Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024: प्रत्येक छात्र को ₹12000 स्कॉलरशिप, जानें महत्वपूर्ण तिथियां, आज ही भरें फॉर्म

Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024: देश भर की सरकार तथा राज्य सरकारों के अलावा विभिन्न संगठन भी यह सुनिश्चित करते हैं कि जरूरतमंद छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सुविधा उपलब्धि कराई जा सके । सरकार के अलावा यह सारे निजी संगठन भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हैं और समय-समय पर विभिन्न प्रकार की Scholarship Schemes का संचालन करते हैं । इसी क्रम में टाटा स्टील और टाटा वर्कर यूनियन ने भी अपने आर्गेनाइजेशन में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चों के शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए संस्था की ओर से एक Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024 शुरू की है। इस Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024 के माध्यम से टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चों सालाना आर्थिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024, टाटा स्टील और टाटा वर्कर यूनियन द्वारा शुरू की गई है।  इस VG गोपाल स्कॉलरशिप के अंतर्गत संपूर्ण टाटा स्टील के जमशेदपुर संयंत्र स्थित कर्मचारी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए Scholarship Yojana में आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत केवल टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चों को ही योजना का लाभ दिया जाता है। वर्ष 2024 के अंतर्गत Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024 के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।

Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024: टाटा स्टील दे रही ₹12000 स्कॉलरशिप

जैसा कि हमने आपको बताया वह 2024 के अंतर्गत VG Gopal Scholarship Applications जारी हो चुकी है।  आवेदन करने के लिए आवेदक टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट  बिष्टुपुर एंपावरमेंट ब्यूरो के ऑफिस में 14 जून से 15 जुलाई के बीच में Tata Steel VG Gopal Scholarship Form 2024 कलेक्ट कर सकता है। वहीं Tata Steel VG Gopal Scholarship Online Form भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है । फॉर्म भरने के पश्चात आवेदक को इसी ऑफिस में आकर फार्म जमा करना होगा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

AICTE Post Doctoral Fellowship 2024: AICTE हर साल देगी फेलोेशिप – Seats: 200+ | 70,000 प्रतिमाह

Jan Dhan Khata 2024: सबको मिल रहे 10000 रूपए, 1 लाख 30 हजार का मुफ्त बीमा, आज ही खुलवाएं अकाउंट

Medhasoft Bihar Scholarship 2024: इस तरह पाएं 50 हजार की स्कॉलरशिप, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन, Direct Apply [Link]

SSC GD New Vacancy 2024: बम्पर भर्ती 75 हजार पद, योग्यता 10वीं 12वीं पास, जांचे नोटिफिकेशन डेट से लेकर एग्जाम डेट तक

Tata Steel VG Gopal Scholarship Scheme : लाभ राशि

  • पाठकों की जानकारी के लिए बता दें टाटा स्टील द्वारा शुरू की गई इस Tata Steel VG Gopal Scholarship Scheme के अंतर्गत इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रत्येक छात्र को ₹12000 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप के रुप में दिए जाते हैं।
  •  वहीं मेडिसिन ,कंप्यूटर साइंस ,बिजनेस मैनेजमेंट ,पर्सनल मैनेजमेंट ,होटल मैनेजमेंट ,अकाउंटेंसी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ₹9000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है।
  •  इसके अलावा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को 7200 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दीजिए दी जाती है।

VG Gopal Scholarship Tata Steel Scheme: मुख्य तथ्य

  • Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024 के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करीब 20 बच्चों का चयन किया जाता है ।
  • इन 20 बच्चों में से पांच लड़कियों का चुनाव निश्चित रूप से Scholarship के अंतर्गत किया जाता है ।
  • Tata VG Gopal Scholarship 2024 के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि मेधावी और मेहनती छात्रों को इस योजना का लाभ मिले और वह अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी आर्थिक कष्ट के जारी रख सके।

Tata Steel VG Gopal Scholarship Eligibility 2024

Tata Steel VG Gopal Scholarship Apply 2024 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु पात्रता मापदण्ड इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं

  • इस योजना के अंतर्गत केवल टाटा स्टील में काम करने वाले कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।
  •  योजना में वे सभी आवेदक आवेदन कर सकते हैं जिनके पिता की प्रतिमाह आय 78,310 से कम हो।
  •  इस योजना के अंतर्गत Tata Technical Institute के लिए भी Scholarship दी जाती है जिसमें 6th से 10th रैंक हासिल करने वाले छात्रों का ही चयन किया जाता है।
  •  इस Tata Steel VG Gopal Scholarship के अंतर्गत 5TH रैंक तक हासिल करने वाले छात्रों को मिलेनियम स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है।

JNVST 3rd Merit List 2024: बची हुई सीटों पर दाखिला, इस तरह देखें नयी लिस्ट

सरकार दे रही सभी बेटियों को 2,78,100 आज ही भरें फॉर्म

NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment 2024: आवेदन करें, लास्ट डेट 25 जून, Apply ऑनलाइन Link Active

NEET UG Hearing 8 July: NTA से मांगी गई जांच रिपोर्ट, छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी

Tata Steel VG Gopal Scholarship Important Dates 2024

  • Tata Steel Scholarship 2024 के अंतर्गत वर्ष 2024 के नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण तिथियों कि यदि बात करें तो Tata Steel VG Gopal Scholarship Application Form 14 जून से 15 जुलाई के बीच ऑफिस में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ।
  • वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

Tata Steel VG Scholarship Application Process 2024

Tata Steel VG Scholarship Apply Online 2024 करने के लिए निम्नलिखित चरण प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं

  • आवेदक छात्र को सबसे पहले इस योजना के संपूर्ण जानकारी हासिल करनी होगी और पात्रता मापदण्ड जाँचने होंगे ।
  • इसके पश्चात आवेदक को टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर ऑफिस से इस फॉर्म को प्राप्त करना होगा ।
  • फॉर्म प्राप्ति के पश्चात आवेदक को इस Tata Steel VG Scholarship Form 2024 को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ  30 जुलाई 2024 से पहले जमा करने होंगे ।

आवेदक को यह फॉर्म टाटा स्टील के जनरल ऑफिस बिल्डिंग के सीनियर मैनेजमेंट कार्यालय में 30 जुलाई 2024 को 9:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच में जमा करना होगा।

निष्कर्ष: Tata Steel VG Gopal Scholarship 2024 Apply

इस प्रकार वे सभी छात्र जिनके अभिभावक टाटा स्टील में कार्यरत है और छात्र अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं वह Tata Steel VG Gopal Scholarship Scheme 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपना उच्च शिक्षण निवड रूप से पूरा कर सकते हैं।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment