RPSC Programmer Admit Card 2024 : Check RPSC Exam Dates, Exam Pattern, @rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Programmer Admit Card 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग के अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए करीबन 216 पदों पर प्रोग्रामर नियुक्त करने की घोषणा की गई है। जानकारी के लिए बता दे राजस्थान के रोजगार समाचार पत्र में 25 जनवरी 2024 को इस नियुक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों पर निवेदन किया है, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RPSC Programmer Admit Card 2024 डाउनलोड कर पाएंगें।

आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) प्रोग्रामर परीक्षा 2024 रविवार, 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए विभाग द्वारा परीक्षा से कुछ समय पहले ही RPSC Programmer Admit Card 2024 जारी कर दिया जाएगा। आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट : https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Programmer Admit Card 2024

जिन उम्मीदवारों ने RPSC Programmer परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 27 अक्टूबर 2024 को होनी वाली परीक्षा के लिए RPSC Programmer Admit Card 2024 आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO Portal sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके परीक्षा से कुछ दिन पहले डाउनलोड कर सकते है। हमने RPSC Programmer Admit Card 2024 Download करने के लिए नीचे सीधा लिंक भी दिया है।

RPSC Programmer Admit Card 2024 : Overview

Conducting AuthorityRajasthan Public Service Commission
Post NameProgrammer
Total Vacancies216
Notification Release25 January 2024
Apply Online Starts01 February 2024
Last Date to apply01 March 2024
Exam date 27 October, 2024
RPSC Programmer Admit Card 2024 TBA
Official Websitehttp://rpsc.rajasthan.gov.in/

PNB Apprentice Recruitment 2024 Apply Online [30th June to 14th July 2024] Form fill to Selection Process

RTE Free Admission 2024-25: फ्री एडमिशन आवेदन [4th Phase], टॉप स्कूल में अपने बच्चे को फ्री में पढ़ाएं, इस तरह भरें फॉर्म

RPSC Programmer Admit Card 2024 Download

  • चरण 1: राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं .
  • चरण 2: आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर होमपेज दिखाई देगा।
  • चरण 3: “RPSC Programmer Admit Card 2024” लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • चरण 4: एक नया लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा।
  • चरण 5: अपनी उचित क्रेडेंशियल दर्ज करें, जिसमें आपकी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड शामिल होना चाहिए।
  • चरण 6: आवश्यक जानकारी पूरी करने के बाद, “सबमिट” बटन पर क्लि करें। आपकी स्क्रीन पर RPSC Programmer Admit Card 2024 प्रदर्शित होगा।
  • चरण 7: अपने एडमिट कार्ड को सेव या डाउनलोड करें।

RPSC Programmer Admit Card 2024 Details

RPSC Programmer Admit Card 2024 पर निम्नलिखित विवरण दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन विरणों को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि ये महत्वपूर्ण विवरण सही ढंग से मुद्रित हैं।

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • आवेदन संख्या
  • रोल नंबर
  • परीक्षा तिथि और समय
  • रिपोर्टिंग और समापन समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

RPSC Programmer Recruitment 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 216 प्रोग्रामर की भर्ती के लिए निकाली गई इस अधिसूचना के अंतर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बताया है कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकारे किये गए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी और वह सारे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते थे उन्हें पात्रता मानदंड तथा योग्यता जानने के पश्चात ही आवेदन पूरा करना था।

अतः  जाकारी के लिए बता दें आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क भी मांगा गया था,यदि किसी वजह से आवेदक का आवेदन स्वीकार नही किया जाता है तो आवेदक को भरा हुआ आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा , इसलिए उम्मीदवारों को दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गयी थी।

RPSC Programmer Recruitment 2024 Dates

RPSC प्रोगामर भर्ती के अंतर्गत महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई है :-

अधिसूचना जारी25 फरवरी 2024
आवेदन प्रारंभ1 फरवरी 2024
आवेदन अंतिम तिथि01 मार्च 2024
परिक्षा तिथी27 अक्टूबर, 2024

$3600 Child Tax Credit (CTC) Payment July 2024 Confirmed: Check out Eligibility, Payout Dates

UKSSSC Inter Level Answer Key 2024 Download PDF, Check Abkari Sipahi Solved Paper 2024

RPSC Programmer vacancy 2024

RPSC प्रोगामर व्यक्ति के बारे में राजस्थान लोक सेवा विभाग ने इन 216 पदों पर श्रेणवार नियुक्ति के बारे में इस प्रकार बताया है

वर्गपद
सामान्य76
अनुसूचित जाति40
अनुसूचित जनजाति36
अन्य पिछड़ा वर्ग33
अति पिछड़ा वर्ग10
Ews21

RPSC Programmer Recruitment 2024 Fees

RPSC प्रोगामर भर्ती 2024 के अंतर्गत आवेदन शुल्क इस प्रकार से निर्धारित किया गया है

  • सामान्य और ओबीसी के लिए ₹600
  •  ईडब्ल्यूएस के लिए ₹400
  • एससी एसटी के लिए ₹400
  • विकलांग के लिए ₹400

RPSC Programmer Vacancy 2024 Eligibility

RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए पात्रता मानंण्ड इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके अलावा विशेष वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
  • शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक में BE या Btech होना आवश्यक है।
  • आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक में m.tech या उससे समकक्ष डिग्री धारी भी हो सकता है।
  • इसके अलावा आवेदक को हिंदी देवनागरी लिपि टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है और आवेदक को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

AP TET 2024 Apply Online, Check Eligibility, Documents, Exam Date 5 to 20 Aug 2024 & Pattern

Food Checks Increase 2024 |July|: Check SNAP Payment Eligibility, Date & Food Stamp Fact Check

RPSC Programmer Exam pattern 2024

  • RPSC Programmer 2024 के अंतर्गत पेपर पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोक सेवा आयोग ने बताया है कि आरपीएससी प्रोगामर लिखित परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे पेपर 1 और पेपर 2.
  • पेपर 1 रीजनिंग टेस्ट और न्यूमेरिकल एनालिसिस ,जनरल नॉलेज, डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, डाटा कम्युनिकेशन और कंप्यूटर नेटवर्क पर आधारित होगा ।
  • वहीं पेपर 2 सिस्टम एनालिसिस डिजाइन ,प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा।
  •  प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा और दोनों पेपर के लिए 2 घंटे का समय आवेदक को उपलब्ध कराया जाएगा।

RPSC Programmer Salary

RPSC प्रोगामर भर्ती के लिए प्रोग्रामर को लोक सेवा आयोग के अनुरूप वेतन दिया जाएगा जिसके अंतर्गत आवेदक को 78800 से 2,92,000 का वेतन प्राप्त होगा।

Apply For RPSC Programmer Recruitment 2024

  • RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक को सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन को लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा ।
  • आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस प्रकार आवेदक RPSC प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो लोग राजस्थान लोक सेवा आयोग के अंतर्गत नियुक्त होना चाहते हैं और प्रोग्रामर के पद के लिए जिन्होंने आवेदन किया है वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RPSC Programmer Admit Card 2024 के में विस्तृत जानकारी पढ़ने के पश्चात डाउनलोड प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

FAQs : RPSC Programmer Admit Card 2024

RPSC Programmer Admit Card 2024 कब जारी किया जाएगा ?

RPSC Programmer Admit Card परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

RPSC Programmer Admit Card 2024 डाउनलोड करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

RPSC Programmer Exam 2024 date क्या है ?

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) प्रोग्रामर परीक्षा 2024 रविवार, 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।

Bharti Axa

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment