Instant Loan 2024: 50,000 से 1.5 लाख रुपए का इंस्टेंट पर्सनल लोन, Apply Now

Instant Loan 2024: देश की अग्रिम नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी hero fincorp वेतन भोगी व्यक्तियों के साथ-साथ स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए लेकर आई है एक ऐसी Instant Loan 2024 Scheme जहां कम ब्याज दरों में आकर्षक लोन राशि उपलब्ध कराई जा रही है । Hero Fincorp Personal Loan 2024 की श्रेणी में ऐसी Instant Loan 2024 Scheme लेकर आया है जहां ब्याज दर 15% से शुरू हो रही है।  हीरो फिनकॉर्प द्वारा शुरू की गई इस Instant Loan 2024 में  Cibil Score के आधार पर ब्याज दर निर्धारित की जाएगी यह ब्याज दर अधिकतम 25% तक हो सकती है।

Hero fincorp  द्वारा शुरू की गई इस Instant Loan 2024 के अंतर्गत ग्राहक अपने विभिन्न खर्चों के निपटारे हेतु लोन ले सकता है । इस Loan Scheme में ग्राहक विवाह, शिक्षा ,चिकित्सा, नया घर बनाने के लिए Loan के लिए आवेदन कर सकता है । अपनी लोन स्कीम के अंतर्गत हीरो फिनकॉर्प विभिन्न श्रेणी के Hero Fincorp Loan 2024 की व्यवस्था भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रहा है। जहां ग्राहकों को दो प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Instant Loan 2024

  • जम्बो पर्सनल लोन (Jumbo Personal Loan)
  • और तत्काल पर्सनल लोन (Instant Personal Loan)
  • जम्बो पर्सनल लोन में ग्राहक 5 लाख रुपए तक के Loan के लिए आवेदन कर सकता है।
  •  वही तत्काल व्यक्तिगत में ग्राहक को 1.5 लाख रुपए तक का Instant Loan दिया जाता है ।
  • लोन चुकाने की बात करें तो जम्बो पर्सनल लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को 5 साल तक का समय दिया जाता है।
  •  वही तत्काल व्यक्तिगत लोन चुकाने के लिए ग्राहक को दो वर्ष का समय उपलब्ध कराया जाता है।

Capital Gain Tax Rules & Considerations [Section 54]

DA Arrear 2024: 7वें वेतन आयोग के एरियर की आखिरी किस्त जारी, Now Check Here

UP Board Exam Result 2024: UPMSP 10th, 12th Result @upmsp.edu.in

Shriram Finance Personal Loan 2024: अब लोन लेना हुआ चाट खाने जितना आसान, 15 लाख सिर्फ 76 रूपए की EMI में, Apply Now

Hero Fincorp Personal Loan 2024

Hero fincorp Personal Loan 2024 के विभिन्न प्रकार भी बाजार में उपलब्ध है, जहां ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन का प्रकार और लोन का अमाउंट निर्धारित कर सकते हैं। hero fincorp  ग्राहकों की जरूरत के आधार पर लोन उपलब्ध करा रहा है जिसमें जंबो पर्सनल लोन और तत्काल व्यक्तिगत लोन दो मुख्य प्रकार के लोन है । Instant Personal Loan 2024 के अंतर्गत hero fincorp निम्नलिखित श्रेणियों के Loan भी उपलब्ध करा रहा है

  • मोबाइल लोन, शॉर्ट टर्म लोन ,सैलेरी एडवांस लोन ,डेट कंसोलिडेशन लोन ,कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, मेडिकल लोन, ट्रैवल लोन,मैरिज लोन, होम रिनोवेशन लोन, एजुकेशन लोन etc
  • उपरोक्त दिए गए विभिन्न लोन के प्रकार ग्राहक अपने अनुसार निर्धारित कर सकता है। जिसमें ग्राहक को 50,000 से 1.5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है । हीरो फिनकॉर्प इस इंस्टेंट पर्सनल लोन को चुकाने के लिए 2 वर्ष तक का समय भी उपलब्ध करा रहा है।

Hero Fincorp Personal Loan 2024 लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Hero fincorp से Instant Loan 2024 लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न रूप से है

  •  ग्राहक का आधार कार्ड
  • ग्राहक का पैन कार्ड
  • ग्राहक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • ग्राहक का निवास प्रमाण पत्र
  • ग्राहक यदि वेतन भोगी है तो ग्राहक की सैलरी स्लिप और फॉर्म नंबर 16
  • ग्राहक यदि सेल्फ एंप्लॉयड है तो ग्राहक के बिजनेस का विवरण और इनकम टैक्स रिटर्न का पिछले 6 महीने का विवरण

Instant Loan Eligibility 2024

Hero fincorp से Instant Personal Loan 2024 के लिए आवेदन करने हेतु ग्राहक को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड जांचने होंगे

  •  ग्राहक भारत का निवासी होना चाहिए।
  •  ग्राहक की Age 21 से 58 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  •  ग्राहक के पास में निश्चित आय स्रोत होना आवश्यक है ।
  • ग्राहक की मासिक सैलरी ₹15000 होनी आवश्यक है ।
  • यदि ग्राहक खुद का कोई बिजनेस कर रहा है तो ग्राहक के पास में 2 साल के दस्तावेज होने जरूरी है।

Lok Sabha Elections 2024 Schedule: Dates, Highlights, Elections from 19 April, Results on 4 June

Lok Sabha Election 2024: Easy Steps to Check Voter ID Application Status Through SMS

Dearness Allowance Hike 2024: सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, सैलरी में जबरदस्त उछाल

Holi 2024: तिथि, महत्व, और अधिक दिलचस्प बातें यहीं!

Hero Fincorp Instant Personal Loan 2024 के लिए किस प्रकार आवेदन करें

  • Hero fincorp  से Instant Personal Loan 2024 के लिए आवेदन करने हेतु ग्राहक को गूगल प्ले स्टोर से hero fincorp  लोन रिसोर्स एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी।
  •  App Install करने के बाद ग्राहक को इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ग्राहक को Loan के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहक को लोन अमाउंट और लोन का प्रकार सेलेक्ट करना होगा और emi का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद ग्राहक को अपने KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे और बैंक खाता विवरण भरना होगा ।
  • इसके बाद ग्राहक को सारा विवरण सबमिट करना होगा।
  •  ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराए दस्तावेज और व्यक्तिगत विवरण के आधार पर hero fincorp  रियल टाइम डाटा का इस्तेमाल कर ग्राहक का लोन सैंक्शन कर देता है।

निष्कर्ष: Instant Loan 2024

इस प्रकार आसान सी प्रक्रिया से ग्राहक हीरो फिनकॉर्प द्वारा 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले इस Instant Loan 2024 का लाभ उठा सकते हैं।

bhartiaxa

Leave a Comment