Army Agniveer Rally 2024 Schedule: Check State-Wise Physical Test Schedule Pdf, @joinindianarmy.nic.in

Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024: भारतीय सेना ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अग्नि वीर की भर्ती Agniveer Bharti 2024 के लिए एक आधिकारिक Agniveer Bharti 2024 Notification जारी किया था। भारतीय सेना ने Agniveer Bharti 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए उन्होंने बताया था कि भारतीय सेना द्वारा अग्निवीरों की भर्तियां (Agniveer Bharti 2024) की जाएगी जिसके अंतर्गत इन अग्नि वीरों को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो भारतीय सेना से जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं उन्हें Agniveer Bharti 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन (Agniveer Bharti 2024 Apply Online) करना था।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे भारतीय सेना ने हाल ही 09 फरवरी 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Agniveer Bharti 2024 के लिए Agniveer Bharti 2024 Notification जारी किया था, जिसमें भारतीय सेना ने बताया है कि लगभग 25000 पदों पर यह नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से आरंभ हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी। इसकी परीक्षा 22 April 2024 to 3 May 2024 के बीच आयोजित की गयी थी और इसका परिणाम 28th May 2024 को घोषित किया गया था। अब जल्द ही फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसकी जानकारी हम आपको आज के इस लेख “Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024” में देने जा रहे हैं।

Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024

Agniveer Bharti 2024 का लक्ष्य भारतीय सशस्त्र बलों के लिए 17.5 से 21 वर्ष की आयु के पुरुषों और महिलाओं को भर्ती करना है। यह लेख Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है: पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शारीरिक आवश्यकताएं, और भारतीय सेना अग्निवीर चयन प्रक्रिया।

Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024 डाउनलोड लिंक भारतीय सेना ने भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024 की भर्ती रैली अनुसूची घोषित कर दी है। सेना अग्निवीर भर्ती शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन 2024 का क्षेत्रवार कार्यक्रम 30 मई 2024 को घोषित किया गया था। अग्निवीर का पीईटी, पीएसटी और डीवी का पूरा कार्यक्रम इस पोस्ट में दिया गया है।

Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024: Key Highlights

Name of SchemeAgneepath Yojna
Launched byCentral Government
Name of PostArmy Agniveer Rally 2024 Schedule 2024
Agniveer Vacancy 202425000
Service Duration4 years
Mode of ApplicationOnline
Agniveer Bharti form filing starting date 13 फरवरी, 2024
Agniveer Bharti form filing last date22 मार्च, 2024
Training Duration10 weeks to 6 months
Selection ProcessCommon Entrance Test, Physical Test, and Medical.
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/

Ladli Behna Awas Yojana 2024: Check Application form, Eligibility, New List Pdf Download, @cmladlibahna.mp.gov.in

Indian Army Agniveer Physical Details 2024

भारतीय सेना ने अग्नि वीर पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक विवरण इस प्रकार निर्धारित किया है :-

  • अग्नि वीर जीडी पर नियुक्ति के लिए ऊंचाई 170 सेमी और छाती 77 सेमी + 5 सेमी
  • अग्नि वीर क्लर्क या स्टोर की पर के लिए ऊंचाई 162 सेंटीमीटर छाती 77 सेमी प+ 5 सेंटीमीटर
  • ट्रेड्समैन ऊंचाई 170 सेंटीमीटर छाती 77 सेंटीमीटर तक+ 5 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।+
  • इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को फिजिकल फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा जिसमें उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की दौड़ + 9 फीट की खाई पर करना, जिक जैक संतुलन बनाना इत्यादि PET उत्तीर्ण करने होंगे।
Post Height Test
Agniveer GD170 CM77cm + 5cm Expansion
Agniveer (Clirk /Store Keeper/Technical)162 CM77cm + 5cm Expansion
Tradesman (10th/8th Pass)170 CM77cm + 5cm Expansion

Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024

1.6 km RunBeam (Pull Ups)9 fit DitchZig Zag Balance
GroupTimesMarksPull UpsMarksNeed to QualityNeed to Quality
Group -IUp till 5 min 30 sec601040
Group – II5 min 31 sec to 5 min 45 sec48933
827
721
616

Indian Army Agniveer Eligibility 2024

 भारतीय सेना अग्निवीर भृतिबके लिए Indian Army Agniveer Eligibility 2024 इस प्रकार निर्धारित की गयी थी :-

  • आवेदन करने वाला आवेदक 17.5 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए।
  • विशेष वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  •  इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है ।
  • अग्नि वीर जीडी के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अग्नि वीर तकनीकी के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान/ रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण  होना चाहिए ।
  • अग्नि वीर तकनीकी गोला बारूद परीक्षिण के पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण्य और आईटीआई ट्रेड में प्रशिक्षित होना चाहिए।
  •  अग्नि वीर क्लर्क के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण  होना चाहिए और उम्मीदवार को टाइपिंग कौशल का ज्ञान होना चाहिए ।
  • अग्नि भी स्टोर कीपर के अंतर्गत उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण  होना आवश्यक है।
  • तथा अग्नि भी ट्रेसमेट के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शाला से आठवीं तथा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण्य होना आवश्यक है।

Agniveer Bharti Application Fee 2024

  •  भारतीय सेना के अंतर्गत अग्निवीर की नियुक्ति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया था।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार गया था।

How to Apply for Agniveer Bharti 2024 ?

भारतीय सेना द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति में आवेदन करने के लिए अग्नि वीरों को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे :-

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होगा।
Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार को Indian Army Agniveer Notification 2024 Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना होगा और पात्रता मानदंड जांचने होंगे।
  • तत्पश्चात उम्मीदवार को  Indian Army Agniveer Bharti Apply 2024 के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अप्लाई के बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को सारी जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान कना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Railway TTE Recruitment 2024: Notification, Eligibility, Apply Online @rrcb.gov.in

PM Vishwakarma Yojana E-KYC 2024: तीन चरणों में होगा वेरिफिकेशन, ऐसे भरें ऑनलाइन KYC Form

Indian Army Agniveer Bharti 2024 Post

Indian Army Agniveer Bharti 2024 के अंतर्गत पोस्ट इस प्रकार हैं :-

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) सभी शस्त्र
  • अग्निवीर (तकनीकी) (सभी हथियार)
  • अग्निवीर (तकनीकी) (विमानन एवं गोला बारूद परीक्षक) (सभी हथियार)
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (तकनीकी) (सभी शस्त्र)
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) (सभी हथियार)
  • धार्मिक गुरु आदि।

Agniveer Exam Pattern 2024

भारतीय सेना में अग्नि वीर नियुक्ति के लिए परीक्षा पैटर्न (Agniveer Exam Pattern 2024 ) इस प्रकार निर्धारित किया गया है :-

  • ऑनलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल । थे
  • आवेदक की श्रेणी के आधार पर प्रश्नों की संख्या और समय अवधि अलग-अलग हुई। या तो एक घंटे में 50 प्रश्न या दो घंटे में 100 प्रश्नों का उत्तर देना था।
  • एक नकारात्मक अंकन प्रणाली होगी जहां प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे गए।
  • बिना प्रयास वाले प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिला था।
  • प्रत्येक सही प्रतिक्रिया को पूर्ण अंक प्राप्त हुआ।
  • उम्मीदवारों का मूल्यांकन करते समय सभी प्रयास किए गए प्रश्नों – जिनमें समीक्षा के लिए चिह्नित किए गए प्रश्न भी शामिल हैं – को ध्यान में रखा गया था।
  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अंतर्गत उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान ,गणित और तार्किक विषय में प्रश्न हल करने थे।
  • भारतीय सेवा अग्निवीर तकनीकी के पद के लिए उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान ,गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के कुल 200 अंक के प्रश्न को हल करना था।
  • लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान ,सामान्य विज्ञान ,गणित, कंप्यूटर विज्ञान और सामान्य अंग्रेजी के कुल 200 अंकों के प्रश्न को हल करना था।

Indian Army Agniveer 2024 Selection Process

उम्मीदवारों को तीन चरणों के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण में उपस्थित होना होगा।

  • चरण 1 : नामांकित केंद्रों पर सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE)।
  • चरण 2 : रैली स्थल पर एआरओ द्वारा भर्ती रैली।
  • अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा, जिसमें परीक्षण के दौरान अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) वांछनीय है।

निष्कर्ष :

इस तरह वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने भारतीय सेना द्वारा निकाली Agniveer Bharti 2024 के लिए आवेदन किया था वे Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार से निवेदन है कि वे भारतीय सेना के अग्नि वीर नियुक्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।

FAQ’s : Army Agniveer Rally 2024 Schedule 2024

भारतीय सेना द्वारा भारतीय Agniveer Bharti Notification 2024 कब जारी किया गया था ?

भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती अधिसूचना 09 फरवरी, 2024 को जारी की गई थी।

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के तहत कौन से प्रमुख पद उपलब्ध हैं ?

पदों में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) शामिल हैं, जिनके लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer Bharti Exam 2024 कब आयोजित किया गया था ?

भारतीय सेना की अग्निवीर परीक्षा 22 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित की गई थी।

Indian Army Agniveer Result 2024 कब घोषित किया गया था ?

28 मई को अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2024 का परिणाम जारी किया गया था।

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment