Japan MEXT Scholarship 2024 [Fully Funded]: भारतीय छात्रों के लिए जापान छात्रवृत्ति, Apply by May 15

Japan MEXT Scholarship 2024: विदेशों में जाकर पढ़ाई करना हर छात्र का सपना होता है। हर मेहनती और मेधावी  छात्र चाहता है कि वह विदेश में जाकर इंटरनेशनल लेवल की पढ़ाई पूरी करें और अपने परिवार तथा देश का नाम रोशन करें । इसी क्रम में हाल ही में जापान सरकार द्वारा भी इंटरनेशनल लेवल की स्कॉलरशिप Japan MEXT Scholarship 2024 प्रमोट की जा रही है । जापान अपने देश में आने वाले छात्रों को पोस्टग्रेजुएट और शोध कार्य पूरा करने के लिए Japan MEXT Scholarship 2024 का लाभार्थी बना रहा है । इस Japan MEXT Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा ।छात्र चाहे तो जापान में इंडियन एंबेसी के द्वारा भी इस Japan MEXT Scholarship 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया यह Japan MEXT Scholarship 2024 for Indian Students भारतीय छात्रों के लिए शुरू की गई है जो जापान में पोस्ट ग्रेजुएट अथवा phd की पढ़ाई करना चाहते हैं । इस योजना के माध्यम से छात्रों को शोध स्तर की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप का लाभार्थी बनाया जाएगा और उन्हें विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रदान की जाएगी जहां उन्हें जापान सरकार द्वारा वेतन भी दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे अभी तक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत छात्रवृत्तियों की संख्या घोषित नहीं की गई है परंतु छात्रवृत्ति में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2024 निर्धारित की गई है। वे सभी छात्र जो इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक छात्र हैं वह Japanese Government mext scholarship 2025 की अधिकारी वेबसाइट पर संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Japan Government Masters/Research Scholarships : विषय

जापान सरकार द्वारा इस Japan MEXT Scholarship 2024 में मानविकी, सामाजिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिकी ,रसायन विज्ञान ,रासायनिक विज्ञान ,इंजीनियरिंग, जीव विज्ञान, जैवप्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन ,पर्यावरण विज्ञान ,फार्मास्यूटिकल विज्ञान, भू विज्ञान, भू संरचना विज्ञान, सिविल इंजीनियरिंग, वास्तुकला ,सामग्री विज्ञान ,इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ,रोबोटिक और सूचना प्रौद्योगिकी तथा खेल विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अध्यनरत छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।

True Balance Loan Apply: पैसा बहुत जल्दी चाहिए तो यहां करें अप्लाई, बिना सिबिल इनकम प्रूफ इंस्टेंट लोन

LIC Pension Plan: अब बुजुर्गों को जीवन भर मिलेगी ₹100000 की पेंशन, इस तरह भरें फॉर्म

CBSE Board Result 2024: मई में इस दिन घोषित होगा रिजल्ट, इस आसान तरीके

Rajasthan Board 10th Result 2024: रोल नंबर , नाम से चेक करें अपना रिजल्ट – डायरेक्ट लिंक

Japan MEXT Scholarship 2024 Eligibility

  • जापान सरकार द्वारा Postgraduate and Research Scholarship 2024-25 के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों को अपने पात्रता मापदंड देखना आवश्यक है
  •  छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी आवश्यक है।
  •  वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस Japan MEXT Scholarship 2024 में प्रथम वर्ष में आवेदन करने के लिए आवेदक मास्टर पाठ्यक्रम या डॉक्टरेट पाठ्यक्रम के प्रथम चरण में न्यूनतम 70% अंकों के साथ आवेदन कर सकता है। इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अक्टूबर 2025 की बैच के लिए मार्कशीट और डिग्री 30 सितंबर 2025 से पहले प्राप्त करनी होगी।
  • डॉक्टरेट पाठ्यक्रम द्वितीय चरण डॉक्टरेट पाठ्यक्रम द्वितीय चरण की स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदक को संबंधित क्षेत्र में मास्टर की डिग्री में 70% से अधिक अंकों होने आवश्यक है ।वहीं आवेदक को अक्टूबर 2025 की बैच के लिए 30 सितंबर 2025 या उससे पहले डिग्री होनी आवश्यक है और आवेदक के पास में व्यावहारिक अनुसंधान शिक्षण कार्य अनुभव होना भी जरूरी है।

Japan MEXT Scholarship 2024 की अवधि

जापान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस मास्टर पाठ्यक्रम और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम की छात्रवृत्ति के लिए छात्रवृत्ति अवधि इस प्रकार से निर्धारित की गई है

  • छात्रवृत्ति की अवधि अप्रैल, सितंबर या अक्टूबर 2025 से शुरू होकर मार्च 2027 के अंत तक चलेगी ।
  • छात्र को आगमन की तारीख के बावजूद भी छात्रवृत्ति अवधि से संबंधित नियमित पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए संपूर्ण आवश्यक अवधि उपलब्ध कराई जाएगी।

Japanese Government (MEXT) Scholarship 2024  लाभ राशि

जापान सरकार द्वारा मास्टर्स और डॉक्टर छात्रवृत्ति 2024-25 के अंतर्गत लाभ राशि और वेतन इस प्रकार से दिया जाएगा

  •  प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र और गैर नियमित छात्रों को 143000 yen मतलब 78600 प्रतिमाह दिए जाएंगे ।
  • नामांकित नियमित छात्रों को 144000 yen अर्थात 79200 प्रतिमाह दिए जाएंगे।
  •  नियमित डॉक्टरेट पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों को 145000 yen अर्थात 79400 प्रतिमाह दिए जाएंगे।
  • वहीं छात्रों को जापान में शोध कार्य या पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्हें किसी प्रकार के कोई शुल्क का भुगतान करना नहीं पड़ेगा यह पूरी तरह से सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा ।
  • वही यात्रा का खर्चा अर्थात छात्रों की राउंड ट्रिप का हवाई किराया भी सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा।

Kanya Yojana Form 2024: सरकार दे रही बेटियों को 50000 रूपए, आवेदन फार्म भरना शुरू, फॉर्म भरते ही पैसे मिलेंगे

$2400 Workers Benefit Payment in Canada: Know Eligibility & Payment Dates

Rajasthan RTE Form 2024: आरटीई आवेदन अंतिम तिथि नजदीक, बच्चों का एडमिशन मुफ़्त में करवाएं

DU Admissions 2024: Applications Begin on April 25th, Registration to Selection Process

जापान सरकार मास्टर्स और डॉक्टरेट छात्रवृत्ति चयन प्रक्रिया

 जापान सरकार द्वारा मास्टर्स और डॉक्टरेट की छात्रवृत्ति में चयन प्रक्रिया इस प्रकार से गठित की जाएगी

  • सबसे पहले आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा।
  • आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी।
  •  आवेदनों की स्क्रीनिंग के पश्चात प्रारंभिक आवेदन पत्र के परिणाम मई के चौथे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे।
  •  इसके पश्चात उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा जून के माह में गठित की जाएगी ।
  • परीक्षा में उत्तीर्ण  उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जो की 15 से 17 जून के बीच में लिया जाएगा।
  •  यह साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा ।
  • इसके पश्चात यदि उम्मीदवार का चयन हो जाता है तो उम्मीदवार को जापान में शोध कार्य या मास्टर्स की डिग्री की पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा।

Japan Government Masters Doctoral Scholarship आवेदन प्रक्रिया

जापान सरकार द्वारा शुरू की गई इस मास्टर तथा डॉक्ट्रेट स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को एंबेसी ऑफ़ जापान इन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही छात्रों को Education का विकल्प दिखाई देगा।
  • एजुकेशन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों के सामने Study in Japan, Japanese Government Scholarship का विकल्प आ जाएगा।
  •  यहां क्लिक करने के पश्चात छात्रों के सामने Japanese Government Mext Scholarship 2025 Research Student का विकल्प आ जाएगा ।
  • छात्रों को इस mext विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही छात्रों को सामने एक नया पेज आ जाता है जहां छात्रों के सामने इस स्कॉलरशिप से संबंधित संपूर्ण विवरण आ जाएगा ।
  • छात्रों को संपूर्ण विवरण पढ़ने के पश्चात  Preliminary Application Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के पश्चात छात्रों को इस Japan MEXT Scholarship 2024 application form को डाउनलोड कर सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  •  सारा फॉर्म सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात छात्रों को इसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर दी गई ईमेल आईडी पर  भेजना होगा ।

याद रखने योग्य तथ्य

छात्रों की जानकारी के लिए बता दें  छात्रों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल में ही भेजना होगा जिसकी लिमिट 1MB तक ही होनी आवश्यक है ।छात्रों से किसी अन्य माध्यम से फॉर्म नहीं स्वीकार जाएंगे । छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि ईमेल के माध्यम से छात्र हैंड रिटर्न, स्कैन कॉपी, डॉक्युमेंट ,पीडीएफ, पावर पॉइंट ,गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स जैसे किसी अन्य माध्यम से फॉर्म को ना भेजें । इसके साथ ही छात्रों को यह भी ध्यान रखना होगा कि इस फार्म के साथ छात्रों को किसी अन्य दस्तावेज को भेजने की आवश्यकता नहीं है। सारे दस्तावेजों का सत्यापन छात्रों के स्क्रीनिंग राउंड के दौरान ही किया जाएगा।

निष्कर्ष: Japan MEXT Scholarship 2024

इस प्रकार वे सभी भारतीय छात्र जो जापान में जाकर मास्टर या डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं और साथ ही साथ स्कॉलरशिप की राशि के साथ जापानी वेतन प्राप्त करना चाहते हैं वह www.studying. japan.gov.jp इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

bhartiaxa

Leave a Comment