DA Hike Update May 2024: कर्मचारियों की लग गई लॉटरी, 50% DA के बाद इन भत्तों में बढ़ोतरी

DA Hike Update May 2024: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को हाल ही में 46% से बढ़कर 50% कर दिया था । केंद्र कर्मचारियों को 1 May 2024 से नए वेतन दर से वेतन उपलब्ध कराया जाएगा। वही साथ ही केंद्र सरकार ने यह आदेश भी जारी कर दिए है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी और मार्च के महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान भी May के वेतन के साथ कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर नए वेतन दर (new pay rates) के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उन्हें काफी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे केंद्र सरकार जब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है और महंगाई भत्ता जब 50% हो जाता है तो इसी के साथ अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी की जाती है । इसी बात को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी कर दी है । जैसे की Special Allowance, Women and Child with Disability Allowance, Children Education Allowance, House Rent Allowance, Traveling Allowance, Transfer Allowance इत्यादि जैसे विभिन्न भत्तों में भी केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है ।

ऐसे में आज के इस लेखDA Hike Update May 2024″ में हम आपको बताएंगे कि कौन से भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हुई है और अब कौन से लेवल के कर्मचारियों को किस आधार पर सैलरी दी जा रही है।

50% DA Hike Update May 2024

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को उनके जगह के आधार पर भत्ता उपलब्ध करा रही है। केंद्रीय कर्मचारियों को जितनी ज्यादा दुर्गम जगह पर रहने के लिए भेजा जाता है उन्हें उस जगह के अनुसार हंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2024 में महंगाई भत्ता 50% होने के पश्चात दुर्गम जगह पर रहने का भत्ता भी बढ़ गया है।

DA Hike Update May 2024
DA Hike Update May 2024

DA Hike Update May 2024: कर्मचारियों को निम्नलिखित टेबल के आधार पर भत्ता दिया जा रहा है।

Pay levelExisting rateRevise rate
R3h1 >953006625
R3h1>841005125
R3h2>934004250
R3h2>827003375
R3h3>912001500
R3h3>810001250

GST/HST Tax Credit Payment 2024, Eligibility, HST Netfile, Rebate & All Other information)

Improve CIBIL Score 2024: बुरा सिबिल स्कोर मिंटो में करें ठीक, सिबिल बढ़ाओ तुरंत लोन पाओ

$2000 1st Direct Deposit Debit Card 2024: Check out Eligibility, Deposit Date, Payments & Balance

Childcare Allowance and Persons with Disabilities: स्पेशल चाइल्ड भत्ता और दिव्यांग महिला भत्ता

सरकार उन सभी महिला कर्मचारी जो खुद दिव्यांग (Special Allowance for Disabled Women) है अथवा दिव्यांग बच्चों की मां है या स्पेशल बच्चों की मां है उन्हें भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ-साथ स्पेशल अलाउंस उपलब्ध करा रही है । अब तक इस केस में केंद्र सरकार ऐसी मांओं को ₹3000 मासिक भत्ता देती थी परंतु अब इस भत्ते को बढ़ाक 3750 रुपए कर दिया गया है।

बाल शिक्षा भत्ता (Child Education Allowance)

बाल शिक्षण भत्ता के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षण त्ता भी उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में केंद्र सरकार जब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 50% कर चुकी है तो अब उनके बच्चों के शिक्षण भत्ते में भी बढ़ोतरी की जा रही है। नए भत्तोंके अनुसार इस डर से वेत उपलब्ध कराया जाएगा

CategoryExisting rateRevised rate
CEA2250 pm/ child2813pm/child
Hostel subsidy6750pm/ child8438pm/ child
CEA for divyang4500 pm/ child5625pm/ child

Personal Loan 2 Lakh [ PMMY 2024 ]: इसे कहते हैं सरकार का पक्का वादा- सिर्फ आधार से लो 2 लाख का लोन

Canada Pension Plan: $1660 Extra CPP Payment Date 2024, CPP Payment Schedule, Check Eligibility & All

Low Cibil Score Instant Loan Apps 2024: सिबिल 300 से कम है तो टेंशन न लें – यहां से लो 1000 से 7 लाख का लोन

हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance)

हाउस रेंट अलाउं केंद्रीय कर्मचारियों को घर के किराए में भत्ते के रूप में दिया जाता है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 50% का इजाफा किया है और इसी दर से अब उनके हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाया जा रहा है । ऐसे में हाउस एंड अलाउंस में निम्नलिखित द से वृद्धि की जा रही है

Classification of citiesExisting rateNew rate
X27%30%
Y18%20%
Z9%10%

टूर एंड ट्रांसफर ट्रैवलिंग एलाउंस (Tour and Transfer Traveling Allowance)

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को टूर और ट्रांसफर ट्रैलिंग एलाउंस भी उपलब्ध कराएगी। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को होटल अकोमोडेशन पर अब नई दरों से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा यह नई दर इस प्रकार से हैं।

Pay levelExisting rateNew rate
14 & above75009375
12 and 1345005625
9 to 1122502813
6 to 8750938
5 and above450563

ट्रैवलिंग चार्ज ऑफ सिटी (Traveling Charge of City)

केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को नई दरों से एक शहर से दूसरे शहर में ट्रैव करने के चार्ज भी चुका कर रही है जिसके अंतर्गत नई दरें इस प्रकार से निर्धारित की गई है।

Pay levelExisting rateNew rate
12 and aboveNo change 
9 to 11338423
6 to 8225281
5 and above113141
Travel on foot12 per km15 per km

फूड चार्ज का रीइंबर्समेंट (Reimbursement of Food Charges)

खाद्य पदार्थों के लिए रीइंबर्समेंट की बात करें तो केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को रीइंबर्समेंट के चार्ज भी अब बढ़कर उपलब्ध करा रही है। नए चार्ज इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं

Pay levelExisting rateNew rate
14 and above12001500
12 to 1310001250
9 to 119001125
6 to 88001000
5 and above500625

कन्वेंस एलाउंस फॉर मोटर कार (Conveyance Allowance for Motor Car)

मोटर कार के कन्वेंस अलाउंस में भी महंगाई भत्ता बढ़ाने के पश्चात बढ़ोरी कर दी गई है । नई दर से मोटर कार का कन्वेंस इस प्रकार उपलब्ध कराया जा रहा है।

DistanceExisting rateNew rate
201-300km16802100
301-450km25203150
451-600km29803725
601-800km36464558
Above 800 km45005625

निष्कर्ष: DA Hike Update May 2024

इस प्रकार केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण भत्तों में भी बढ़ोतरी कर नई दरों से वेतन उपलब्ध करा रही है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को निश्चित ही अन्य त्तों के साथ मूल वेतन में फायदा देखने को मिलेगा। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इस ई दर से केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन 1 मई 2024 से उपलब्ध करवाया जाएगा।

Bharti News

Leave a Comment