Aadhar Card Update, डीमैट नामांकन और आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ी, चेक करें

Aadhar Card Update: जैसा कि हम सब जानते हैं Aadhar Card Update,  डिमैट अकाउंट के नॉमिनी और इनकम टैक्स रिटर्न(ITR) की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई थी ,परंतु अब नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इन तीनों डेडलाइंस को आगे बढ़ा दिया गया है।

14 मार्च तक करें निशुल्क Aadhar Card Update

जानकारी के लिए बता दे Aadhar Card Update (फ्री में) करने की अंतिम तिथि को अब मार्च 2024 कर दिया गया है । इसके पहले यह डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी वह सभी नागरिक जिन का आधार कार्ड 10 साल पुराना है वह अब बिना किसी शुल्क के अपने Aadhar Portal को फ्री में अपडेट कर सकते हैं।

Aadhar Card Update करने हेतु नागरिक my adhar आधार पोर्टल के माध्यम से आधार की जानकारी अपडेट कर सकता है ।अथवा वह नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जाकर भी आधार कार्ड का को अपडेट करवा सकता है। uidai ने हाल ही में एक मेमोरेंडम जारी करते हुए जानकारी दी थी कि Aadhar Card Update करना बेहद आवश्यक है और इसकी जरूर को देखते हुए देश भर में इसके डेडलाइन को 14 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।अब आवेदक आधार कार्ड में निशुल्क अपडेट करवा सकता है।

यदि आपने भी अब तक अपने Aadhar Card Update नहीं करवाया है तो आप भी जल्द से जल्द आधार कार्ड में नए बदलाव करवा सकते हैं। क्योंकि बायोमेट्रिक अपडेशन और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करवाना आधार कार्ड  को सुगमता से इस्तेमाल करने के लिए बेहद जरूरी है । आधार कार्ड हमारे देश में एक प्रमुख पहचान प्रमाण पत्र की तरह इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में यदि आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो सरकारी और गैर सरकारी कामों में आपको असुविधा हो सकती है। इसीलिए वे सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड अपडेट नहीं है वह 14 मार्च 2024 तक अपने आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं।

Sebi ने बढाई mutual fund and demat की nomination तिथि

30 जून तक दर्ज करें नॉमिनेशन

इसी के साथ sebi ने भी अब डिमैट अकाउंट के लिए नॉमिनी की प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा को 30 जून 2024 तक बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दें बाजार नियामक sebi नहीं म्युचुअल फंड और demat खातों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की थी ,परंतु अब तक कई खाता धारकों ने म्युचुअल फंड और डीमैट खातों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है जिसकी जरूरत को देखते हुए sebi ने अब इसकी अंतिम तिथि जून 2024 कर दी है।

Sebi द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर में बताया गया था कि निवेशकों को म्युचुअल फंड और डीमैट खातों में एक नामांकित व्यक्ति चुना अनिवार्य है। और यह काम समय सीमा से पूर्व कर लेना था। परंतु बाजार सहभागियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर अब इसकी अंतिम तिथि को 30 जून 2024 कर दिया गया है। वे सभी खाताधारक जिनका खाता म्युचुअल फंड या डिमैट अकाउंट में है उन सभी के लिए जरूरी है कि वह जल्द से जल्द म्युचुअल फंड यूनिट और डीमैट खातों में नॉमिनी का नामांकन कर दें।

 खाताधारक नॉमिनी का नामांकन ईमेल और sms  के माध्यम से कर सकते हैं । इसके अलावा डीमैट और म्युचुअल फंड के फोलियो में नामांकन करने हेतु खाताधारक आधिकारिक वेबसाइट से भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Railway Recruitment 2024 Registration Open 10th Pass Govt Job, Last Date 14th Jan

Tata से मिलेगी 1 लाख की स्कॉलरशिप, जानें पात्रता, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन पत्र, चयन और संपर्क विवरण

Itr file करने की तिथि भी बढ़ी आगे

31 जुलाई तक भरे विलंबित रिटर्न

इसी के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के विलंबित रिटर्न को भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई थी ,परंतु अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब आप 31 जुलाई 2024 तक Itr file कर सकते हैं।

आगामी वर्ष में अगर आप रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो आप वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक साल 2023 24 की अर्जित आय के लिए रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

वही साल 2022-23 के विलंबित रिटर्न को दाखिल करने की अंतिम तिथि को भी अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब आप 31 जुलाई 2024 तक अपने वित्तीय वर्ष 2023-24 के विलंबित रिटर्न को फाइल कर सकते हैं । वहीं 2024-25 के आगामी टैक्स सीजन के लिए आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।

GST/HST Credit Payment Dates in Canada 2024

Railway के साथ मात्र ₹4000 लगाकर करें ₹80000 महीना कमाई

निष्कर्ष

इस प्रकार देश भर में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए आधार कार्ड अपडेट ,डीमैट और म्युचुअल फंड अकाउंट में नॉमिनेशन और वही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है ।

इस अतः नागरिकों से निवेदन है की सुविधा के लिए बढ़ाई गई इस डेडलाइन का निश्चित रूप से फायदा उठाएं और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करवा ले अथवा यदि वे डिमैट अकाउंट और म्युचुअल फंड अकाउंट खाताधारक है तो जल्द से जल्द नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी कर ले और यदि आपने अब तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 जुलाई 2024 तक विलंबित रिटर्न की प्रक्रिया पूरी कर ले।

bhartiaxa

Leave a Comment