PPF Interest Rate 2024: PPF Public Provident Fund यह वह जमा राशि होती है जिस पर सरकार हर 3 महीने में ब्याज दर चूकाती है । सरकार द्वारा इस फंड में निश्चित ब्याज दर से हर तिमाही ब्याज (PPF Interest Rate 2024) दिया जाता है। ऐसे में समय-समय पर सरकार इस ब्याज दर में भी बढ़ोतरी करती है। जानकारी के लिए बता दें PPF छोटी बचत और बड़ी बचत योजना दोनों के अंतर्गत गिनी जाती है जिसमें अन्य ट्रेडिशनल स्कीम की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है। वहीं लॉन्ग टर्म निवेश के लिए भी PPF को एक बेहतर ऑप्शन के रूप में गिना जाता है। वर्तमान में PPF के अंतर्गत निवेशकों को 7.01% तक का ब्याज दिया जा रहा है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि हर तिमाही में छोटी बचत योजना के इंटरेस्ट दरों में सरकार बदलाव करती है। वहीं जून के अंत में PPF की फिर से नई दरें तय की जाएगी। ऐसे में इस बार चुनावी परिणाम आने के पश्चात मोदी 3.0 सरकार से निवेशकों की उम्मीद बढ़ चुकी है और अब लोग सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार PPF की ब्याज दर को 7.1 से बढ़कर 12% कर दे।जानकारों का कहना है कि सरकार सत्ता में आने के बाद यह निर्णय भी ले सकती है जहां सरकार यह आदेश दे सकती है कि PPF की ब्याज दर (PPF Interest Rate 2024) को 7.01% से बढ़कर 12% किया जाए।
PPF Interest Rate 2024: पिछले 10 वर्षों में नही हुआ है कोई इज़ाफ़ा
हालांकि वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंतर्गत PPF Interest Rate 2024, 7.01% ही रहेगी लेकिन फिर भी हो सकता है कि इस ब्याज दर में कुछ हद तक बदलाव किया जाए । जानकारी के लिए बता दें PPF की ब्याज दर पिछले 8 सालों में 8% से गिरकर 7.01% पर पहुंच गई है । वर्ष 2017 की बात करें तो जनवरी से मार्च के बीच में PPF Interest Rate 2024, 8% था 2018 में PPF ब्याज दर को घटाकर 7.6% कर दिया गया था।
2018 में ही दिसंबर के माह में PPF Interest Rate 2024 को फिर से बढ़ाकर 8% किया गया था। इसके बाद फिर 2020 में इस दर को 7.1% जितना घटा दिया गया था और तब से अब तक लगातार PPF की ब्याज दर 7.01% के आसपास ही चल रही है। ऐसे में लंबे समय से PPF में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जिसको देखकर निवेशक लगातार मांग उठा रहे हैं कि PPF Interest Rate 2024 को अब महंगाई दर के आधार पर बढ़ा देना चाहिए जो की 12% के आसपास हो जानी जरूरी है।
आधार से चेक करें अपना PM KISAN 18th Beneficiary Status 2024 || जारी हुई PMKSNY 18th List 2024
निवेशक कर रहे हैं बेहतर ब्याज दर की मांग
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे वर्ष 1968 में जब PPF Yojana शुरू की गई थी तब इसकी ब्याज दर 4.8 प्रतिशत थी । धीरे-धीरे इसकी ब्याज दर को बढ़ाया गया और वर्ष 1986 से लेकर 1988 के आसपास PPF की ब्याज दर 12% पर पहुंच गई थी। परंतु लगातार बढ़ोतरी की जगह PPF में उसके बाद से गिरावट ही देखी गई जिसके बाद से निवेशक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि अब सरकार को PPF Interest Rate 2024 को बढ़ा देना चाहिए ।
पिछले 10 सालों में PPF में निवेश सीमा को भी एक लाख से बड़ा कर डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है । ऐसे में निवेशकों द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही है कि महंगाई दर के चलते निवेशकों को अधिक रिटर्न की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में बेहतर रिटर्न के लिए PPF एक बेहतर पॉलिसी साबित होती है जिसके अंतर्गत यदि इस PPF की ब्याज दर को बढ़ा दिया गया तो निवेशक इस पॉलिसी में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित होंगे और भविष्य में PPF में ज्यादा निवेश किया जाएगा।
PPF में निवेश के लाभ
लंबी अवधि के निवेश के लिए भी PPF एक बेहतर investment plan साबित होती है। PPF में चक्रवृद्धि ब्याज दर अर्थात कंपाउंडिंग ब्याज दर के आधार पर निवेशकों को पैसा चुकाया जाता है जिसमें मेच्योरिटी के बाद भी योगदान के साथ अथवा बिना योगदान के भी आप PPF को जारी रख सकते हैं ।
यदि आप अतिरिक्त योगदान किए बिना भी मैच्योरिटी के बाद PPF को आगे बढ़ना चाहते हैं तो निवेशकों को 5 वर्ष के लिए इस PPF को आगे बढ़ने का विकल्प उपलब्ध कराया जाता है जिसमें निवेशकों को कंपाउंडिंग ब्याज दर की वजह से अतिरिक्त रिटर्न के ऑप्शन मिलते हैं।
PM Kisan Nidhi 18th Installment 2024: Check Payment Date, Beneficiary List & Status, @pmkisan.gov.in
PPF Account का फायदा
यदि PPF में निवेश करने के बाद निवेशक कि यदि किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो PPF खाता नॉमिनी के अकाउंट पर ट्रांसफर हो जाता है और जमाकर्ता की मृत्यु के बाद में भी अकाउंट में ब्याज मिलना जारी रहता है । ऐसे में मृत्यु के बाद Form G का उपयोग कर नॉमिनी व्यक्ति के PPF Account को क्लेम कर सकता है। जिससे मृत्यु के बाद भी PPF Account का फायदा जमाकर्ता के परिवार वालों को मिलता रहता है ।
इसके अलावा PPF के माध्यम से नाबालिकों को भी पूरा फायदा उपलब्ध होता है जिसमें वयस्क और नाबालिक दोनों के खातों में डेढ़ लाख रुपए तक का अमाउंट प्रत्येक वर्ष जमा किया जा सकता है । ऐसे में यह बच्चों के लिए बेहतर निवेश योजना भी साबित हो सकती है इसके अलावा PPF का ब्याज पूरी तरह से कर मुक्त होता है जिसमें 80C के अंतर्गत कर छूट मिलती है।
निष्कर्ष: PPF Interest Rate 2024
कुल मिलाकर यदि PPF Interest Rate 2024 को सरकार बढ़ा देती है तो इसका निश्चित रूप से फायदा सरकार को भी देखने को मिलेगा और वही निवेशकों को भी अतिरिक्त रिटर्न मिलेगा। कुल मिलाकर छोटी बचत योजनाओं से लेकर एक लंबी अवधि वाली Saving Schemes के रूप में ppf investment बहुत ही महत्वपूर्ण निवेश योजना के रूप में निवेशकों के बीच लोकप्रिय है। जिसमें यदि ब्याज दर 12% कर दी जाएगी तो यह प्लान और भी ज्यादा आकर्षक हो जाएगा जो निश्चित रूप से निवेशकों को एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश योजना के रूप में उपलब्धि करवाया जा सकता है।