New Schemes 2024: हाल ही में गुजरात सरकार ने राज्यसभा में प्रदेश का बजट पेश किया । इस बजट के अंतर्गत गुजरात सरकार ने 3.32 लाख करोड़ का बजट पेश किया है जिसमें नए टैक्स का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया। इस बार गुजरात सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है । इस बजट में प्रदेश के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कोशिश करने की बात की गई है। केंद्र सरकार के बजट की तरह ही गुजरात सरकार का बजट भी गरीब ,युवा ,अन्नदाता और नारी शक्ति पर ही केंद्रित था । वहीं वर्ष 2024-25 का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक ही है।
जानकारी के लिए बता दे वर्ष 2024-25 के बजट को पूरी तरह से नारी शक्ति बजट के रूप में पेश किया गया है ,जिसमें गुजरात सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित करने की बात की गई है। इस वर्ष गुजरात सरकार गुजरात राज्य में छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन करने वाली है । जिसमें मुख्यतः दो योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर शुरू की गई है।
New Schemes 2024: PM के नाम पर महिलाओं के लिए योजनाएं
एक है नमो सरस्वती योजना और दूसरी नमो लक्ष्मी योजना । यह दोनों योजनाएं गुजरात के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शुरू की गई है ,जिससे प्रदेश में बालिकाओं में वैज्ञानिक और टेक्निकल एजुकेशन के पाठ्यक्रम को चुनने के लिए प्रोत्साहन बड़े । वहीं बालिकाएं 8 वीं के बाद स्कूल ना छोड़ते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखें। इन दोनों New Schemes 2024 के अंतर्गत 9 वी से 12वीं के बीच पढ़ने वाली छात्राओं को आर्थिक सुविधा दी जाएगी।
NEET UG Application Form 2024 Last Date, Syllabus at neet.ntaonline.in
नमो सरस्वती योजना 2024
- नमो सरस्वती योजना के अंतर्गत प्रदेश में पढ़ने वाली 9 वी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को विज्ञान के विषय में पढ़ाई जारी रखने के लिए ₹12000 की सालाना आर्थिक सुविधा दी जाएगी ।
- जिसमें कक्षा 9वी से दसवीं के छात्राओं को ₹10000 और कक्षा ग्यारहवीं से 12वीं की छात्राओं को ₹12000 सालाना दिए जाएंगे।
- नमो सरस्वती योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की छात्राओं को विज्ञान और टेक्निकल एजुकेशन के लिए प्रेरित करना है जिससे प्रदेश में बालिकाएं बढ़-चढ़कर इन पाठ्यक्रम में हिस्सा ले सके और उच्च शिक्षा स्तर को आगे बढ़ा सके।
नमो लक्ष्मी योजना 2024
- वही नमो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 8 वीं के पश्चात बालिकाओं को स्कूल ना छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ,जिससे बच्चियाँ 9 वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर सके ।
- इसके लिए 9 वीं से 10 वीं की छात्राओं को ₹10000 सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी।
- वहीं 11वीं से 12वीं के छात्राओं को ₹15000 सालाना दिए जाएंगे ।
- इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को मासिक उपस्थिति के आधार पर आर्थिक सहायता बैंक में डिपॉजिट की जाएगी ।
- वहीं योजना की 50% राशि 10 वीं तथा 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात बैंक में ट्रांसफर की जाएगी ।
- इस योजना में इस तरह की कंडीशन रखने का मुख्य उद्देश्य यही है की छात्राएं दाखिला लेने के पश्चात भी नियमित रूप से स्कूल जाएं और 10 वीं तथा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करें।
EPFO News 2024: मानदेय कर्मियों को भी मिलेगा कर्मचारी भविष्य निधि कानून का लाभ
CBSE Board 12th Sample Paper 2024 with PDF Solution, Model Paper Download @cbse.gov.in
नमो श्री योजना 2024
New Schemes 2024: इसके अलावा गुजरात सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए भी नमो श्री योजना शुरू की है । नमो श्री योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को ₹12000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग तथा गरीब वर्ग की महिलाओं को लाभार्थी बनाया जाएगा । इस योजना के लिए सालाना 750 करोड रुपए का बजट पारित किया गया है। Namo Shree Scheme का मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं को हेल्दी प्रेगनेंसी और हेल्दी डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
Namo Shree Scheme का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान हर वह संभव सुविधा उपलब्ध कराना है जिसकी एक गर्भवती महिला को जरूरत होती है। इस Namo Shree yojana का मुख्य लक्ष्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाना है जिसके लिए महिलाओं को ₹12000 की आर्थिक सहायता गर्भावस्था के दौरान डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
इस तरह करें आवेदन [New Schemes 2024]
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इन तीनों योजनाओं के अंतर्गत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बारे में अलग से वेबसाइट भी लांच किए जाएंगे। इन तीनों New Schemes 2024 के अंतर्गत लाभार्थी बालिकाओं और महिलाओं के लिए विस्तृत दिशा निर्देश तथा पात्रता मानदंड जैसे जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी । इस प्रकार वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गुजरात राज्य का मुख्य लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाये संचालित करना है । कुल मिलाकर गुजरात सरकार का वर्ष 2024-25 का यह बजट नारी शक्ति को समर्पित बजट है।