AAI Result 2024 OUT: Check JA & SA Cut Off & Merit List, @www.aai.aero

AAI Result 2024: Airport Authority of India ने साल 2024 के लिए नई नियुक्तियां से संबंधित AAI Recruitment 2024 Notification अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था। Airport Authority of India अपने नोटिफिकेशन में बताया था कि साल 2024 के अंतर्गत जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। कुल 119 पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी और एग्जाम से कुछ दिन पहले ही AAI Admit Card 2024 जारी कर दिया गया था।

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था, अब वे अपने AAI Result 2024 का इंतज़ार कर रहे हैं जिसे वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर AAI Result 2024 Download Link की मदद से हासिल कर पाएंगें।

Airports Authority of India जल्द ही कनिष्ठ Assistant/Executive and Senior Assistant Posts के लिए AAI Result 2024 जारी करेगी। शेड्यूल के अनुसार, इन पदों के लिए AAI Exam 2024 अप्रैल में आयोजित किया गया था और अब जल्द ही इस परीक्षा में भाग लेने वाली आवेदकों का AAI Result 2024 जारी होगा। AAI Result 2024 link इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। निम्नलिखित लेख में हम आपको AAI Result 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगें।

AAI Result 2024
AAI Admit Card 2024 : Check JA & SA Hall Ticket & Exam Dates @www.aai.aero

AAI Result 2024

जिन उम्मीदवारों ने 119 जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें सूचित किया जाता है कि AAI Result 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होगा। जो लोग कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि आधिकारिक घोषणा होने पर, AAI Result 2024 तक पहुंचने के लिए एक लिंक भी सक्रिय होगा, जिसकी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।

AAI Result 2024: Highlights

ParticularsDetails
Exam Conducting AuthorityAirports Authority of India (AAI)
Post NameJunior Assistant/Senior Assistant
Total Vacancies119
AAI JA & SA Exam Date 21 अप्रैल, 2024
AAI Result 202413 June 2024
Official Websitehttps://www.aai.aero/

AAI Result 2024 Download

नीचे सूचीबद्ध चरणों को फॉलो करके उम्मीदवारअपना AAI JA & SA Result 2024 Download कर सकते हैं:-

  • चरण 1: एएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं।
AAI Result 2024
AAI Result 2024 OUT: Check JA & SA Cut Off & Merit List, @www.aai.aero 5
  • चरण 2: करियर विकल्प से, AAI Result 2024 Download लिंक का चयन करें।
  • चरण 3: परिणाम अब स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • चरण 4: इसे डाउनलोड करें, फिर बाद में उपयोग के लिए इसे स्टोर करें।

AAI JA & SA Cut Off 2024

एएआई परिणाम भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा आयोजित जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों की परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंकों का प्रतिनिधित्व करता है। जो उम्मीदवार AAI JA & SA Cut Off 2024 अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे भर्ती प्रक्रिया के आगे के दौर के लिए पात्र होंगे। आधिकारिक एएआई वेबसाइट पर AAI JA & SA Cut Off 2024 जारी होने के लिए अपडेट रहें।

AAI JA & SA Merit List 2024

AAI JA & SA Merit List 2024 उन उम्मीदवारों की एक विस्तृत सूची है जिन्होंने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा आयोजित जूनियर और सीनियर असिस्टेंट की परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया था। यह AAI JA & SA Merit List 2024 भर्ती प्रक्रिया में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को प्रदर्शित करते हुए उम्मीदवारों को उनके अंकों और अन्य प्रासंगिक मानदंडों के आधार पर रैंक करती है।

AAI JA & SA Merit List 2024 जारी करने के संबंध में घोषणाओं और भर्ती प्रक्रिया में अपनी रैंकिंग की जांच करने के लिए आधिकारिक एएआई वेबसाइट से अपडेट रहें।

AAI Admit Card 2024

इसके अलावा, पंजीकृत उम्मीदवारों को AAI JA & JE Admit Card 2024 की ऑनलाइन उपलब्धता का संकेत देने वाला एक ईमेल प्राप्त कराया गया था। आवेदक को प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध AAI Admit Card 2024 Link की मदद से, आवेदक प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करके अपने संबंधित AAI Admit Card 2024 Download करना था।

AAI Recruitment 2024: जूनियर/सीनियर असिस्टेंट जॉब्स अप्लाई लिंक , योग्यता 12th पास, लास्ट डेट 26 जनवरी, आवेदन शुरू

SBI E Mudra Loan (50K- 10Lac): अब कोई नहीं पूछेगा आप हो कौन – SBI बिना पूछे देगा मुद्रा लोन; Loan without any Security

AAI Admit Card 2024 Download

अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रक्रिया का उपयोग करके प्राधिकरण द्वारा विज्ञापित विभिन्न पदों के लिए एएआई AAI Admit Card 2024 Download कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों के पास अपना लॉग इन विवरण यानी यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार होना चाहिए।

  • https://www.aai.aero/ का उपयोग करें और AAI Official Website के मुखपृष्ठ पर पहुंचें।
  • होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और “AAI Careers” विकल्प पर टैप करें।
  • अब प्राधिकरण की वेबसाइट का भर्ती पेज खुल जाएगा।
  • इस पृष्ठ पर कनिष्ठ सहायक, कार्यकारी और वरिष्ठ सहायक पदों के लिए AAI Admit Card 2024 link खोजें।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और इस र्ती अभियान के लिए लॉगिन पेज में प्रवेश करें।
  • इस लॉगिन विंडो पर यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे पूछे गए क्रेडेंशियल्स के साथ रिक्त स्थान भरें।
AAI Admit Card 2024
AAI Result 2024 OUT: Check JA & SA Cut Off & Merit List, @www.aai.aero 6
  • ये विवरण जमा करें और कंप्यूटर-आधारित परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त करें।
  • अंत में, परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाने के लिए डाउनलोड किए गए AAI Admit Card 2024 के कुछ प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।

AAI Admit Card 2024 Details

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्म की तारीख
  • पंजीकरण संख्या
  • रोल नंबर
  • परीक्षा स्थल
  • परीक्षा तिथि
  • हाजिरी का समय
  • पाली का समय
  • केंद्र का नाम
  • परीक्षा हेतु निर्देश

AAI Senior Assistant & Junior Assistant Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsMarksDuration
Subjects relating to educational qualifications1001002 hours
General Knowledge, General Intelligence, General aptitude & English100100
Total200200

AAI Recruitment 2024 Notification PDF

Airport Authority of India ने बताया था कि आवेदन करने की तारीख 27 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच निर्धारित की गई थी। 26 जनवरी के पश्चात किसी भी प्रकार के कोई आवेदन स्वीकारे नहीं गए थे। इसीलिए आवेदन कर्ताओं को 26 जनवरी 2024 से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना था।

इसके साथ ही Airport Authority of India ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बताया था कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अधिकारी वेबसाइट पर बताए गए दिशा निर्देश अच्छी तरह से पढ़ने थे और पात्रता मापदंड और आवेदन शुल्क के बारे में विस्तारित रूप से जानने के पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी थी।

Airport Authority of India ने साल 2024 के अंतर्गत AAI Recruitment हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था,जिसमें उन्होंने जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए जानकारी उपलब्ध कराई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया था कि कुल 119 पदों पर यह नियुक्ति की जाएगी।

इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा चुके हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आवेदन शुल्क, आयु सीमा, भर्ती प्रक्रिया तथा वेतनमान संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई थी। आवेदनकर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी थी।

CTET 2024 Admit Card: CTET एग्जाम एडमिट कार्ड जारी (Link Active), डायरेक्ट करें डाउनलोड

Kusum Solar Pump Yojana 2024: पहले आओ – पहले पाओ, सोलर पंप सरकारी सहायता आवेदन करें

UKPSC RO ARO Result 2024: Direct Link for Cut-Off Marks & Merit List

Airport Authority of India AAI Vacancy 2024 Details

Airport Authority of India ने साल 2024 के अंतर्गत होने वाले नियुक्ति में पदों की संख्या और उनके पद नाम इस प्रकार से जारी किए हैं :-

पदपद संख्या
जूनियर असिस्टेंट (fire service)73
जूनियर असिस्टेंट (office)2
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक)25
सीनियर असिस्टेंट (accounts)19

AAI Recruitment 2024 Main Dates

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया नया साल 2024 के अंतर्गत होने वाली नियुक्तियों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां से संबंधित जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। ये कुछ इस प्रकार से हैं :-

EventDate
नोटिफिकेशन जारी20 december 2023
AAI 2024 आवेदन जारी तिथि27 december 2023
AAI 2024 आवेदन समाप्त तिथि26 january 2024
AAI 2024 परीक्षा तिथि21 April 2024
AAI Result 202413 June 2024

AAI Recruitment Application Fee 2024

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने साल 2024 के अंतर्गत होने वाली नियुक्तियों के लिए जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने हेतु AAI Recruitment 2024 Application Fee का भी वर्णन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किया है।

  • जिसमें उन्होंने बताया है कि आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  •  जिसमें जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को ₹1000 के शुक्ल का भुगतान करना होगा।
  •  वही एससी ,एसटी ,पीडब्ल्यूडी, और महिला आवेदक के लिए या प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

AAI Recruitment 2024 Eligibility

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के नियुक्तियों के लिए AAI Recruitment 2024 Eligibility निम्न रूप से निर्धारित किए थे :-

Age Limit :-

  • जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाला आवेदक न्यूनतम 18 वर्ष का और अधिकतम 30 वर्ष का होना आवश्यक था।
  • विशेष वर्ग के लिए आयु सीमा में अधिकतम छूट भी प्रदान की गयी थी।

Educational Qualification :-

  • जूनियर अस्सिटेंट फायर सर्विस के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार 10वीं पास होना आवश्यक है, आवेदक के पास में 3 साल का मैकेनिकल ऑटोमोबाइल या फायर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदक के पास में भारी गाड़ी चलाने का लाइसेंस भी होना आवश्यक है।
  • जूनियर अस्सिटेंट ऑफिस के पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • सीनियर अस्सिटेंट इलेक्ट्रॉनिक्स के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा इन टेलीकम्युनिकेशन या डिप्लोमा इन रेडियो इंजीनियरिंग होना आवश्यक है। आवेदक के पा में इन सभी काम में 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
  • सीनियर असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर आवेदन करने वाला आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है और आवेदक के पास में 2 साल का अनुभव होना भी आवश्यक है।

Personal Loan With Low Cibil Score:बिना परेशानी एकदम खराब सिबिल पर भी मिलेगा लोन वो भी बिना जाँच पूछ

सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगी पहली किस्त के ₹40,000 : MP Ladli bahna Awas Yojana List 2024 

AAI Recruitment 2024 Selection Process

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने साल 2024 के अंतर्गत AAI Recruitment 2024 Selection Process इस प्रकार निर्धारित की है :-

  • जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर चयन करने के लिए चार चरण निर्धारित किए गए हैं जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा।

AAI Recruitment 2024 Pay Scale

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने साल 2024 के अंतर्गत नियुक्ति जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के लि वेतनमान इस प्रकार से निर्धारित किया है :-

  • जूनियर अस्सिटेंट को 31000 से 92000 प्रति महीना वेतन दिया जाएगा।
  • वहीं सीनियर असिस्टेंट को ₹36000 से 110000 रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाएगा।

AAI Assistant Post 2024 Apply Online

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में AAI Assistant Post 2024 Apply Online करने हेतु आवेदक को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

  • सबसे पहले आवेदक को AAI Official Website https://www.aai.aero/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात होम पेज पर AAI Recruitment 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक को AAI Junior Assistant and Senior Assistant 2024 Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
  • आवेदक को आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • इसके पश्चात आवेदक को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • शुल्क भुगतान के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष :

इस प्रकार आसान सी प्रक्रिया से इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत जूनियर अस्सिटेंट और सीनियर असिस्टेंट के लिए AAI Result 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। AAI Result 2024 से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

FAQ’s: AAI Result 2024

AAI Result 2024 कब जारी होगा ?

AAI Result 2024 13 June को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

AAI Bharti 2024 के लिए परीक्षा तिथि क्या थी ?

AAI JA & SA Recruitment 2024 के लिए परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की गयी थी।

AAI Result 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

आवेदक जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए AAI Result 2024 https://www.aai.aero/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

AAI JA & SA Exam 2024 कितनी रिक्तियों के लिए आयोजित किया गए था ?

AAI JA & SA Exam कुल 119 रिक्तियों के लिए आयोजित किया गया था।

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment