पोस्ट ऑफिस की 5 साल की धाँसू स्कीम! सिर्फ ब्याज से होगी 4:30 लाख की कमाई

PO Time Deposit Scheme: आज के इस दौर में सभी यह चाहते हैं कि उन्हें ऐसी निवेश की स्कीम मिले जहां वे आसानी से निवेश कर बेहतरीन ब्याज प्राप्त कर सके। आमतौर पर हम अपनी आय को एक ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जहां एक बार के निवेश में बेहतरीन ब्याज उपलब्ध हो सके वही टैक्स छूट भी मिले।  यदि आप भी ऐसी एक स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो हमारा यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। आज हम आपको PO Time Deposit Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज के इस लेख में हम अपने पाठकों के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम की जानकारी सामने लेकर आए हैं जहां आप पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्कीम में निवेश कर बेहतरीन ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की PO Time Deposit Scheme में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए भी यह Post Office TD Investment Scheme काफी कारगर साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई PO Time Deposit Scheme के अंतर्गत न्यूनतम आयु से लेकर मिडिल क्लास फैमिली को सरकारी लाभ उपलब्ध किया जा रहा है जिससे निवेश के साथ-साथ उपभोक्ता को टैक्स की छूट का भी लाभ मिलता है।

PO Time Deposit Scheme: बाजार के जोखिमो से मुक्त लाभकारी निवेश योजना

जैसा कि हम सब जानते हैं पोस्ट ऑफिस निवेश पूरी तरह से सरकारी निवेश योजनाएं होती हैं, जिसमें किसी प्रकार का जोखिम नहीं होता और ना ही यह बाजार के जोखिमों के अधीनस्थ आती हैं । पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुरू की गई इस PO Time Deposit Scheme के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति आसानी से निवेश योजना का लाभ उठा सकता है और बेहतरीन ब्याज प्राप्त कर सकता है। आज जिस योजना के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह है पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम ।

अधिकतम ब्याज दर और सुनियोजित योजना

पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई इस time deposit scheme को Small Savings Scheme की तरह संचालित किया जा रहा है जो संपूर्ण सरकारी लाभ लिए हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत निवेशकों को अधिकतम ब्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है । वही यह योजना ग्राहक को टैक्स छूट भी उपलब्ध कराती है। इस Small Savings PO Time Deposit Scheme के अंतर्गत आपको एक पोस्ट पैसा लगाने की सुविधा भी दी जाती है। एक बार पैसा निवेश करने के बाद आपको इस टाइम डिपॉजिट में FD की तरह ही लाभ उपलब्ध कराए जाते हैं। इस Time Deposit Scheme में समय-समय पर ब्याज भी जुड़ता रहता है।

RRB Group C and D Bharti 2024: रेलवे बम्पर भर्ती 2,80,000 पदों पर, 10वीं 12वीं पास को नौकरी

आया नया प्रस्ताव! जुलाई से महंगाई भत्ता- 55%, इस तरह बदलेगी महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन

$1050 Golden State Stimulus Check 2024: Know the Eligibility, Payment Date & Claim

Bank KYC Update 2024: घर बैठे फोन से करें बैंक का KYC, भरें फोन से फॉर्म, जानें हर स्टेप

Post Office Time Deposit Scheme: Tenure

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई इस Post Office Time Deposit Scheme में चार तरह के Tenure पोस्ट ऑफिस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें 1 साल 2 साल 3 साल और 5 साल के Tenure शामिल किए गए हैं । इन PO Time Deposit Scheme चारों टेन्योर के लिए ब्याज दरें अलग-अलग दी जा रही है।

  •  उदाहरण के रूप में यदि ग्राहक पोस्ट ऑफिस में 1 साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम का लाभ लेना चाहता है तो ग्राहक को 6.9% का ब्याज दिया जाता है ।
  • वहीं यदि ग्राहक 2 साल का टाइम डिपॉजिट टेन्योर चुनता है तो उसे 7% ब्याज दिया जाता है।
  • इसके अलावा 3 साल टाइम डिपॉजिट टेन्योर के लिए 7.5% ब्याज और 5 साल के लिए टाइम डिपाजिट योजना पर 7.5% ब्याज दिया जाता है।

Post Office Time Deposit Scheme मुख्य तथ्य

  • PO Time Deposit Scheme के अंतर्गत ग्राहक सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट इसके अलावा तीन लोगों का जॉइंट अकाउंट भी खोल सकता है ।
  • इस योजना में 100 के गुणांक में ₹1000 का कम से कम निवेश करना अनिवार्य है ।
  • वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  •  इसके अलावा योजना की खासियत की बात करें तो Post Office TD Scheme के अंतर्गत 5 साल के टेन्योर के लिए ग्राहक को इनकम टैक्स क्षेत्र 80c के अंतर्गत 1.5 लाख की सालाना छूट भी दी जाती है ।
  • इस Post Office TD Scheme में यदि ग्राहक एक बार निवेश कर देता है तो उसे पैसा निकालने के लिए 6 महीने का इंतजार करना पड़ता है अर्थात निवेश करने के 6 महीने के बाद तक ग्राहक इस योजना में से पैसे नहीं निकाल सकते।

$2,200+ Extra $1,900 Deposits For Social Security SSI SSDI & VA: Check Eligibility, Payment Process

$2000 CRA Stimulus Check Payment June 2024: Check Eligibility, Date & Claim

PNB Loan 2024: लोन लेना हुआ आसान, 8 लाख मिलेगा तुरंत, बिन डाक्यूमेंट्स और गारेंटी के

RBI New Rules for 100 Rs Note: चलेगा या बंद हो जायेगा ₹100 का नोट?

किस प्रकार करें Post Office TD Scheme से 4.5 लाख की कमाई

अगर आप Post Office Time Deposit Scheme से 4.5 लाख की कमाई करना चाहते हैं तो आपको इस उदाहरण पर ध्यान देना होगा

  • आपको इस योजना के अंतर्गत हर दिन 2778 रुपए निवेश करने होंगे।
  •  इस प्रकार यदि आप कम से कम 10 लाख रुपए इस योजना में एकमुश्त निवेश करते हैं तो 5 साल में आपको योजना पर 4,49,948 ब्याज के रूप में मिलेंगे ।
  • कुल मिलाकर 10 लाख रुपए के निवेश पर आप 5 साल मे 14,49 948 कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: PO Time Deposit Scheme

कुल मिलाकर यदि आप भी Post Office TD Scheme के अंतर्गत निवेश का लाभ उठाना चाहते हैं और एकमुश्त निवेश से 5 सालों में ही 4.5 लाख की कमाई करना चाहते हैं वह भी टैक्स छूट के साथ तो आपके लिए यह स्कीम काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है । इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पाठकों से निवेदन है कि वह नजदीकी पोस्ट ऑफिस में विज़िट करें और Post Office Time Deposit Scheme की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

Bharat News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment