पोस्ट ऑफिस से हर महीने मिलेंगे 9250, होगा 5.5 लाख़ का प्रॉफिट, देखें डिटेल

Post Office Monthly income of 9250: वे सभी नागरिक जो पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस लेकर आ गई है एक ऐसा मंथली इनकम स्कीम प्लान MIS 2024 जिसके अंतर्गत नियमित मासिक आय प्राप्त करने वाले नागरिक निवेश शुरू कर सकते हैं। Post Office monthly income scheme के अंतर्गत खाता खोलने के बाद खाता धारक अपनी आय के अनुसार निवेश कर सकता है। इस अकाउंट में आवेदक एक निश्चित राशि से निवेश प्रारंभ कर सकता है । जानकारी के लिए बता दे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत आवेदक न्यूनतम ₹1500 निवेश कर सकता है। PO MIS योजना के अंतर्गत आवेदक को जोखिम रहित रिटर्न दिया जाता है जिस पर रिटर्न सरकार द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना वित्त मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत शुरू की गई है जो पूरी तरह से जोखिम रहित है और सुरक्षित योजना है।

Post Office Monthly income of 9250

निवेशकों की जानकारी के लिए बता दे पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम निवेश के अंतर्गत ग्राहक कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  •  जैसे कि हमने आपको बताया यह योजना पूरी तरह से जोखिम रहित है जिसमें बाजार का कोई जोखिम शामिल नहीं किया जाता ।
  • हालांकि रिटर्न इसमें निश्चित रूप से मिलता है । वहीं 5 साल की लॉकिंग अवधि के पश्चात खाता धारक को मैच्योरिटी के दौरान एक साथ रकम उपलब्ध कराई जाती है।
  •  इन्फ्लेशन के दौरान भी ग्राहक को इसमें मासिक ब्याज दिया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पैसा जमा करना ,निकलना और अन्य लेनदेन काफी आसान बनाई गई है।
  • यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है।
  •  जैसे कि यह योजना अच्छा रिटर्न उपलब्ध करा रही है जिसे वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना में फायदा निश्चित रूप से ही प्राप्त होगा।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत निवेश करने के पश्चात निवेशक का पैसा 100% सुरक्षित रहता है वही इस पर 100% गारंटी रिटर्न भी मिलता है

Post Office monthly income scheme में कौन-कौन खाता खुलवा सकता है?

  •  पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 18 साल की उम्र पार कर चुका हर भारतीय नागरिक आसानी से खाता खुलवा सकता है ।
  • इस खाते को खुलवाने के लिए नागरिक के पास मासिक रूप से आय के स्त्रोत होने चाहिए।
  •  पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत निवेदक सिंगल अकाउंट खुलवाने के साथ-साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकता है ।
  • इस खाते के अंतर्गत आवेदक मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का तथा दिव्यांग जनों का अकाउंट भी खुलवा सकता है ।
  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों का अकाउंट भी खोला जा सकता है।

MiS जमा राशि

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत निवेदक मिनिमम ₹1500 से निवेश शुरू कर सकता है और अधिकतम निवेश सीमा 9 लाख रुपए निर्धारित की गई है ।
  • मतलब आप इस अकाउंट में मंथली 1500 रुपए से 9 लाख तक की रकम जमा कर सकते है।
  • हालांकि आप इस अकाउंट में 9 लाख से अधिक की रकम जमा नहीं कर पाएंगे ।
  • और यदि आप जॉइंट अकाउंट खोल चुके हैं तो जॉइंट अकाउंट में 15लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते।

ब्याज दर

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत सालाना 7.4% का ब्याज दिया जाता है।
  •  1 जनवरी 2024 से इस ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है।
  • 2023 में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत 6.96 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा था ,जिसे वर्ष 2024 में बढ़ा दिया गया है।
  • कुल मिलाकर यदि आप योजना में अकाउंट खुलवा रहे हैं तो अब आपके अकॉउंट में मासिक रूप से 7.4% का ब्याज दिया जाएगा ।
  • इस अकाउंट में 5 साल तक ब्याज मिलता रहेगा और 5 साल के बाद जब आपके खाते की मैच्योरिटी हो जाती है तो आपको एकमुश्त पैसा वापस कर दिया जाता है।

मैच्योरिटी से खाता बन्द करवाने पर क्या मिलेगा

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत आप यदि खाता बंद करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो खोलने के समय से लेकर 1 साल तक यह खाता बंद नहीं किया जा सकता ।
  • 1 से 3 साल के बाद अगर आप खाता बंद करना चाहते हैं तो आपको केवल दो प्रतिशत कम ब्याज दिया जाएगा ,मतलब यदि 7.4% की बात करें तो आपको केवल 7.2% का ब्याज दिया जाएगा ।
  • अगर आप 4 से 5 साल के बीच खाता बंद करने की योजना बना रहे हैं तो आपका ब्याज में एक प्रतिशत की कटौती की जाएगी और 7.3% ब्याज दिया जाएगा ।
  • यदि किसी वजह से अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है और मृत्यु के बाद इस खाते को बंद किया जा सकता है और अकाउंट में जमा पूरा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा।

Post Office Monthly income of 9250 का ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा?

  •  अगर आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत हर महीने अर्थात 5 वर्ष के पूरे 60 महीने 9250 ब्याज प्राप्त करने के लिए आपको जॉइंट अकाउंट खुलवाते समय 15 लाख जमा करने होंगे।
  •  यदि आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत 15 लाख रुपए जमा कर देते हैं तो आपको लगातार 60 महीने तक हर महीने ₹9250 ब्याज प्राप्त होगा ।
  • और कुल 5.5लाख रुपए का प्रॉफिट होगा।

 कुल मिलाकर आज के इस महंगाई के दौर में यह स्कीम बहुत ही फायदेमंद स्कीम है । जो अन्य बैंक की तुलना में बेहतर ब्याज उपलब्ध करा रही है वह भी न्यूनतम जोखिम के साथ जिसमें मैच्योरिटी के पश्चात एकमुश्त रकम भी ग्राहकों को दी जाती है।

निष्कर्ष

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम MIS में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस निवेश स्कीम के बारे में बात कर सकते हैं और जल्द से जल्द निवेश प्रारंभ कर सकते हैं।\

OPS Scheme: इस राज्य में इन लिस्टेड कर्मियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ

RTE Admission 2024 New Guidelines: नर्सरी और पहली कक्षा के लिए बना रोड़ा यह नया नियम

PM Kisan 17th Kist Released Date: 17वीं किस्त के ₹4000 किसानों के अकाउंट में इस दिन आएंगे, कर लें यह जरूरी काम

$258/Day Checks Approved for April, Check the SSI and SSDI Programme Eligibility, Fact Check & Deposit Dates

College Board India Scholarship 2024: Up to 100% Scholarship at Leading Universities in India

Delhi University PG Admission 2024: Application Starts, Check out Fee, Apply, Merit List & Selection

$2000 Bank Gift on Opening a New Account: Check Eligibility and Claim Process

Bank of Baroda Mudra Loan Apply: बड़ोदा का नाम ही नहीं, जिगरा भी बड़ा, चाहे जो भी हो जरूरत- लोन पक्का मिलेगा फटाफट

7th Pay Commission HRA Revision: कर्मचारियों के HRA में होगा बड़ा रिवीजन, चेक डेट

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment