Post Office Scheme 2024: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, घर बैठे ₹5,55,000 तक की कमाई

Post Office Scheme 2024: भविष्य के लिए सभी व्यक्ति अपना पैसा save करके रखते हैं. लेकिन ऐसी बहुत सारी योजनाएं हैं जिनमें निवेश करने पर आपके savings में बढ़ोतरी हो जाती है। Indian Post office द्वारा भी अपने ग्राहकों को पैसे जमा करने का एक नया Post Office Scheme 2024 दिया जा रहा है जिसमें आपके द्वारा जमा किए गए राशि पर, पोस्ट ऑफिस हर महीने ब्याज देगा। यह ब्याज इतना होता है कि आप आसानी से ₹5,55,000 के अतिरिक्त कमा सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी Indian Post bank कि इस Post Office Scheme 2024 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीके को पूरा पढ़े जिससे आपको आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता, Post Office Scheme 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया Post office saving scheme 2024 की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाए।

Post Office Scheme 2024 दे रहा है ₹5,55,000 तक 

भारत में डाक विभाग की बहुत सारी शाखाएं हैं जो देश के लगभग हर कोने में फैली हुई है. भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों तक banking सुविधाएं पहुंचाने के लिए Indian Post Office Bank भी संचालित की जा रही है जिनके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है. केंद्र सरकार द्वारा Small Saving Scheme (बचत योजनाओं) को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि नागरिक हर महीने अपनी कमाई में से कुछ पैसा अपने भविष्य के लिए बचा सके. इसीलिए Indian Post Office Bank MIS (Monthly Income Scheme) योजना संचालित की जा रही है. जिसमें एक बार निवेश करने के बाद पोस्ट बैंक द्वारा हर महीने ब्याज की रकम दी जाती है, यह ब्याज अंत में इतना हो जाता है कि ₹5,55,000 से अधिक की आमदनी आप आराम से कर सकते हैं।

Apply SBI e-Mudra Loan 2024: अकाउंट में 50,000 का Instant Loan क्रेडिट, बिना डॉक्यूमेंट 100% सभी राज्यों में शुरू

Post Office TD Scheme 2024: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, मचा रही है हल्ला, दोगुना हो जाना आपका पैसा!

केवल ₹1000 का करना है निवेश 

कोई भी व्यक्ति जो Post Office MIS Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है, न्यूनतम ₹1000 निवेश करके अपना खाता शुरू कर सकता है. इसके बाद आप अपनी क्षमता के अनुसार ₹1000 के multiple में अपने निवेश में बढ़ोतरी कर सकते हैं. एक व्यक्ति अधिकतम ₹900000 का निवेश MIS Yojana के अंतर्गत कर सकता है. जबकि यदि आवेदक का Joint Account है तो ऐसी स्थिति में अधिकतम 15 Lakh रुपए का निवेश किया जा सकता है. इस प्रकार आपके द्वारा Post Office Scheme 2024 में किए गए निवेश के अनुसार आपको लाभ मिलेगा।

5 साल के लिए करना है निवेश 

पोस्ट बैंक द्वारा PO MIS Yojana के अंतर्गत अधिकतम 5 सालों के लिए निवेश किया जा सकता है. हालांकि आप आपातकाल स्थिति में अथवा किसी भी आवश्यकता के करण 1 साल के बाद भी इस Post Office Scheme 2024 का पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि यदि आप 1 साल से 3 साल के बीच यदि पैसा निकालते हैं तो आपको अपनी राशि का 2% जुर्माना बैंक में जमा करना होगा. जबकि तीन से 5 साल के बीच अपना पैसा निकालने पर केवल एक प्रतिशत जुर्माना ही कटेगा. यदि आप 5 साल का समय पूरा कर लेते हैं तो आपको बिना किसी जुर्माने के सारा पैसा ब्याज समेत वापस कर दिया जाएगा जिसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।

Post Office की इस स्‍कीम में 5 लाख के होंगे 10,51,175, मतलब होगा डबल से भी ज्‍यादा मुनाफा 

हर महीने इतना ब्याज मिलता है 

केंद्र सरकार द्वारा हर 3 महीने के अंतराल पर छोटी बचत योजनाओं () के लिए मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किए जाते हैं. यदि आप फिलहाल MIS योजना के अंतर्गत आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने 7.4% ब्याज मिलेगा. यह ब्याज आपके द्वारा जमा किए गए पैसे के अनुसार दिया जाएगा. हालांकि 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद आप ब्याज समिति अपना सारा पैसा निकाल सकते हैं. 

Post Office Scheme 2024: ऐसे मिलेंगे ₹5,55,000

अगर आपके पास भी अपनी बचत का अच्छा खासा पैसा है और mutual fund, trading तथा अन्य दूसरी निवेश योजनाओं की पूरी जानकारी न होने के कारण निवेश करने से घबरा रहे हैं, तो आप MIS Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यदि आपके पास एक जॉइंट अकाउंट है तो आप अधिकतम 1500000 रुपए का निवेश कर पाएंगे. इस निवेश पर आपको हर महीने 7.4% ब्याज मिलेगा. ऐसे में आपके पास हर महीने 9450 जमा होते रहेंगे. यदि इस निवेश को अगले 5 साल तक जारी रखा जाता है तो आपको लगभग 5,55,000 रुपए तक का लाभ बैंक द्वारा मिल जाएगा जिसे आप Post Office Scheme 2024 पूरी होने के बाद निकाल सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि आप दोबारा इस पैसे से और नया पैसा बनाना चाहते हैं, तो ₹15 लाख दोबारा अगले 5 साल के लिए जमा कर सकते हैं. ऐसा करके आप अपनी बचत को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं. 

bhartiaxa

Leave a Comment