RRB ALP Vacancy 2024 Increased: 18799 + [Posts] असिस्टेंट लोको पायलट पदों की संख्या बढ़ाई गई, जुलाई में परीक्षा

RRB ALP Vacancy 2024 Increased: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा कुछ समय पहले ही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए RRB ALP Vacancy 2024 Notification निकाले गए थे । जानकारी के लिए बता दें नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किए गए थे । जनवरी में नोटिफिकेशन के आधार पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बताया था कि वर्ष 2024 के अंतर्गत कुल 5696 पदों पर Assistant Loco Pilot की नियुक्तियां की जाएगी। इसके लिए जनवरी से फरवरी के बीच में आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी । परंतु अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इन भर्तियों की संख्या को बढ़ा (RRB ALP Vacancy 2024 Increased) दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि Assistant Loco Pilot के कुल 18799 पदों पर वर्ष 2024 में RRB ALP Vacancy 2024 की जाएगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा एक आधिकारिक नोटिफिकेशन RRB ALP Recruitment Notification 2024 जारी किया गया है ,इसमें नोटिफिकेशन के अंतर्गत क्षेत्रीय रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग के मध्य नजर समीक्षा की गई है और स्टाफ की कमी के चलते 5696 व्यक्तियों की जगह पर 18799 पदों पर रिक्ति भरने की को मंजूरी मिल चुकी है।  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा इस नोटिफिकेशन को आधिकारिक रूप से भी जारी कर दिया गया है और कहा जा रहा है की आधिकारिक रूप से विवरण प्रकाशित होने के बाद मौजूदा उम्मीदवारों को Railway Recruitment Board के अंतर्गत अपनी आवेदनों को संशोधित करने का अवसर भी दिया जाएगा।

RRB ALP Vacancy 2024 : 18799 पदों पर होंगी भर्तियां

जैसा कि हमने आपको बताया रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत नियुक्तियों को लेकर संशोधन (RRB ALP Vacancy 2024 Increased) कर दिया गया है और अब 5696 की जगह 18799 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई है जिसके लिए जुलाई से अगस्त के माह में परीक्षा भी आयोजित की जाएगी ।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह परीक्षाएं कुल चार चरणों में गठित की जाएगी जिसमें तीन चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के होंगे और अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा । लेवल 2 के स्तर पर होने वाली इन भर्तियों अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट को 19900 तक का वेतन दिया जाएगा।

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 Selection Process

Railway Recruitment Board Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। हालांकि आवेदन प्राप्ति के पश्चात अब नियुक्तियों में संशोधन कर दिया गया है और नियुक्तियां की संख्या बढ़ा दी गई है। कहा जा रहा है कि ज्यादा संख्याओं के अंतर्गत होने वाली इस नियुक्ति की चयन प्रक्रिया तुलनात्मक रूप से आसान रखी जाएगी।

यह चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में गठित की जाती है जिसमें चरण पहले और चरण दूसरे में computer based test गठित किए जाते हैं। तीसरे चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर योग्यता परीक्षण किया जाता है और चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के पक्ष उम्मीदवार को पदों पर नियुक्ति किया जाता है।

$585 Increase For Social Security & SSDI Checks 2024: Know Eligibility & Payment Dates

$1,476 to $1,801 Payments For Social Security & SSDI: Deposit Dates Confirmed

$1,550/ $1,860/ $2,590 Direct Payments for Social Security & SSDI Seniors: Check Eligibility & Deposit Dates

IRS Tax Credit Schedule 2024: Check about the Amount and June to December Tax Credit Dates

Recruitment Board CBT 1 Exam Pattern

Recruitment board के अंतर्गत cbt 1 exam pattern में 75 अंकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से पेपर आयोजित किया जाता है। पेपर में 75 प्रश्न होते हैं जिन्हें आवेदक को 60 मिनट में पूरा करना होता है। इन इस प्रश्न पत्र में उम्मीदवार को  गणित, सामान्य बुद्धि ,तर्क, सामान्य विज्ञान ,करंट अफेयर और सामान्य जागरूकता के प्रश्न सम्मिलित किए जाते हैं।

Railway Recruitment Board cbt 2 exam pattern

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अंतर्गत cbt 2 exam pattern भी ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाता है। यह प्रश्न पत्र कुल 175 अंकों का होता है जिसे हल करने के लिए आवेदक को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।  इस प्रश्न पत्र में आवेदक से गणित ,सामान्य बुद्धि ,तर्क, सामान्य विज्ञान ,करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं।

RRB ALP Salary 2024

Railway Recruitment Board के अंतर्गत नियुक्त किए जाने वाले असिस्टेंट लोको पायलट को 7th Pay Commission के वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जाएगा। जिसमें शुरुआती वेतन 19900 से लेकर 35000 के बीच में हो सकता है। इसके अलावा इसमे उम्मीदवार को निम्नलिखित भत्ते भी उपलब्ध करवाए जाएंगे

  • हाउस रेंट अलाउंस
  •  DA
  •  ट्रांसपोर्टेशन भत्ता
  • परिवहन भत्ता
  • और नई पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन सुविधा

Anganwadi Vacancy 2024: बिना एग्जाम सीधी भर्ती, डायरेक्ट आवेदन करें, 10वीं पास सरकारी नौकरी

$1365 Double OAS Payment 2024: Check Eligibility & Payout Dates

IRS Amended Return 2024: Check IRS Refund Status and Procedure to File

निष्कर्ष: RRB ALP Vacancy 2024

इस प्रकार वर्ष 2024 के अंतर्गत रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा गठित की जाने वाली असिस्टेंट लोको पायलट की नियुक्तियों के लिए भर्तियों की संख्या (RRB ALP Vacancy 2024 Increased) बढ़कर अब 5 699 से 18799 कर दी गई है । उम्मीदवारों के लिए जल्द ही संशोधन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी तथा इस बारे में संपूर्ण विवरण आधिकारिक रूप से उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

कुल मिलाकर Railway Recruitment Board में स्टाफ की कमी को देखते हुए अब Assistant Loco Pilot के अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति का फैसला कर लिया है जिसके अंतर्गत पदों की संख्या बढ़ा (RRB ALP Vacancy 2024 Increased)दी गई है अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment