UPI CIRCLE: देशभर में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लगभग हर व्यक्ति के पास में मोबाइल में यूपीआई पेमेंट एप निश्चित रूप से मौजूद होता ही है। वहीं माता-पिता भी बच्चों को आजकल कैश देने की बजाय UPI के माध्यम से ही पेमेंट करने पर बढ़ावा दे रहे हैं जिसे माता-पिता को बच्चों द्वारा किए गए खर्चों का पता लग सके।
अब इस प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एप्प में नए फीचर UPI CIRCLE को लांच कर दिया है। इस UPI CIRCLE के माध्यम से वे अकाउंट होल्डर भी पेमेंट कर सकते हैं जिनका बैंक अकाउंट यूपीआई से लिंक नहीं है।
UPI CIRCLE
आपकी जानकारी के लिए विस्तारित रूप से बता दें कि UPI CIRCLE के माध्यम से एक बैंक अकाउंट से दो लोग आसानी से यूपीआई को लिंक कर सकेंगे जिससे पेमेंट करना काफी आसान हो जाएगा। वहीं UPI CIRCLE एप के माध्यम से माता-पिता बच्चों द्वारा की जाने वाली पेमेंट को मंजूरी अथवा नामंजूरी भी दे सकते हैं।
ऐसे में वे सभी बच्चे जिनका बैंक अकाउंट नहीं है उन्हें भी यूपीआई से पेमेंट करने की छूट मिलती है। बच्चों द्वारा पेमेंट करने के पश्चात माता-पिता को ओटीपी एंटर करना होता है। ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत माता-पिता बच्चों द्वारा की गई पेमेंट को मंजूरी अथवा नामंजूरी दे सकते हैं।
बिना बैंक अकॉउंट लिंक किये सेकंडरी यूजर कर पायेगा भुगतान!
देशभर में फोन पे और गूगल पे यह फीचर लॉन्च कर चुका है। वह सभी अभिभावक जो अपने बच्चों की फिजूल खर्ची से परेशान है और बच्चों के खर्चों पर कंट्रोल रखना चाहते हैं उन सभी के लिए UPI CIRCLE एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है।
Ladli Behan Gas Subsidy 2024: लाडली बहनों को भेजी गई ₹450 की किस्त, चेक करें नयी लिस्ट
UPI CIRCLE के माध्यम से अभिभावक बच्चों के खर्चों पर नियंत्रण रख सकते हैं और बच्चे अपने माता-पिता के यूपीआई अकाउंट का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं, जिससे माता-पिता और बच्चों दोनों को ही काफी आसानी होगी। वहीं इस UPI CIRCLE से बच्चे अधिकतम 15000 रुपए प्रतिमाह का खर्च कर सकते हैं। कुल मिलाकर गूगल पे और फोन पे द्वारा शुरू किया गया यह नया फीचर UPI CIRCLE बच्चों और अभिभावकों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो रहा है।
आईए जानते हैं कैसे काम करता है UPI CIRCLE?
UPI CIRCLE के अंतर्गत कुल दो यूजर को अकाउंट इस्तेमाल करने की परमिशन दी जाती है। एक होता है प्राइमरी यूजर और दूसरा सेकेंडरी यूजर, इसमे जिसकी यूपीआई आईडी बनी हुई है वह प्राइमरी यूजर होगा अर्थात यही यूजर होगा जो हर बार OTP डालकर पेमेंट को मंजूरी दे सकेगा और जिस यूजर को इस यूपीआई सर्कल से जोड़ा जाएगा वह सेकेंडरी यूजर होगा।
UPI CIRCLE में इस प्रक्रिया में अभिभावक अपने बच्चों को सेकेंडरी यूजर बना सकते हैं। सेकेंडरी यूजर बनाने के पश्चात अभिभावक अर्थात प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को भुगतान करने की पूरी छूट देता है। हालांकि सेकेंडरी यूजर के हर भुगतान को मंजूरी प्राइमरी यूजर ही देता है। अर्थात यदि कोई अभिभावक UPI CIRCLE के माध्यम से सेकेंडरी यूजर के रूप में अपने बच्चों को जोड़ रहा है तो बच्चे के पास में आंशिक रूप से पेमेंट करने का अधिकार होता है। ऐसे में हर बार पेमेंट होते समय माता-पिता को पता चल जाता है और वह बच्चे की पेमेंट को आगे होने से रोक सकते हैं अथवा उसे आज्ञा दे सकते हैं।
किस तरह माता-पिता इस UPI CIRCLE के माध्यम से बच्चों के ऑनलाइन खर्चे पर नजर रख सकते हैं?
जैसे कि हमनें आपको बताया है कि UPI CIRCLE फोन पे और गूगल पे के अंतर्गत सेकेंडरी यूजर की सुविधा उपलब्ध कराता है। ऐसे में माता-पिता बच्चों को सेकेंडरी यूजर की अनुमति दे सकते हैं और खुद प्राइमरी यूजर बन सकते हैं।
UPI CIRCLE में इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत माता-पिता कुल मिलाकर दो तरीकों से बच्चों को भुगतान के विकल्प उपलब्ध करवा सकते हैं:-
आंशिक भुगतान
- आंशिक भुगतान के अंतर्गत माता-पिता का यूपीआई पर पूरा कंट्रोल होगा।
- बच्चा UPI CIRCLE के माध्यम से जब भी भुगतान करेगा वह भुगतान की परमिशन माता-पिता से लेकर ऐसे में प्राइमरी यूजर जब-जब भुगतान की स्वीकृति देगा तब भुगतान हो जाएगा, अन्यथा प्राइमरी यूजर भुगतान करने से मना भी कर सकता है।
पूर्ण कंट्रोल
- इस UPI CIRCLE के अंतर्गत वे माता-पिता जो बच्चों पर पूरा भरोसा रखते हैं और उन्हें पता है कि बच्चे फिजूल खर्ची नहीं करेंगे।
- ऐसे माता-पिता को बच्चों को पूर्ण भुगतान की मंजूरी देने की सुविधा भी मिलती है ऐसे में बच्चा खुद ही ओटीपी डालकर भुगतान कर सकता है।
छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें PM Scholarship Form 2024 [Link]
UPI CIRCLE के फायदे
- फोन पे और गूगल पे में उपलब्ध इस सुविधा के फायदे चर्चा करें तो इसका सबसे बड़ा फायदा है माता पिता द्वारा बच्चों के सभी डिजिटल ट्रांजेक्शन पर निगरानी रखना।
- दूसरा इस सुविधा का अन्य फायदा है कि बच्चों के अकाउंट को मैनेज करना ताकि बच्चे फालतू खर्च न करें किसके साथ हुई माता-पिता को पूरा अकाउंट मैनेज करने के साथ भी इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत सुविधा देखने को मिलती है जिससे प्रत्येक ट्रांजैक्शन की संपूर्ण जानकारी माता-पिता तक पहुंचती है और डाटा मेंटेन किया जा सकता है।
निष्कर्ष:-
इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो बच्चों को यूपीआई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं वे अब UPI सर्किल के माध्यम से बच्चों को आंशिक अथवा पूर्ण स्थान की सुविधा भी दे सकते हैं जिससे बच्चों द्वारा किए गए खर्चों पर कंट्रोल भी हो सकेगा और माता-पिता को इस बारे में संपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध हो पाएगी।
FAQ’s: UPI CIRCLE
UPI CIRCLE App क्या है?
UPI सर्किल एक आंशिक या पूर्ण डिजिटल पैलमेट है, जिसके माध्यम से आप कोई भी पैमेंट कर सकते हैं।
UPI सर्किल एप्प कैसे लाभकारी है?
UPI CIRCLE के माध्यम से अभिभावक बच्चों के खर्चों पर नियंत्रण रख सकते हैं और बच्चे अपने माता-पिता के यूपीआई अकाउंट का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं, जिससे माता-पिता और बच्चों दोनों को ही काफी आसानी होगी।