Aspire Scholarship 2024: स्कॉलरशिप INR 80,000 प्रति वर्ष, पात्रता, फॉर्म व आवेदन प्रक्रिया

Aspire Scholarship 2024: एस्पायर इंस्टिट्यूट aspire institute एक स्वतंत्र नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन है जो Harvard University में Mittal South Asian Institute के साथ मिलकर स्थापित किया गया था । इस संगठन के माध्यम से अब तक कई सारे युवाओं को उनकी मंजिल हासिल करने में मदद की जा चुकी है। हॉवर्ड बिजनेस स्कूल के दो प्रोफेसर डॉक्टर तरुण खन्ना और डॉक्टर करीम लखानी ने मिलकर इस Aspire Institute को स्थापित किया था  जिसका मुख्य लक्ष्य था छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार भविष्य के लिए तैयार करना ।

हाल ही में Aspire Institute ने 14 दिन का एक Fellowship Based Online Leadership ProgramAspire Scholarship 2024 शुरू किया है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। वे सभी इच्छुक और योग्य छात्र जो इस इंस्टीट्यूट के साथ जुड़कर इस 14 सप्ताह के Free Online Leadership Program में भाग लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द पात्रता मापदंड तथा अन्य जानकारियां पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Aspire Scholarship 2024: स्कॉलरशिप INR 80,000 प्रति वर्ष, इस तरह भरें फॉर्म

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे aspire इंस्टीट्यूट ने हाल ही में 14 सप्ताह का ऑनलाइन लीडरशिप प्रोग्राम Aspire Scholarship 2024 शुरू किया है। इस Aspire Scholarship Program 2024 के माध्यम से छात्रों को उनकी क्षमता जानने में मदद की जाएगी और उन्हें एक professional career के लिए तैयार किया जाएगा ।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को इंटरनेशनल लेवल के इंटरएक्टिव मास्टर क्लास, ग्रुप डिस्कशन ,काउंसलिंग और साथ ही साथ आर्थिक वित्तीय पुरस्कार भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे छात्रा भविष्य में एक बेहतर कैरियर चुनकर आगे बढ़ सके।

Quick Loan Apply 2024: यहां हैं तुरंत लोन, जानें कैसे पाएं तुरंत 30,000 रुपये? सिर्फ वही देखें जिन्हे सच में लोन चाहिए

CRA Benefits Payment Dates [April]: Latest Update on Eligibility, CRA Payments, GST/HST, CPP, OAS, CWB, CAIP Amount

Aspire Institute 14 Week Online Leadership Program Apply Online 2024

Aspire Institute 14 Week Online Leadership Program के फायदे निम्नलिखित रूप से छात्रों को प्राप्त होंगे

  •  इस Aspire Scholarship 2024 के माध्यम से छात्र व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास कर सकते हैं जिससे उन्हें Analytical thinking, critical thinking, political thinking के गुण सिखाए जाएंगे।
  •  इस क्लास के माध्यम से छात्र जटिल परिस्थितियों से निपटने और ठोस निर्णय लेने में सक्षम हो सकेंगे।
  •  इस 14 सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को global networking बनाने के गुण सिखाए जाएंगे ।
  • वहीं उन्हें इंटरनेशनल लेवल के प्रोफेसर से काउंसलिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  •  इस 14 सप्ताह के कार्यक्रम से छात्रों का पोर्टफोलियो बेहतर हो सकेगा और नौकरी के लिए आवेदन करते समय वे अन्य से अलग दिखाई देंगे।।
  •  इस कोर्स के माध्यम से छात्र हार्वर्ड में करियर (Career at Harvard) की तैयारी भी कर सकते हैं और साथ ही उन्हें हावर्ड में पढ़ाई के लिए विशेष सामग्री भी दी जाएगी ।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र Live Interactive Master Class भी अटेंड कर सकेंगे।
  •  वहीं इस कोर्स के समापन पर छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो प्रमाण पत्र पूरे इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर मान्य होगा।
  •  वही इस योजना के अंतर्गत छात्र 85000 तक की seed funding भी प्राप्त कर सकते हैं।
  •  तथा छात्रों को इस कार्यक्रम के माध्यम से 850000 का सामुदायिक पुरस्कार भी प्राप्त हो सकता है।

MyCRA Account Login Guide, Steps to Create a CRA Account Online

Japan MEXT Scholarship 2024 [Fully Funded]: भारतीय छात्रों के लिए जापान छात्रवृत्ति, Apply by May 15

IET India Scholarship 2024: छात्रों को 10 लाख की छात्रवृत्ति, पात्रता, आवेदन फॉर्म और सिलेक्शन प्रोसेस

Aspire Scholarship Eligibility 2024

 Aspire Leader Program 2024 में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है

  •  इस प्रोग्राम में 18 से 29 वर्ष के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस प्रोग्राम में आवेदन करने वाले छात्र की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होने चाहिए।
  •  इस कार्यक्रम में फर्स्ट जनरेशन के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं ,अर्थात वे सभी छात्र जो अपने परिवार में पहले हैं जो इस प्रकार के शिक्षक संबंधित कार्यक्रम अटेंड कर रहे हैं।
  •  इसके अलावा इस कार्यक्रम में केवल वह छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं या ग्रेजुएशन कर रहे हैं ।
  • इस प्रोग्राम में मास्टर्स या पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकते ।
  • आवेदन करने वाले छात्र के पास में इंग्लिश भाषा में फ्लुएंसी होनी आवश्यक है।

PMEGP Loan 2024: 50 लाख का लोन, सरकार करेगी 35% तक माफ़, Aadhar se Loan Apply

Cibil Score New Rules 2024: मिनटों में बढ़ाएं सिबिल स्कोर, RBI के नए नियम जारी

$1200/Month Adult Checks April 2024: Check Eligibility & Payments Dates

|New| UGC NET Eligibility 2024: 4-year Graduate Students, 75% marks now get direct admission into PhD: UGC

True Balance Loan Apply: पैसा बहुत जल्दी चाहिए तो यहां करें अप्लाई, बिना सिबिल इनकम प्रूफ इंस्टेंट लोन

Required Documents for Aspire Leadership Program 2024-25

Aspire Leadership Program में आवेदन करने के लिए छात्र को किसी भी विशेष दस्तावेज को संलग्न करने की आवश्यकता नहीं होती । आवेदन के समय छात्रा से कोई भी दस्तावेज नहीं मांगा जाता हालांकि क्लास अटेंड करते समय छात्रों को दस्तावेज सत्यापन करना पड़ सकता है।

How to Apply for Aspire Scholarship 2024?

  • Aspire Scholarship 2024 Apply Online में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले Aspire Leaders Program की आधिकारिक वेबसाइट  aspireleaders.org पर जाना होगा।
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर ही छात्र को Aspire Leaders Program 2024 Apply Here का विकल्प दिखाई देगा।
  • छात्र यहां संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात apply now के बटन पर क्लिक कर सकता है।
  •  Apply now के बटन पर क्लिक करते ही छात्र को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां छात्र को अपना ईमेल आईडी दर्ज कर Continue to Application के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Continue to Application के बटन पर क्लिक करने के पश्चात छात्र को Tick ​​the checkbox for data protection regulation के विकल्प पर क्लिक कर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  यहां क्लिक करने के पश्चात छात्र को सावधानी पूर्वक सारी जरूरी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी और टर्म्स एंड कंडीशन के बटन पर I Agree क्लिक करने के पश्चात अपने आवेदन को सबमिट कर देना होगा।
  •  छात्र द्वारा  आवेदन सबमिट होने के पश्चात छात्रों को एक verification link उनके ईमेल एड्रेस पर भेजा जाता है।
  •  इस वेरीफिकेशन लिंक को छात्रों को सत्यापित करने के पश्चात Aspire Scholarship 2024 Application Form सबमिट होने का सत्यापन मिल जाता है।
  • इस प्रकार छात्र इस Aspire Scholarship Program 2024 में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
bhartiaxa

Leave a Comment