Senior Citizen FD Rates 2024: सीनियर सिटीजंस की मौज ही मौज! मिलेगा 9.10% तक का इंटरेस्ट।

Senior Citizen FD Rates 2024: देशभर में वरिष्ठ नागरिकों को आत्म सम्मान से जीवन निर्वाह करने हेतु विभिन्न बैंक और NBFC भविष्य को लेकर सुरक्षा प्रदान करती है। जिसको लेकर उन्हें फिक्स डिपाजिट अकाउंट खोलने की योजना उपलब्ध कराई जाती है। देश भर की सरकारी और गैर सरकारी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स डिपाजिट अकाउंट खोलने पर अधिकतम ब्याज दर उपलब्ध कराती है जिससे वरिष्ठ नागरिक निवेश के दौरान मिलने वाली इस ब्याज दर से अपना जीवन यापन आत्म सम्मान से कर सकते हैं।

Senior Citizen FD Rates 2024

जानकारी के लिए बता दे वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई इस फिक्स्ड डिपाजिट योजना के अंतर्गत बैंकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसीज तुलनात्मक रूप से अधिक ब्याज दर उपलब्ध कराती है । आमतौर पर अन्य ब्याज दरों में उतनी वृद्धि नहीं देखने को मिलती जितनी ज्यादा वृद्धि सीनियर सिटीजंस के फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दर पर देखने को मिलती है। बैंक और एनबीएफसी वरिष्ठ नागरिकों के साथ से 10 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.50 प्रतिशत से लेकर 9.5% तक का ब्याज दर उपलब्ध कराती है।

Senior Citizen FD Rates 2024
Senior Citizen FD Rates 2024

20-30 BPS तक होती है हर तीन माह में बढ़ोतरी

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसी हर तीन माह में इन फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों को बढ़ाती है। सीनियर सिटीजंस के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाने के लिए 50 bps फार्मूले का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें बैंक और एनबीएफसी अपनी आर्थिक अवस्था को ध्यान में रखते हुए 20 से 30 पॉइंट प्रत्येक तिमाही में बढ़ा सकती है।

कई बार गैर सरकारी और छोटी बैंक ज्यादा निवेशक आकर्षित करने के लिए अधिक पॉइंट्स भी बढ़ती है जिससे कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई ब्याज दर और ज्यादा आकर्षित लगती है । सीनियर सिटीजन अपनी सुविधानुसार  ब्याज दर के आधार पर बैंक का चुनाव कर उन बैंकों में सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपाजिट योजना में निवेश कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको सीनियर सिटीजंस को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न ब्याज दर के बारे में विस्तृत रूप से  बताने वाले हैं ,इसके अलावा हम आपको सीनियर सिटीजंस को सीनियर सिटिजन फिक्स्ड डिपाजिट योजना में अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण तथ्य ध्यान में रखना चाहिए और इसमें निवेश किस प्रकार करना चाहिए इस बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले हैं।

वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपाजिट योजना में अलग-अलग बैंक , अलग-अलग दरों पर ब्याज उपलब्ध कराती हैं । यह ब्याज दरें बैंक RBI गाइडलाइंस फॉलो करने के पश्चात ही निर्धारित करती हैं।

Apply for Personal Loan Online: न सिबिल चाहिए, न क्रेडिट! यहां से मिलेगा 1.5 लाख का तुरंत 100% पर्सनल लोन

INDmoney Loan Without Cibil 2024: ओ भयंकर! बैंक नहीं देगा लोन तो भाई ये है इकलौता सहारा – 75000 का लोन वो भी बिना सिबिल के [Best Loan App]

हमने आपकी सुविधा के लिए यहां पर एक सूची तैयार की है जिसके माध्यम से आप विभिन्न बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई उच्चतम ब्याज दर और न्यूनतम ब्याज दर में तुलना करने के पश्चात अपने लिए बेहतर निवेश योजना तलाश कर सकते हैं।

BankFD RateTenure
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक9.102 years 1 day
Dbs बैंक8.00376 days to 540 day’s
Deutsche बैंक8.001 year to 1.5 year
Federal bank8.00500 days
376 days to 540 days7.85444 days
Kotak bank7.8023 months
Indian bank7.75400 days
State bank of India7.65399 days
Hdfc bank7.6535 months
State Bank of India7.502 yr to 3 yr

निम्नलिखित टेबल में हमने आपके लिए बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई विभिन्न अवधियों में ब्याज दरों की तुलना कर एक सूची उपलब्ध कराई है जिसके माध्यम से आप अपनी सुविधा अनुसार निवेश का टेन्योर निर्धारित कर निवेश शुरू कर सकते हैं।

Bank nameHighest slab1 year tenure3 year tenure
BoB7.757.357.75
BOI7.757.007.25
BOM7.507.006.75
Camera bank7.757.357.30
Central bank of india7.657.257.00
Indian bank7.756.606.75
Indian overseas bank7.697.307.00
PNB7.757.257.50
SBI7.606.907.25
UCO7.556.756.80
UBI7m757.257.00

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की वरिष्ठ नागरिक FD की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं होती हैं ।

यह विशेषताएं निम्नलिखित होती है

  •  वरिष्ठ नागरिक योजना में निवेश करने के लिए आपको न्यूनतम ₹100 की राशि से निवेश शुरू करना पड़ता है और इसकी अधिकतम कोई सीमा नहीं होती।
  • वरिष्ठ नागरिक योजना में आप 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की योजना में निवेश कर सकते हैं ।
  • वरिष्ठ नागरिक योजना में बैंक ब्याज के लिए विभिन्न भुगतान विकल्प उपलब्ध कराती है जिसमें निवेशक अपनी सुविधा अनुसार भुगतान के विकल्प अवधि चुन सकता है जिसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक भुगतान के विकल्प जोड़े जाते हैं।
  •  वरिष्ठ नागरिक fd योजना के अंतर्गत निवेशकों को कभी भी राशि जमा करने और निकालने की अनुमति दी जाती है ।
  • इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक योजना में जमा की गई राशि बीमा कवर के अंतर्गत सुरक्षित होती है जिसमें अधिकतम बीमा 5 लाख तक का कवर हो सकता है।

Bonus Gift to Employees: बजट से पहले कर्मचारियों को मिला गिफ्ट, महंगाई भत्ते में भी होगी बढ़ोतरी?

RRB ALP Exam Pattern and Syllabus 2024 – जल्दी देखें और हो जाएं आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी वरिष्ठ नागरिक जो वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपाजिट योजना में निवेश करना चाहते हैं वह पात्रता मानदंड जांचने के बाद और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई दरों को जांचने के पश्चात वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में निवेश प्रारंभ कर सकते हैं।

Bharti Axa

Leave a Comment