यहां कराएं FD मिल रहा 8% का ब्याज, 30 जून से पहले करें निवेश, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

Indian Bank FD Interest Rate 8 Percent: आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे  महत्वपूर्ण बैंक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं जो ग्राहकों को दे रही है 8% की ब्याज दर वह भी 400 दिनों के fixed deposit पर । यदि आप भी ऐसी कोई investment scheme तलाश रहे हैं तो आपके लिए हमारा यह लेख “Indian Bank FD Interest Rate 8 Percent” काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इंडियन बैंक अपने करोड़ो ग्राहकों के लिए एक विशेष Fixed Deposit Scheme संचालित कर चुका है । इस Fixed Deposit Scheme को Super 400 FD Scheme और Super 300 FD Scheme के नाम से जाना जा रहा है।

वे सभी पाठक जो एक ऐसी निवेश स्कीम की तलाश कर रहे हैं जहां वे 300 से 400 दोनों के fixed deposit में निवेश करना चाहते हैं उन सभी के लिए इंडियन बैंक एक Special Fixed Deposit Scheme संचालित कर रहा है । इस विशेष Special Fixed Deposit Scheme में ग्राहक 30 जून तक निवेश कर सकते हैं। इंडियन बैंक द्वारा इस Special Fixed Deposit Scheme पर 8% की ब्याज दर भी दी जा रही है।  कुल मिलाकर यह एक better investment scheme साबित हो सकता है जहां ग्राहक अपनी निवेश पर उपयुक्त रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Bank FD Interest Rate 8 Percent

इंडिय बैंक द्वारा शुरू की गई इस Super 400 Days FD Scheme और Super 300 Days FD Scheme के अंतर्गत ग्राहक ₹10000 से लेकर 3 करोड रुपए तक की FD करवा सकता है जिस पर ग्राहक को 8% निश्चित ब्याज दर उपलब्ध करवाई जा रही है । यह FD एक स्पेशल कॉलेबल FD है । कॉलेबल FD मतलब एक ऐसी FD Scheme जहां से आपको आपकी सुविधा अनुसार पैसा निकालने का विकल्प उपलब्ध करवाया जाता है।

FD पर मिल रहा 8% का ब्याज

इंडियन बैंक द्वारा शुरू की गई इस Super 400 Days FD Scheme के अंतर्गत ग्राहक ₹10000 से 2 करोड रुपए तक निवेश कर सकते हैं जहां ग्राहकों को अधिकतम 8% की ब्याज दर ऑफर की जा रही है । पाठकों की जानकारी के लिए बता दें इस सेविंग स्कीम के अंतर्गत आम नागरिक को 7.25% सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत और वही सुपर सीनियर सिटीजन को 8% का ब्याज दर दिया जा रहा ह।

वे सभी ग्राहक जो इस Super 400 Days FD और Super 300 Days FD Investment Scheme  में निवेश करना चाहते हैं वे सभी 30 जून 2024 तक इस निवेश स्कीम का विकल्प चुनकर FD स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं । पाठकों की जानकारी के लिए बता दें इस FD Scheme को 1 जुलाई 2023 को Indian Bank द्वारा लांच किया गया था। इस Indian Bank FD Scheme को अब तक भारी प्रतिसाद मिल चुका है जिसे देखते हुए ब इंडियन बैंक ने इसे 30 जून 2024 तक और बढ़ा दिया है और अब ग्राहक आसानी से इस Fixed Deposit Scheme के अंतर्गत निवेश आरंभ कर सकते हैं।

फ्री सिलाई मशीन पाने को इस तरह भरें फॉर्म, तत्काल मिलेंगे पैसे, मिलेगा रोजगार

$1800 Automatic Stimulus Checks For Social Security July 2024: Know Eligibility & Payment Dates

पक्का घर बनाने को सरकार दे रही 2 लाख रुपये, अबुआ आवास योजना दूसरी किश्त चेक करे

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2024: जारी हुआ CHSL एडमिट कार्ड, Direct करें डाउनलोड, टायर 1 की परीक्षा 01 जुलाई 2024 से शुरू

Indian Bank Fixed Deposit योजनाओं के प्रकार

 इंडियन बैंक कुल दो प्रकार की फिक्स डिपाजिट योजना का संचालन कर रहा है एक है Regular Fixed Deposit और दूसरा है Short Term Fixed Deposit.

Regular Fixed Deposit Scheme 2024

  •  Regular Fixed Deposit Scheme के अंतर्गत आवेदन ₹1000 न्यूनतम राशि जमा कर सकता है।
  •  इस योजना का कार्यकाल 6 महीने से 10 वर्ष का होता है।
  •  इस Regular Fixed Deposit Scheme के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 10 करोड रुपए तक की राशि पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज दर दी जाती है ।
  • यह Regular FD Scheme पूरी तरह से ऑटो रिन्यूएबल योजना है ।

Short Term Fixed Deposit Scheme 2024

  • Short Term Fixed Deposit Scheme में आवेदक को न्यूनतम ₹1000 जमा करने की छूट दी जाती है ।
  • इस योजना का कार्यकाल 7 दिन से 180 दोनों का होता है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को 10 करोड रुपए तक की राशि पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।
  • वहीं दो करोड रुपए क की राशि पर स्टाफ के सदस्यों को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज उपलब्ध करवाया जाता है।
  •  इसके अलावा इस Short Term FD Scheme पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है

|Released| SBI Clerk Mains Result 2024 हुआ जारी: मेन्स फाईनल रिजल्ट करें चेक – Result PDF Download

7.5% से 12% हो सकती है Current PPF Interest Rate 2024, माह के अंत तक PPF की फिर से नई दरें तय

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, 5 महीने के एरियर का नकद भुगतान

हर महीने पति पत्नी के खाते में आएंगे 27000 रूपए, 2 दिन में पैसे खाते में ट्रांसफर

Indian Bank Regular FD Revised Interest Rate 2024

Indian Bank Regular FD Revise Interest Rate कि यदि बात की जाए तो पिछले कुछ समय में इंडियन बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है जिसके अंतर्गत नई दरें (Indian Bank FD Interest Rate 8 Percent) इस प्रकार से निर्धारित की गई है

अवधिब्याज दर
7 दिन से 14 दिन2.80
15 दिन से 29 दिन2.80
30 दिन से 45 दिन3.00
46 दिन से 90 दिन3.25
91 दिन से 120 दिन3.50
121 दिन से 180 दिन3.85
181 दिन से 9 महीने4.50
9 महीने से 1 साल4.75
300 दिन (सुपर fd)7.05**
1 साल6.10
400 दिन (सुपर fd)7.25**
1 साल से 2 साल7.10
2 साल से 3 साल6.70
3 साल से 5 सा6.25
5 साल6.25
5 साल से ऊपर6.25

निष्कर्ष: Indian Bank FD Interest Rate 8 Percent

इस प्रकार इंडियन बैं द्वारा शुरू की गई इस 300 दिन की विशेष FD और 400 दिनों की विशेष FD पर उपभोक्ताओं को विशेष इंटरेस्ट रेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिसमें आम नागरिक को 7.25% वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 8% की ब्याज दर (Indian Bank FD Interest Rate 8 Percent) दी जा रही है।

वे सभी उपभोक्ता जो ए बेहतर निवेश स्कीम के अंतर्गत fixed deposit करवाने की योजना बना रहे हैं उन सभी वे सभी इंडियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर इस Super 300 और Super 400 FD Scheme के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इन योजनाओं में निवेश शुरू कर सकते हैं।

Bharat News

Leave a Comment