Old Pension Latest News 2024: NPS में मिलेगी 1200 रुपये पेंशन, OPS के लिए राष्ट्रपति और PM को रोज भेजी जा रहीं हजारों ईमेल

Old Pension Latest News 2024: सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद NPS (New Pension System) के अनुसार पेंशन दी जा रही है, जबकि कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें OPS – पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Latest News 20244) के तहत पेंशन प्रदान की जाए। ऐसे में समय-समय पर कर्मचारी संगठनों द्वारा अपनी मांग को पूरा करने के लिए और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन संचालित किए जाते रहे हैं, जो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 आते-आते और द्वारा सक्रिय हो गए हैं। कर्मचारी सरकार तक रोज भेज रहे हैं लाखों ईमेल, जिससे उनकी मांग की सुनवाई हो और रिटायरमेंट के बाद पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Latest News 2024) के अनुसार उन्हें पेंशन मिले.

राज्य और केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को Old Pension Scheme 2024 के अनुसार पेंशन प्रदान करने के लिए, कर्मचारियों ने एक संगठन का निर्माण किया है जिसका नाम नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम – NMOPS रखा गया है. हाल ही में संगठन ने एक नई मुहिम शुरू करी है जिसमें सभी सरकारी कर्मचारी 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 के बीच राज्य और केंद्र सरकारों के समक्ष और राष्ट्रपति के समक्ष Online email application दे रहे हैं, जिसमें सभी ने पुराने पेंशन योजना के बहाली (Old Pension Latest News 2024) की मांग करी है. ऐसे में NMOPS के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा कहा गया है कि सभी कर्मचारी रोज लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पास email भेज रहे हैं. जिसका उद्देश्य सरकार को पुरानी पेंशन योजना के प्रति अवगत कराना है. 

Old Pension Latest News 2024

साल 2004 के बाद से केंद्र और राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ (Old Pension Latest News 2024) नहीं दिया जा रहा. जबकि उन्हें नई पेंशन योजना के माध्यम से इसका विकल्प प्रदान किया गया है. सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी शिक्षक इस योजना से वंचित हैं. साथ ही अन्य सभी सरकारी विभागों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 2004 के बाद से हुई है, उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा.

सिविल कर्मचारियों की अतिरिक्त CRPF के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित नहीं किया जा रहा. एक अनुमान के मुताबिक देश में ऐसे सरकारी कर्मचारियों की संख्या लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा है, और संगठन के अध्यक्ष के मुताबिक इन सभी एक करोड़ लोगों की साथ लगभग पांच लोगों का परिवार भी शामिल है जिस पर भी इस योजना (Old Pension Latest News 2024) का प्रभाव पड़ रहा है. 

Hindu New Year Vikram Samvat 2081: आ रहा कालयुक्त संवत् (विक्रम संवत 2081), अगले 1 साल में होगा ये सब

GATE Exam Result 2024 (Released): अपना परिणाम और स्कोर कार्ड करें चेक, Toppers List

BOB Personal Loan 2024: यहां वहां मत भटको, यहां मिलेगा 8 लाख का लोन तुरंत खाते में, अब बिज़नेस शुरू करो बेजिझक

केवल ₹1200 पेंशन मिल रही है कर्मचारियों को 

अधिकतर लोग सरकारी नौकरी इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें एक अच्छी सैलरी हर महीने मिलती है और रिटायरमेंट के बाद अच्छी खासी पेंशन मिलती है. लेकिन अब ऐसा नहीं है, नौकरी में रहते हुए सैलरी तो अच्छी प्राप्त हो जाती है लेकिन पुरानी पेंशन योजना के जाने के बाद से कर्मचारियों को उनकी सैलरी का एक तिहाई हिस्सा पेंशन के रूप में न देकर केवल वही पैसा पेंशन के रूप में दिया जा रहा है जो उन्होंने सर्विस के समय New Pension Scheme 2024 में Invest किया था.

ऐसे में जिन कर्मचारियों की सैलरी कम है, उन्हें उनके निवेश के अनुसार केवल ₹700 से लेकर ₹1200 तक की ही पेंशन मिल रही है. एक कर्मचारी के लिए महीने में इतनी कम पेंशन प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा चैलेंजिंग होता है क्योंकि इस पैसे के साथ रिटायरमेंट की बात की जिंदगी को बेफिक्र होकर नहीं जिया जा सकता.

Improve CIBIL Score Instantly: सिबिल स्कोर राकेट की स्पीड से बढ़ाएं सिर्फ 3 स्टेप्स में, ये ट्रिक्स कोई नहीं बताएगा

Old Pension Scheme के फायदे

Old Pension Latest News 2024: हालांकि सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन को बंद नहीं किया है लेकिन इसको नई पेंशन सिस्टम से बदल दिया है. जहां सरकार पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत रिटायरमेंट के समय मिलने वाली सैलरी का एक तिहाई से लेकर 50% तक का हिस्सा पेंशन के रूप में हर महीने दे रही थी, वहीं NPS के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन फिक्स नहीं है, यानी कर्मचारियों ने जो निवेश किया है उसमें से मिलने वाला पैसा मार्केट फंड के ऊपर निर्भर करेगा जो कम या ज्यादा होता रहता है.

बता दे की सरकार समय के साथ-साथ कर्मचारियों के पेंशन में महंगाई भत्ते के अंतर्गत भी इजाफा करती रहती है, लेकिन नई पेंशन योजना में इसका कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि वे जिस प्रकार देश को अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं और कोरोना में अपनी जान को जोखिम में डालकर देश के लिए सेवा की है उन्हें रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी पेंशन मिलनी चाहिए। 

bhartiaxa

Leave a Comment