एक निश्चित तिथि पर करने की कोशिश करती है परंतु कई बार नागरिकों तक यह भुगतान अमाउंट पहुंचने में कुछ समय लग जाता है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को 10 दिनों के अंदर यह भुगतान प्राप्त हो जाता है। कई बार यदि किसी वजह से कोई देर हो जाए तो नागरिकों को आमतौर पर इससे जुड़ा मेल भेज दिया जाता है। इसके बारे में नागरिक अपने आधिकारिक मेल पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कनाडा जीएसटी की पात्रता (Canada GST Eligibility)
कनाडा रेवेन्यू एजेंसी प्रत्येक 19 साल से अधिक व्यक्ति को जीएसटी का भुगतान करती है ।
वे सभी अभिभावक जिनके बच्चे 19 साल से अधिक के हो चुके हैं वह भी अपने बच्चों के लिए जीएसटी प्राप्त करने का आवेदन कर सकते हैं।
आमतौर पर नागरिक जब अपना इनकम टैक्स फाइल करते हैं तो उन्हें जीएसटी क्रेडिट के लिए मान्य माना जाता है।
यदि आप भी कनाडा के निवासी हैं तो आप निम्नलिखित फॉर्म भरकर जीएसटी का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं ।
- वे सभी अभिभावक जिनके बच्चे हैं उन्हें Form RC66 भरना पड़ता है।
- और यदि अभिभावक की कोई संतान नहीं है तो वह Form RC151 भरकर GST का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
TAX Refund: Check Your IRS Tax Return Status, Refund Timetable & Date @irs.gov
कनाडा में GST की राशि और प्रक्रिया
GST की राशि आमतौर पर 19 साल से अधिक वर्ष के बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है जिसे देने के लिए विभिन्न घटकों को ध्यान में रखा जाता है ।भुगतान राशि इस प्रकार से होती है
- यदि कोई अविवाहित है तो उसे 496£ कनाडा रेवेन्यू एजेंसी द्वारा जीएसटी के रूप में दिए जाते हैं।
- यदि कोई विवाहित है या उनका कोई बड़ा लो पार्टनर है तो उन्हें 650 डॉलर जीएसटी रेवेन्यू के रूप में दिए जाते हैं ।
- यदि कोई अपने बच्चों के लिए जीएसटी लेने का योग्य पात्र है तो उन्हें 171डॉलर जीएसटी के रूप में दिये जाते हैं।
उपरोक्त सारे लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक को कनाडा रेवेन्यू एजेंसी के पास अपनी जानकारी उपलब्ध करानी पड़ती है ।ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह सारी जानकारी एकदम सही और वैलिड होनी चाहिए जिससे कि उन्हें भुगतान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और प्रत्येक फाइनेंशियल ईयर का भुगतान उन्हें आसानी से प्राप्त हो जाएगा।
GST amount किस प्रकार प्रभावित होती है
Canada revenue agency के अनुसार जीएसटी राशि प्रभावित होने के निम्नलिखित घटक हो सकते हैं ।
- यदि आपका बच्चा 19 वर्ष का हो जाता है ।
- यदि आपके ए एफ एन आई AFNI में कोई बदलाव हुआ है ।
- यदि देखभाल में पात्र बच्चों की संख्या में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन होता है ।
- यदि बच्चों के अभिभावक बच्चो की देखभाल करना बंद कर दें ।
- यदि आवेदन कर्ता की वैवाहिक स्थिति में कोई परिवर्तन हुआ है।
ऐसे सारे मामलों में कनाडा सरकार जीएसटी की राशि को कम या ज्यादा कर सकती है। हालांकि इससे जुड़े विभिन्न नियम कनाडा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं । यदि आप भी कनाडा सरकार के अंतर्गत कनाडा रेवेन्यू एजेंसी से GST प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप कनाडा रेवेन्यू एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और जीएसटी से जुड़ी जरूरी तिथियां तथा विभिन्न अपडेट प्राप्त करें।