PM Solar Pump Subsidy 2024: केंद्र सरकार द्वारा PM Kusum Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को Solar Pump लगाने के लिए PM Solar Pump Subsidy 2024 दी जा रही है. योजना में अपडेट होने के बाद से अब सब्सिडी की कीमत भी बढ़ चुकी है. ऐसे में लाभार्थियों को पहले से भी ज्यादा मात्रा में PM Solar Pump Subsidy 2024 मिलेगी और बहुत कम पैसा खर्च करके अपने घर में या खेत में Solar Pump लगाने का अवसर मिलेगा.
यदि आप भी एक किसान है तथा पानी की अत्यधिक आवश्यकता के करण Free Solar Pump लगाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां इस लेख में दिए गए सभी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है, साथ ही आपके पास आवश्यक दस्तावेज भी होनी चाहिए उनकी PM Solar Pump Subsidy 2024 List भी यहां दी जाएगी. इसके बाद आसानी से PM Kusum की आधिकारिक वेबसाइट पर Solar Pump के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PM Solar Pump Subsidy 2024: पक्का मिलेगी सब्सिडी
केंद्र सरकार द्वारा साल 2019 में प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत की गई थी जिसके माध्यम से Solar Panel और Solar Pump लगाने के लिए सरकार नागरिकों को सब्सिडी दे रही है. PM Kusum Solar Pump Yojana 2024 की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसे 1 साल के लिए और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक Solar Pump लगाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो सरकार के PM Solar Pump Subsidy 2024 का फायदा उठा सकते हैं.
यह योजना तीन प्रकार से संचालित हो रही है जिसे Component A, B और C के अंदर बांटा गया है. क्योंकि सोलर पंप का उपयोग अधिकतर किसान भाई करते हैं इसलिए इस योजना से किसानों को डायरेक्ट लाभान्वित किया जा रहा है. कंपोनेंट A के अंतर्गत किसान भाई या किसानों के समूह मिलकर 500 KW से 2000 MW की क्षमता वाले Solar Pump लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इतनी ज्यादा क्षमता का Solar Pump केवल बड़े क्षेत्र में सिंचाई के लिए ही लाभकारी है, और इसके लिए खर्च भी बहुत ज्यादा होता है.
ऐसे में छोटे और मध्यम किसानों के लिए कंपोनेंट B और C की व्यवस्था की गई है जिसमें आप अधिकतम 7.5 HP की क्षमता के लिए Solar Pump लगा सकते हैं जिसका खर्चा भी सामान्य होता है और छोटे खेत में सिंचाई के लिए भी यह लाभकारी रहता है.
Ayushman Bharat Yojana 2024 : Check Eligibility, Apply for ABHA Card Online, @pmjay.gov.in
PM Kusum Pump Subsidy: 30% सब्सिडी केंद्र सरकार और 30% सब्सिडी राज्य सरकार
xSolar अर्थात सूर्य की क्षमता से चलने वाले Solar Pump को लगाना बहुत खर्चीला है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही हैं. जहां 30% सब्सिडी केंद्र सरकार और 30% सब्सिडी राज्य सरकार देगी. इस प्रकार कुल 60% PM Solar Pump Subsidy 2024 सरकार से प्राप्त हो जाएगी. 40% खर्च के लिए किसान भाई PM Kusum loan 2024 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं जिसकी सुविधा भी सरकार द्वारा पहले से ही कर दी गई है और इस पर बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है.
ऐसे में Solar Pump लगाने के लिए कुल खर्च में से 90% खर्च सरकार और बैंक मिलकर करेंगे. लाभार्थियों को केवल 10% पैसा ही खर्च करना है. इसके अतिरिक्त यदि आप विशेष क्षेत्र से संबंध रखते हैं जहां सरकारी योजनाओं का पहुंच पाना मुश्किल होता है, ऐसे क्षेत्रों में सरकार 95% तक का खर्च स्वयं उठा रही है.
Solar Pump के फायदे
खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाला पंप डीजल से चलता है. डीजल के इस्तेमाल पर सरकार पहले से ही रोक लगाने के प्रयास करती आ रही है क्योंकि यह प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है. लेकिन आम नागरिकों को भी डीजल खरीदने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन यदि Solar Pump की बात की जाए तो एक बार पैसा लगाने के बाद लगभग 25 साल तक के लिए Muft Solar Pump का लाभ उठाया जा सकता है. इस प्रकार कुल खर्च में से केवल 5% से 10% पैसा देकर किसान भाई अगले 25 सालों तक के लिए डीजल खरीदने से बच जाएंगे और इस पेज का इस्तेमाल अपने बेहतर भविष्य के लिए और अच्छी खेती के लिए कर पाएंगे.
Solar Pump लगाने के लिए आवश्यक शर्तें
Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 के अंतर्गत Solar Pump लगाने के लिए आवेदक की जमीन नजदीकी बिजली केंद्र से 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना भी आवश्यक है:
- किसान और किसानों के समूह मिलकर आपस में भी आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए खेती की भूमि और अन्य आवश्यक पहलुओं को देखा जाएगा.
- 7.5 HP तक की क्षमता का पंप लगाने के लिए पहले से यदि फिटिंग है तो योजना के अंतर्गत अप्रूवल मिलने में आसानी होगी.
- किसानों को संबंधित दस्तावेज जैसे जिस जमीन पर सोलर पंप लगाना है उसे जमीन का प्रमाण पत्र, घर का प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, पानकार्ड, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी जानकारियां प्रदान करनी है
Scholarship 2024: 2 मिनट में करें ₹500000 की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन – Direct Link
[New] Karj Mafi List 2024: सभी KCC किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ, चेक करें नई लिस्ट में नाम
PM Kusum Yojana Solar Pump Subsidy 2024 लगाने की प्रक्रिया
PM Solar Pump Subsidy Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी Installer से संपर्क करना होगा जिसकी जानकारी आपको Pradhan Mantri Kusum Scheme 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी जो इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले PM KUSUM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://pmkusum.mnre.gov.in/
- अब आपको वेबसाइट पर State Portal link के अंतर्गत अपने राज्य का सिलेक्शन करना है और उसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
- यहां आपको वेबसाइट पर Installer के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद सभी इंस्टॉलर्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी और आप अपने नजदीकी इंस्टालर से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं.
इस लिस्ट में दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आप सर्विस प्रोवाइडर से योजना के अंतर्गत आपकी पात्रता के अनुसार कुल खर्च का अनुमान भी लगा सकते हैं.