RRB Technician Exam 2024: Check CBT 1 & 2 Exam Dates & Pattern, Admit Card LINK, @indianrailways.gov.in

RRB Technician Exam 2024 : Railway Recruitment Board RRB द्वारा हाल ही में तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए RRB Technician Notification 2024 जारी किया गया था। Railway Recruitment Board ने अपने अधिकारी वेबसाइट पर 12 फरवरी 2024 को यह RRB Technician Notification 2024 जारी किया था, जिसमें यह बताया गया था कि Railway Recruitment Board द्वारा तकनीकी पदों पर भर्तियों के लिए RRB Technician Exam 2024 जल्द ही आयोजित किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा 9144 तकनीशियन पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और तकनीशियन ग्रेड 3 एच के पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है, चयन RRB Technician Exam 2024, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जैसा कि अधिसूचना पीडीएफ में बताया गया है, RRB Technician Exam 2024 अक्टूबर/नवंबर में होनी निर्धारित है। सटीक RRB Technician Exam 2024 तिथि https:// Indianrailways.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। RRB Technician Exam 2024 Dates से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार इस पेज को बुकमार्क कर सकते हैं।

RRB Technician Exam 2024

जैसा कि हमने आको बताया कि Railway Recruitment Board (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी पदों पर नियुक्तियों के लिए RRB Technician Notification 2024 जारी किया था। इसमें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आवेदन तिथि तथा पात्रता मानदंड के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई थी। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा अब जल्द ही RRB Technician Exam 2024 की सटीक तिथि जारी की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि RRB Technician Exam 2024 अक्टूबर-नवंबर में गठित की जा सकती है।

RRB Technician Exam 2024 : Highlights

विवरण जानकारी
संस्थाRailway Recruitment Board (RRB)
पद का नामTechnician
रिक्तियां9144
आवेदन का प्रकारOnline
RRB Technician Notification 2024 12th February, 2024
RRB Technician Application Form 20249th March, 2024 to 8th April, 2024
RRB Technician Exam 2024 Dates October/November, 2024
चयन प्रक्रियाCBT-Stage I,
CBT-Stage II,
Document Verification,
Medical
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://indianrailways.gov.in/

RRB Technician Recruitment 2024 Exam Date

RRB Technician Notification 2024 में RRB Technician Exam 2024 Date की अधिकारी घोषणा नहीं की है, परंतु यह RRB Technician Exam 2024 दो चरणों में ली जाएगी जिसमें चरण एक की परीक्षा जुलाई से अगस्त के बीच में और चरण 2 की परीक्षा नवंबर के आसपास गठित की जाएगी।

RRB Technician Recruitment 2024 Eligibility

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने तकनीकी पदों पर भर्ती (RRB Technician Notification for technical posts) के लिए RRB Technician Recruitment 2024 Eligibility इस प्रकार निर्धारित किए हैं :-

  • RRB Technician Recruitment 2024 पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार 18 से 36 वर्ष के बीच का होना चाहिए।
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के पास में आईटीआई ट्रेड प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • आवेदक किसी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री धारी भी हो सकता है।

RRB Technician Vacancy 2024 Application Fees

रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड तकनीकी पद पर आवेदन करने के लिए RRB Technician Vacancy 2024 Application Fees इस प्रकार से निर्धारित किया गया था :-

  • सामान्य वर्ग : 500 रुपये।
  • अनुसूचित जाति ,जनजाति ,आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया था।
  • जानकारी के लिए बता दें कि शुल्क का भुगतान उम्मीवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना था।

SSC GD Exam 2024 Shift & Timing: 20 से शुरू है SSC GD परीक्षाएं, 47, 45,501 अभियार्थी देंगे इस बार परीक्षा, देख लें एग्जाम टाइमिंग

FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024: FCI में निकली बम्पर भर्ती, 4233+ पद, इस तरह भरना है फॉर्म

SBI SCO Recruitment 2024: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन शुरू, 78 हजार तक सैलरी, जानिए योग्यता सहित अन्य डिटेल्स।

SSC CPO 2024 Notification (Out): Check Now Eligibility to Selection Process; Exam Date (May)

Apply for RRB Technician Recruitment 2024

Railway Recruitment Board Technician Posts 2024 पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को Railway Recruitment Board Official Website : https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को Railway Recruitment Board Technician Post Recruitment 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को दिशा निर्देशों का पीडीएफ डाउनलोड कर उसे सावधानीपूर्वक पढ़ना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को Apply Online for RRB Technician Recruitment 2024 के बटन पर क्लिक करना होगा और RRB Technician 2024 Application Form सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और भुगतान शुल्क भरना होगा तथा सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

RRB Technician Vacancy 2024 Exam Pattern

RRB Technician Recruitment 2024 परीक्षा के दो चरण हैं- सीबीटी 1 और 2। सीबीटी 1 में एक पेपर होगा और सीबीटी 2 में दो पेपर होंगे।

RRB Technician CBT Stage I Exam Pattern 2024

Name of SectionNumber of QuestionsDurationMarking Scheme
Mathematics7560 minsNo marks deducted for unanswered questions. 1/3 marks deducted for incorrect answers.
General Intelligence & Reasoning
General Science
General Awareness of Current Affairs

RRB Technician CBT Stage II Exam Pattern 2024

Name of SectionNumber of QuestionsDurationMarking Scheme
Mathematics10090 minsNo negative markings for unanswered questions. 1/3 marks deducted for incorrect answers.
General Intelligence & Reasoning
General Science
General Awareness of Current Affairs

RRB Technician Admit Card 2024

उम्मीदवारों को “RRB Technician Admit Card 2024” डाउनलोड करने के लिए चरणों का ध्यानपूर्वक पालन करना होगा, यदि आप गलत विवरण भरते हैं, तो आपको एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा।

इसलिए, RRB Technician Admit Card 2024 प्राप्त करने के लिए सही विवरण भरना आवश्यक है। RRB Technician Admit Card 2024 Download करने के चरण नीचे दिए गए हैं :-

  • उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी Indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
RRB Technician Exam 2024
  • “जोनल रेलवे” टैब पर जाएं और संबंधित साइट पर क्लिक करके अपना क्षेत्र चुनें।
  • ज़ोन का चयन करने के बाद, “RRB Technician Admit Card 2024” लिंक ढूंढें।
  • लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद कुछ सेकंड रुकें, एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए एडमिट कार्ड की कम से कम दो प्रतियां ले जाएं।

RRB Technician Vacancy Selection Process 2024

RRB Technician Selection Process 2024 इस प्रकार से निर्धारित किया गया है :-

  • उम्मीदवारों के चन हेतु दो चरणों में लिखित परीक्षा गठित की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • तत्पश्चात दस्तावेज सत्यापन और  चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

RRB Technician Post Pay Scale

 RRB द्वारा RRB Technician Post Pay Scale इस प्रकार से दिया जाएगा :-

  • टेक्निशियन ग्रेड वर्क सिग्नके लिए पे लेवल 5 के अंतर्गत 29200 का वेतन दिया जाएगा।
  • वही टेक्निशियन ग्रेड 3 में पे लेवल 2 के अंतर्गत 19900 का वेतन दिया जाएगा।

निष्कर्ष :

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Railway Recruitment Board के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के लिए RRB Technician Recruitment 2024 के लिए आवेदन किया था, वे जल्द ही RRB Technician Exam 2024 में शामिल हो पाएंगें। हालाकिं अभी इसकी सटीक तिथि जारी नहीं की गयी है, परन्तु आशा है की RRB Technician Exam 2024 Dates की पूरी जानकारी जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार से निवेदन है कि वे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर विज़िट करें और उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।

FAQ’s : RRB Technician Exam 2024

RRB Technician Notification 2024 कब जारी किया गया था ?

RRB Technician Notification 2024 12 फरवरी, 2024 को जारी किया गया था।

RRB Technician Exam 2024 Dates कब जारी की जाएंगी ?

RRB Technician परीक्षा की तिथियां जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

RRB Technician Vacancy 2024 के अंतर्गत कितनी रिक्तियां जारी की गयी हैं ?

RRB Technician Vacancy 2024 के अंतर्गत कुल 9144 रिक्तियां जारी की गयी हैं।

RRB Technician Admit Card 2024 कब जारी किया जाएगा ?

RRB Technician Admit Card 2024 परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

BHARTI-AXAGI

Leave a Comment