7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024: अप्रैल के महीने में वेतन- पेंशन के साथ इतना मिलेगा एरियर

7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024: केंद्र सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते को 46% से बढ़कर 50% कर दिया है ।वही जल्द ही अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे महंगाई भत्ते के 50% होते ही केंद्र सरकार ने केंद्र कर्मचारियों के ओवरटाइम अलाउंस ,जोखिम भत्ता ,यूनिफॉर्म भत्ता, बच्चों की देखभाल भत्ता ,यात्रा भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस जैसे विभिन्न भत्तों में वृद्धि कर दी है । परंतु भत्तों में वृद्धि (7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024) होने के पश्चात भी केंद्र सरकार ने अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी और मार्च के महीने के बकाए का भुगतान नहीं किया है ।

7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024: अप्रैल के महीने में वेतन- पेंशन के साथ इतना मिलेगा एरियर

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक वर्ष में दो बार केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। इसी के चलते वर्ष 2024 के अंतर्गत साल का पहला इजाफा 4% की दर से कर दिया गया है, जिसके साथ ही 46% से महंगाई भत्ता 50% हो गया है। 50% महंगाई भत्ता होते ही केंद्र सरकार की यह जवाबदारी हो जाती है कि वह केंद्रीय कर्मचारियों को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते के आधार पर निवेदन उपलब्ध कराएं।

नया वेतन अप्रैल माह से शुरू कर दिया जाएगा परंतु मार्च के महीने में केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी और मार्च के महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने वाली थी परंतु कुछ कारणों की वजह से केंद्र सरकार ने इस एरियका भुगतान नहीं किया है।

7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024
7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024

हालांकि इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा (7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024) जारी की है जिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अप्रैल के माह में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्तों का भुगतान कर देगी । इसके साथ ही पेंशर्स को भी इस 3 महीने के एरियर का भुगतान अप्रैल के माह तक हो जाएगा।

CUET UG 2024 Admit Card: एडमिट कार्ड आज जारी होगा (संभावित)- डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Personal Loan 2 Lakh [ PMMY 2024 ]: इसे कहते हैं सरकार का पक्का वादा- सिर्फ आधार से लो 2 लाख का लोन

$7500 Canada Tax Credit 2024 [Approved]: Check Eligibility, Claim Process & Payment Dates

3 महीने का बकाया मिलेगा पेंशनर्स को

काफी लंबे समय से महंगाई भत्ते के एरियर के भुगतान का इंतजार करते हुए केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण खबर जारी की है । केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा करने के पश्चात अब तक बड़े हुए महंगाई भत्ते की दर से वेतन उपलब्ध नहीं करवाया है और ना ही जवरी-फरवरी तथा मार्च के महंगाई भत्ते का बकाया तक चुकाया है। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर जारी की गई है ,जिसमें बताया गया है कि अप्रैल के माह में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले 3 महीने के महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान कर देगी ।

इस महंगाई भत्ते के एरियर (DA Arrear) के भुगतान को लेकर CGDA की तरफ से एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जो सभी पीडीए और  सीडीए को भेज दिया गया है । इस सर्कुलर में सीजीडीए ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के एरियर टेबल को जारी कर दिया है। जिसके माध्यम से अब पीडी और सीडीए विभाग केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले 3 महीने के बकाए का भुगतान कर देंगे।

50% की दर से मिलेगा DA

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें CGDA द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर (7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024) के अंतर्गत सभी विभागों को आदेश दे दिया गया है कि नए महंगाई भत्ते की दर से अब केंद्रीय कर्मचारियों को नया वेतन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इस आधा पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के पश्चात DA Arrear का भुगतान भी किया जाएगा। यह आदेश अब फाइनल आदेश मान लिया जाएगा इसके पश्चात अब अन्य किसी आदेश के जारी होने की आवश्यकता नहीं होगी ।

CGDA द्वारा जारी किए गए इस आदेश का पालन जल्द ही विभिन्न विभागों में शुरू कर दिया जाएगा और अब केंद्रीय कर्मचारियों को पड़ी हुई महंगाई दर के माध्यम से 50% महंगाई भत्ते के हिसाब से वेतन उपलब्ध करवाया जाएगा। 50% महंगाई भत्ते के साथ-साथ आप केंद्र कर्मचारियों और पेंश भोगियों को पिछले 3 महीने के DA Arrear का भुगतान भी किया जाएगा।

जनवरी-फरवरी और मार्च के महीने में 46% की दर से केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन मिल चुका है परंतु महंगाई भत्ता 50% होने के पश्चात अब इन तीन महीनों में केंद्रीय कर्मचारियों को 3 महीने के 4% का अतिरिक्त एरियर चुकाया जाएगा अर्थात 46% की जगह 50% महंगाई भत्ते की दर गिनी जाएगी और केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बकाया चुकाए जाएगा।

50% Tractor Subsidy Scheme 2024: आधी कीमत में ले जाएँ ट्रेक्टर , ऐसे करना होगा आवेदन !!

Bank of Baroda Mudra Loan Apply: बड़ोदा का नाम ही नहीं, जिगरा भी बड़ा, चाहे जो भी हो जरूरत- लोन पक्का मिलेगा फटाफट

3 New Direct Payments of May 2024: Check Eligibility for $1900+$2400+$3000 and Deposit Dates

Salary Pension Hike: नई दर से मिलेगा वेतन और पेंशन

नई दरों के अनुसार यदि किसी पेंशन भोगी की पेंशन 16700 है तो अब एरियर के हिसाब से पेंशन भोगी के पेंशन में 668 रुपए का इजाफा हो जाएगा और 3 महीनों के एरियर के हिसाब से पेंशन भोगियों को ₹2004 अतिरिक्त दिए जाएंगे जिसकी कैलकुलेश इस प्रकार से होगी 16700 बेसिक पेंशन के आधार पर 46% DA 7682 रुपए होता है वही 50% DA 8350 होता है ऐसे में बकाया 668 रुपए के हिसाब से गिना जाएगा जिसके माध्यम से 3 महीने का बकाया 2004 रुपए गिना जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक श्रेणी के पेंशन भोगियों तथा वेतन धारी को इस बकाए का भुगतान अप्रै के माह के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष: 7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024

कुल मिलाकर आने वाला समय केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर लेकर आने वाला है जहां उन्हें नए वेतन दरों के साथ-साथ पिछले 3 महीने का काया भी चुकाया जाएगा । कुल मिलाकर केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों को अन्य महंगाई भत्ता में इजाफे के साथ-साथ अब बकाए का भुगतान (7th Pay Commission Salary Pension Hike News 2024) भी जल्द ही करने वाली है।

Bharti News

Leave a Comment