उत्तराखंड सरकार देगी 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल, Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ जाने

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नए कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शिक्षा विभाग और उत्तराखंड सरकार मिलकर लगातार अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में उत्तराखंड शिक्षा विभाग और उत्तराखंड राज्य सरकार ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उत्तराखंड के शिक्षा विभाग और राज्य सरकार ने राज्य में लड़कियों के शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए वही बालिकाओं को 8 वीं कक्षा के पश्चात स्कूल ना छोड़ने हेतु प्रोत्साहन देने के लिए एक नई योजना “Balika Shikha Protsahan Yojana 2024” शुरू की है। इस योजना का नाम है Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024। इस  योजना के माध्यम से वे सभी छात्राएं जो कक्षा 9वी में दाखिला लेती है उन्हें Free Cycle का लाभ दिया जाता है।

जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड सरकार द्वारा Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 चलाई जा रही है। आमतौर पर हमने देखा है कि सुदूर इलाकों में रहने वाली बच्चियाँ शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूलों में जाने से कतराती हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी स्कूलों में गांव से दूर-दूर से बालिकाएं पढ़ने के लिए आती है जिसमें वह 8 वीं तक तो पढ़ाई कर लेती है परंतु उच्च शिक्षा में दाखिला नहीं लेती और स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है। इसी क्रम में बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देने के लिए कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाली सभी बालिकाओं को Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 Free Cycle देने की योजना शुरू की गई है। इस योजना में प्राप्त हुई साइकिल से बालिकाएं बिना किसी डर के समय से स्कूल से घर और घर से स्कूल आ सकेंगे।

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024
Balika Shikha Protsahan Yojana 2024

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024

उत्तराखंड की सभी सरकारी और शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के अंतर्गत बालिकाओं को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और बालिकाओं के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से साइकिल खरीदने की राशि भेजी जाएगी। 

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से प्रत्येक बालिका के खाते में 2850 रुपए की डीबीटी राशि भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिकाओं को Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 Eligibility Criteria जांचने के पश्चात स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करना होगा और इस Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 : Overview

योजना का नाम  Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024
शुरू की गई  उत्तराखंड सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  शिक्षा विभाग उत्तराखंड
उद्देश्यराज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना  
लाभ  50,000 छात्राओं को मुफ्त साइकिल
Balika Shikha Protsahan Yojana राशि2850 रुपए की डीबीटी राशि
राज्यउत्तराखंड  
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 Benefits

  • Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के अंतर्गत संपूर्ण उत्तराखंड के 13 जनपद की छात्रों को लाभ दिया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण उत्तराखंड के 13 जनपद में से 50000 छात्राओं को चुना जाएगा।
  • इन  छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए 2850 रुपए की सब्सिडी राशि डीबीटी के द्वारा अकाउंट में भेजी जाएगी। इस योजना की लाभार्थी छात्रा को स्कूल में ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
  • जहां उन्हें बिना किसी असुविधा के साइकिल की डीबीटी राशि मिल जाएगी।
  • Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से साइकिल प्राप्त कर चुकी छात्राएं बिना किसी असुविधा के स्कूल से घर आना जाना कर सकती हैं।
  • इस योजना के माध्यम से संपूर्ण उत्तराखंड में कक्षा 8 वीं के पश्चात स्कूल छोड़ देने वाली बालिकाओं की संख्या में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे उत्तराखंड में शिक्षा स्तर और बेहतर हो सकेगा।

$5200 Stimulus Checks 2024 Payment Dates, Know Eligibility & Deposit Dates

Free Birth Certificate Online Apply 2024 : फ्री में बनायें अपना जन्म प्रमाण पत्र, यहां से करें आवेदन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन

Google Free AI Course 2024: गूगल बिल्कुल फ्री में सिखा रहा है AI, नहीं देना होगा 1 भी रूपया, आज ही करें आवेदन

UK Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 district-wise benefits

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 में 13 जनपद की छात्राओं को चुना जाएगा इन 13 जनपदों में से 50000 छात्रों को मुफ्त साइकि का लाभ दिया जाएगा प्रत्येक जनपद के लिए आम बटन राशि इस प्रकार से निर्धारित की गई है :-

जनपदबालिका सँख्याBalika Shikha Protsahan Yojana 2024 लाभ राशि
अल्मोड़ा34921 करोड़
बागेश्वर159545 लाख
चमोली253372 लाख
चंपावत167747 लाख
देहरादून561560 लाख
हरिद्वार70752 करोड़
नैनिताल502143 लाख
पिथौरागढ़263575 लाख
रुद्रप्रयाग173650 लाख
टिहरी37801 करोड़ 8 लाख
उत्तरकाशी225864 लाख
उधम सिंह नगर84292 करोड़ 40 लाख
   

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 Eligibility

उत्तराखंड बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में निम्नलिखित Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 Eligibility के आधार पर बालिका आवेदन कर सकती हैं :-

  • आवेदक बालिका उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्त्रा आठवीं कक्षा में होनी चाहिए।
  •  आवेदक का छात्र किसी राज्य के शाकीय या अशासकीय विद्यालय में कक्षा 9वी की रेगुलर छात्र होनी चाहिए।
  • आवेदन छात्र का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Balika Shiksha Protsahan Yojana 2024 Uttarakhand Important Documents

Balika Shiksha Protsahan Yojana Uttarakhand में निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से बालिका को संलग्न करने होंगे

  • आवेदक बालिका का आधार कार्ड।
  • आवेदन बालिका का निवास प्रमाण पत्र।
  • बालिका के परिवार का आय प्रमाण पत्र।
  • परिवार का जाति प्रमाण पत्र।
  • पिछले कक्षा की मार्कशीट।।
  • बालिका का मोबाइल नंबर।
  • वैध ईमेल आईडी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक खाता पासबुक में विवरण।

How to Apply for Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 ?

  • Uttarakhand Girl Child Education Promotion Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी भी आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन व्यवस्था की आवश्यकता नहीं है।
  • बालिकाएं अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से ही इस योजना में आवेदन करने के लिए संपर्क कर सकती हैं ।
  • इस UK Balika Shikha Protsahan Yojana के अंतर्गत स्कूल के प्रधानाचार्य ही बालिकाओं का चयन कर जिला मुख्यालय में उनके नाम की लिस्ट भेज सकते हैं।
  • प्रधानाचार्य द्वारा भेजी गई जानकारी का सत्यापन जिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
  • उसके पश्चात चुनी गई छात्राओं को शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से 2850 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

Mgnrega Free Cycle Yojana 2024: फ्री साइकिल पाने को ऐसे भरें फॉर्म – डायरेक्ट लिंक

Free Solar Rooftop Yojana 2024: तुरंत लगेगा सोलर सिर्फ 500 रुपये में, यहां से भरो सोलर पैनल फॉर्म

Free Silai Machine Yojana 2024 Form Apply Online: आखरी मौका! Free Silai Machine Yojana में सिर्फ इन्हें मिलेंगे 25,000 रूपये, जल्दी से करे आवेदन

निष्कर्ष :

इस प्रकार वे सभी छात्राएं जो उत्तराखंड में कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण कर चुकी है और कक्षा 9 वीं में दाखिला लेने वाली है और जिन्हें स्कूल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वे सभी Free cycle scheme अर्थात Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के अंतर्गत साइकिल खरीदने की सब्सिडी राशि प्राप्त कर सकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए बालिकाओं से निवेदन है कि वह अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से इस योजना के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

FAQ’s : Balika Shikha Protsahan Yojana 2024

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के तहत किस क्लास की बालिका को लाभ मिलेगा ?

उत्तराखंड शैक्षिक प्रोत्साहन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 9 में अध्ययनरत सभी लड़कियों को लाभ मिलेगा।

Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के अंतर्गत कितना लाभ दिया जाएगा ?

इस योजना के अंतर्गत 2850 रुपये की राशि साइलकिल खरीदने के लिए बालिकाओं के खाते में डाली जाएगी।


Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के अंतर्गत कितनी बालिकाओं को लाभ मिलेगा ?

Uttarakhand Balika Shikha Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से राज्य की 13 जिलों की 50 हजार छात्राओं को मुफ्त साइकिल का लाभ दिया जाएगा।

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment