Paytm Fastag: 15 मार्च तक इस्तेमाल कर पाएंगे Paytm का Fastag, फास्टैग को ऐसे करें पोर्ट

Paytm Fastag: भारत में paytm की सर्विसेज बंद होने पर पेटीएम उपभोक्ताओं को सारी सर्विसेज स्विच करनी पड़ रही है । Paytm Payment Bankअब भारत में अपनी सेवा नहीं दे सकता ,जिसके चलते fastag प्रदाताओं की सूची से भी Paytm का नाम हटा दिया गया है । जानकारी के लिए बता दे भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में Paytm Fastag का परिचालन बंद करने की समय सीमा 15 मार्च 2024 तक आगे बढ़ा दी है। ऐसे में वे सभी उपयोगकर्ता जो पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं वह 15 मार्च 2024 तक fast tag के लिए नए प्रदाताओं पर शिफ्ट कर सकते हैं।

Paytm Fastag की परिचालन हुआ निरस्त

Paytm का RBI द्वारा परिचालन बंद करने की वजह से Paytm की सारी सर्विसेज अब भारत में वैध नहीं मानी जाएगी । ऐसे में fast tag की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी नागरिकों को अन्य प्रदाताओं के विकल्प तलाशने  होंगे । जैसा कि हम सब जानते हैं Paytm Fastag भारत में टोल भुगतान करने का एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है। National Highway authority द्वारा संचालित यह इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान का तरीका रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक का उपयोग कर ग्राहकों के अकाउंट से ऑटोमेटेकली टोल राशि काट लेता है जिससे ग्राहकों को टोल नको पर बार-बार रुकने की जरूरत नहीं पड़ती।

अब हाइवे पर टोल भरने के Paytm Fastag का उपयोग बन्द

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अंतर्गत हाईवे से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ी पर fast tag स्टीकर लगाना अनिवार्य कर दिया गया था, जिससे टोल नको पर जमने वाली भीड़ में काफी सुधार देखा गया । अब तक ग्राहकों के पास में पेटीएम संचालित फास्ट टैग  स्टिकर्स होते थे। ऐसे में ग्राहक पेटीएम खाते में पेमेंट डिपाजिट कर इस फास्ट टैग के भुगतान का उपयोग कर रहे थे । परंतु पेटीएम के बंद हो जाने की वजह से अब ग्राहकों को फास्ट टैग चलाने के लिए अन्य विकल्प ढूंढ़ने होंगे ।

Senior Citizen FD Rates 2024: सीनियर सिटीजंस की मौज ही मौज! मिलेगा 9.10% तक का इंटरेस्ट।

UP Police Constable Re-Exam 2024: क्या 20 और 21 जून? 6 महीने के भीतर होगा एग्जाम, जानें लेटेस्ट अपडेट

अन्य 32 बैंक बेच सकेंगे fastag

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने टोल संग्रहण शाखा के साथ मिलकर उपयोगकर्ताओं को इस परेशानी से मुक्त करने के लिए 32 अन्य अधिकृत बैंकों से फास्ट टैग खरीदने की सलाह दी है । अब पेटीएम paytm के अलावा अन्य 32 अधिकृत बैंक से ग्राहक fast tag खरीद सकते हैं।

बैंक की लिस्ट

देशभर में अब fast tag की सुविधा अन्य अधिकृत 32 बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक ,बैंक ऑफ़ बड़ोदा, एचडीएफसी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और यस बैंक शामिल है । इसके अलावा fast tag की सर्विसेज यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, त्रिचूर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक, साउथ इंडियन बैंक ,सरस्वत बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक ,कोटक महिंद्रा बैंक ,करूर वाईस्य बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, इंडसइंड बैंक ,इंडियन बैंक ,आईडीएफसी बैंक ,फिनो बैंक ,इक्विटेबल स्मॉल फाइनेंस बैंक ,कॉसमॉस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक ,बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ,एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, और एक्सिस बैंक के पास में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

KVS Class 1 Admission 2024-25 Link @ kvsonlineadmission.kvs.gov.in

SSC GD Cut Off 2024 State-wise, Minimum Passing Marks for Male & Female Candidates

Sachivalaya Sahayak Vacancy 2024: सचिवालय में 48801 पदों पर नई भर्ती, 10वीं उतीर्ण अभ्यर्थी ऐसे भरें फॉर्म

Paytm Fastag: 15 मार्च तक बढाई गई अंतिम तिथि

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 31 जनवरी से पहले ही एक सर्कुलर जारी कर दिया था जिसमें रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने पेटीएम अकाउंट के वॉलेट को इस्तेमाल करने से बंद करने की जानकारी दे दी थी।  Reserve Bank of India ने बताया था कि ग्राहकों से निवेदन है कि वह paytm के सारे वॉलेट खाली कर दें और पेटीएम में किसी प्रकार का कोई डिपॉजिट ना रखें और न ही टॉप अप करवाएं। वही फास्ट टैग और इससे जुड़े अन्य इंस्ट्रूमेंट 29 फरवरी के बाद अवैध घोषित कर दिए गए हैं। 

हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब paytm fastag पर मौजूद बैलेंस को 15 मार्च 2024 तक कंटिन्यू करने की परमिशन दे दी है और 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहकों से निवेदन किया है कि Paytm Fastag में किसी प्रकार का कोई डिपॉजिट ना करें और ना ही कोई टॉप अप करें और साथ ही साथ ग्राहकों से निवेदन है कि वह 15 मार्च 2024 से पहले fast tag के संचालन के लिए अन्य 32 अधिकृत बैंक के विकल्प तलाशें।

निष्कर्ष: Paytm Fastag

कुल मिलाकर भारत में paytm Bank की सुविधा बंद होने के पश्चात अब ग्राहकों को भी पेटीएम के उपयोग को बंद करना होगा और फास्ट टैग की सुविधा को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए ग्राहकों को अन्य अधिकृत बैंक से फास्टैग खरीदना होगा। इसके अलावा वे भी सभी ग्राहक जिनके Paytm Fastag अकाउंट में अभी भी कुछ बैलेंस बाकी है वह 15 मार्च 2024 तक इस बचे हुए बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं और  टोल नाको पर पेटीएम के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं । परंतु 15 मार्च 2024 के पश्चात पेटीएम की इस  सर्विसेज को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और ग्राहकों को fastag  की पेमेंट करने के लिए अन्य बैंकों से पेटीएम स्टिकर्स खरीदने पड़ेंगे।

bhartiaxa

Leave a Comment