CUET UG 2024 Admit Card Pdf Download LINK, Exam Dates – 15 to 24 May, @cuetug.ntaonline.in

CUET UG 2024 Admit Card Download : ग्रेजुएशन लेवल पर एडमिशन लेने के लिए छात्रों को CUET UG Exam 2024 में शामिल होना होगा जिसके लिए आवेदन अब बंद हो गए हैं। CUET UG 2024 की परीक्षा National Testing Agency – NTA द्वारा ही संचालित की जाएगी। हाल ही में बोर्ड द्वारा CUET UG 2024 city intimation slip 06 मई को जारी की गयी थी। इसके बाद छात्रों को अब CUET UG 2024 Admit Card का बेसब्री से इंतज़ार है। सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि CUET UG 2024 Admit Card आज जारी किया जा सकता है।

ऐसे में यदि आपने भी CUET UG 2024 के लिए आवेदन किया है और आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होने वाला है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा – CUET UG 2024 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 15 मई से 24 मई, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष, परीक्षाएं हाइब्रिड मोड यानी पेन पेपर और सीबीटी दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी। वे सभी छात्र जिन्होंने CUET UG 2024 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया है, वे एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। CUET UG 2024 Admit Card एनटीए द्वारा 11 मई 2024 को आधिकारिक पोर्टल www.cuetug.ntaonline.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है।

CUET UG 2024 Admit Card

म्मीद है कि एनटीए CUET UG 2024 Admit Card आज 11 मई 2024 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों परीक्षाओं के लिए जारी किया जाएगा। आमतौर पर, CUET हॉल टिकट परीक्षा आयोजन से चार दिन पहले जारी किया जाता है। सीयूईटी परीक्षा अनुसूची के अनुसार, परीक्षा 15 मई से 24 मई, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। CUET UG 2024 Admit Card में उम्मीदवार का नाम, पता, परीक्षा केंद्र का नाम, पिता का नाम, शिफ्ट सय, परीक्षा तिथि और बहुत कुछ जैसी सभी जानकारी शामिल होगी।

CUET UG 2024 Admit Card : Highlights

Conducting AuthorityNational Testing Agency (NTA)
Examination NameCommon University Entrance Test (CUET) – UG
Pen & Paper Mode Examination Dates May 15th, 16th,17th and 18th, 2024
CBT Mode Exam Dates May 21, 22 and 24, 2024
Languages Available13 Languages
CUET UG Admit Cards StatusTo be announced soon
Official Websitehttps://cuetug.ntaonline.in/

CUET UG 2024 Admit Card Download

CUET UG 2024 Admit Card
  • नीचे स्क्रॉल करें और वेबपेज के नीचे ‘CUET UG 2024 Admit Card Download‘ पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर जन्म तिथि, आवेदन संख्या भरकर सबमिट करें।
  • ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ विकल्प चुनने के बाद, एनटीए सीयूईटी हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • प्रवेश पत्र पर सभी जानकारी दोबारा लिखें, और प्रवेश प्रक्रिया की अधि के लिए एक प्रति अपने पास रखें।

CUET UG 2024 Admit Card Details

CUET UG 2024 Admit Card पर कई आवश्यक सूचनाएं मुद्रित की जाएंगी। उम्मीदवार आवेदन पंजीकरण विवरण का उपयोग करके इसे आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। CUET UG 2024 Admit Card Download करने के बाद, छात्रों को त्रुटियों के लिए विवरण अच्छी तरह से जांचना चाहिए।

यदि कोई विवरण गलत है, तो आवश्यक सुधार के लिए तुरंत परीक्षा निकाय से संपर्क करें। CUET UG 2024 Admit Card पर छपे विवरण नीचे दिए ए हैं :-

  • परीक्षा का नाम।
  • परीक्षा आयोजक का नाम।
  • छात्र का नाम।
  • फोटो।
  • परीक्षा केंद्र का नाम।
  • परीक्षा का समय।
  • सामान्य निर्देश।

CUET UG 2024 Big Changes

छात्रों को अच्छा कॉलेज में एडमिशन लाने के लिए CUET UG 2024 Exam के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करना होता है, जिसमें छात्रों को सबसे ज्यादा चिंता cutoff marks की होती है क्योंकि नॉर्मलाइजेशन के बाद छात्रों के अंक बहुत ज्यादा कम या कुछ छात्रों के अंक ज्यादा भी हो जाते हैं, लेकिन CUET की आगामी परीक्षा में Normalization प्रक्रिया की सूचना NTA द्वारा प्राप्त हो रही है, जिससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा भी बहुत सारे बदलाव Common University Entrance Test के अंतर्गत किए गए हैं, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गयी है।

Entrance Exams 2024 || Check Engineering /Medical / MBA / & Law Exams Details Here !!

NEET PG 2024 Registration: Check NEET Notice, Exam date, Registration Process | How to Fill Application Form?

CUET UG 2024 Exam- Hybrid Mode :-

नेशनल टेस्टिंग जेंसी द्वारा कंप्यूटर माध्यम से CUET की परीक्षाएं संचालित की जाती हैं, लेकिन अब जो सूचना आ रही है उसके मुताबिक CUET द्वारा UG के लिए साल 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। यानी कुछ परीक्षाएं Pen paper पर OMR Sheet पर होगी जबकि कुछ परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षाओं का निर्धारण विभिन्न विषयों के अनुसार किया जाएगा।

ऐसे विषय जिसमें 150000 से अधिक छात्र आवेदन कर रहे हैं उन विषयों को OMR sheet पर कराया जाएगा। जबकि ऐसे विषय जिन पर 150000 से कम छात्र आवेदन कर रहे हैं उन्हें कंप्यूटर आधारित संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा भात में बहुत सारे राज्य ऐसे हैं जहां पर CBT परीक्षा के लिए सही इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, इसलिए इन क्षेत्रों में भी अपना सेंटर चुनने वाले अभ्यर्थियों को OMR sheet पर ही परीक्षा देनी होगी।  

No Normalization Process :-

बता दें कि छात्रों को बसे ज्यादा समस्या Normalization के कारण होती है जिसमें उनके अंक कम या ज्यादा हो जाते हैं और उनका चयन संबंधित विश्वविद्यालय में नहीं हो पाता। हालांकि नॉर्मलाइजेशन की जरूरत ऐसी स्थिति में पड़ती है जिसमें किसी एक विषय के लिए अलग-अलग shift में परीक्षाएं आयोजित होती हैं, जिसमें कुछ shift के अंतर्गत आसान जबकि कुछ shifts के अंतर्गत मुश्किल प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे छात्रों के marks पर प्रभाव पड़ जाता है।

इसलिए नॉर्मलाइजेशन के माध्यम से मुश्किल shift के छात्रों को थोड़े ज्यादा अंक दे दिए जाते हैं। इसके अलावा नॉर्मलाइजेशन की आवश्यकता तब पड़ती है जब CBT माध्यम से अलग-अलग सेंटर पर विभिन्न तिथियां में परीक्षाएं होती हैं। लेकिन क्योंकि अब ज्यादातर परीक्षाएं OMR Sheet पर ही आयोजित होगी इसलिए इन्हें single shift में ही संपन्न किया जाएगा, जिससे नॉर्मलाइजेशन की आवश्यकता (No Normalization Process) नहीं होगी।  

CUET PG Exam 2024 (March 11-28), Eligibility, Registration, Syllabus, Exam Pattern & All Imp Updates

CUET PG Admit Card 2024 : Check NTA CUET PG hall ticket [Download LINK], Exam Date, @pgcuet.samarth.ac.in

Subject Choice Reduced :-

NTA ने CUET विषय की पसंद को भी घटाकर छह कर दिया है, जिसमें दो भाषाएं, तीन डोमेन विषय और सामान्य टेस्ट शामिल हैं। पिछले साल तक अभ्यर्थियों के पास 10 विषयों में से चुनने का विकल्प था।

CUET UG 2024 Exam Schedule

Exam DurationSlot I – 9:00 am to 11:00 am
Slot II – 12:30 pm to 2 pm
Slot III – 4:00 pm to 5:30 pm
Number of Sections4 Sections (Sections IA, IB, II, and III)
Number of questionsSection IA & IB- 40 (out of 50 questions to be attempted)
Section II – 40 (out of 50 questions to be attempted)
Section III – 50 (out of 60 questions to be attempted)
Total marks of CUET exam800 Marks
Marking Scheme+5 for each correct answer-1 for each incorrect answer
Level of ExamClass 12th
Medium of Language13 Languages (Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Marathi, Gujarati, Odia, Bengali, Assamese, Punjabi, English, Hindi and Urdu)
Maximum Number of Tests6 Tests

CUET UG 2024 Exam Pattern

  • CUET UG परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी।
  • केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, बंगाली, पंजाबी और उड़िया में उपलब्ध होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिये जायेंगे।
  • गलत उत्तरों के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन लागू है।
SectionsSubjects/ TestsNo. of QuestionsQuestions to be attemptedDuration
Section IA13 Languages5040 in each language45 minutes for each language
Section IB20 Languages
Section II27 Domain-specific Subjects45/5035/4045 minutes for each subject
Section IIIGeneral Test605060 minutes

CUET UG Result 2024 [30 JUNE]

CUET UG Result 2024 अस्थायी रूप से 30 जून 2024 तक cuetug.ntaonline.in पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके CUET UG Result 2024 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। CUET UG Scorecard 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल – आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा।

CUET UG Result 2024 कट ऑफ परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद सीयूईटी भाग लेने वाले कॉलेजों / विश्वविद्यालयों द्वारा जारी किया जाता है। एनटीए परिणामों की घोषणा से पहले CUET UG Answer Key 2024 जारी की जाएगी। उम्मीवार CUET UG Answer Key 2024 की मदद से अपने प्रदर्शन स्तर की जांच और आकलन कर सकेंगे और परिणाम घोषित होने से पहले अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकेंगे। CUET 2024 परीक्षा 15 मई से 24 मई के बीच हाइब्रिड मोड में आयोजित होने वाली है।

FAQ’s : CUET UG 2024 Admit Card

CUET UG 2024 Admit Card कब जारी होगा ?

उम्मीद है कि CUET UG 2024 Admit Card किसी भी समय जारी किए जा सकता है।

CUET UG 2024 Exam Dates क्या हैं ?

सीयूईटी यूजी 15, 16, 17 और 18 मई 2024 को पेन-एंड-पेपर मोड में और 21, 22 और 24 मई 2024 को सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा।

CUET UG Hall Ticket 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

BHARTI-NEWS

Leave a Comment