Jhanda Ji Aarohan 2024: देहरादून में श्री झंडा जी का आरोहण- 30 मार्च 2024

Jhanda Ji Aarohan 2024:  देहरादून में प्रत्येक वर्ष होली के पांचवें दिन झंडाजी मेला आयोजित किया जाता है। देहरादून का यह झंडा मेला 347 वर्ष पुरानी परंपरा के अंतर्गत हर वर्ष आयोजित होता है । इस वर्ष 30 मार्च को देहरादून में झंडा जी का आरोहण (Jhanda Ji Aarohan 2024) किया जाएगा । श्री दरबार साहिब में झंडा मेला आयोजन समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले की तारीख को लेकर निर्णय लिया जाता है ,वर्ष 2024 के लिए 30 मार्च 2024 को आरोहण दिवस (Jhanda Ji Aarohan 2024) के रूप में निर्धारित किया गया है। इसी के साथ ही समिति ने मेले की तैयारी को लेकर भी महत्वपूर्ण व्यवस्था करने के लिए समिति सदस्यों को दिशा निर्देश दे दिए हैं।

देहरादून में मेले के सफल संचालन के लिए 50 समितियों का गठन किया गया है । इसके साथ ही मेला समिति को देहरादून की पुलिस प्रशासन से भी भरपूर सहयोग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दे इस Jhanda Ji Aarohan 2024 के आयोजन के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु संगत देहरादून में इकट्ठे होते हैं । इन सारी संगत की सुविधा को देखते हुए देहरादून में पुलिस प्रशासन और सरकारी प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हैं।

Jhanda Ji Aarohan 2024: पुलिस और प्रशासन की तैयारी

प्रत्येक वर्ष लगने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में देश-विदेश से संगत पहुंचती है । ऐसे में संपूर्ण देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था, वहां की पार्किंग ,सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, मेला आयोजन पर पुलिस की टुकड़ियों का संचालन ,देहरादून में मेडिकल फैसिलिटी, एंबुलेंस की व्यवस्था, दरबार साहिब में प्रवेश और निकास के लिए आवश्यक सुविधाएं, वही रोड संचालन और वन वे जैसी अन्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए मेला समिति और पुलिस प्रशासन मिलकर महत्वपूर्ण कदम उठाते है।

SBI Mudra Loan ₹50000: फिर मत कहना बताया नहीं, सही सुना, ये बैंक दे रहा ₹50000 का लोन सिर्फ 3 स्टेप्स में

BOB Tiranga Plus FD Scheme 2024 : Check BOB 399-day fixed deposit scheme Features, Eligibility, Interest rates, @bankofbaroda.in

सम्पूर्ण देहरादून में संगत के लिए किए गए है प्रबंध

 संपूर्ण देहरादून में इस झंडा जी मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और 30 मार्च को मेल के आरोहण की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें इस वर्ष झंडा जी मेला में होशियारपुर पंजाब निवासी हरभजन सिंह को दर्शनी गिलाफ़ चढ़ाने का सुअवसर मिला है । इसी के साथ ही बुधवार को  आराईयांवाला हरियाणा में  झंडे जी का आरोहण किया जा चुका है।

कुल मिलाकर झंडा मेला में लगने वाले संपूर्ण आयोजन, यातायात, संगत के ठहरने की व्यवस्था पर संपूर्ण देहरादून प्रशासन मिलजुल कर काम कर रहा है।मेले के दौरान इस बार 8 बड़े और चार छोटे लंगर की भी व्यवस्था की जाएगी जिसमें संगत के लिए एसजीआरआर पब्लिक स्कूल ,रेस कोर्स, बिंदल राजा ,रोड तालाब ,स्कूल इसके अलावा शहर की अन्य धर्मशाला और होटल में संगत के रहने की व्यवस्था की गई है।

Jhanda Ji Aarohan 2024: 20 मार्च से 1 अप्रैल तक का कार्यक्रम

झंडा मेला समिति ने देहरादून में होने वाले इस झंडा जी मेला के अंतर्गत एक समय सारणी उपलब्ध कराई है जिसके अंतर्गत 20 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक का संपूर्ण कार्यक्रम वर्णित किया गया है।

  • 20 मार्च हरियाणा के अराइयांवला में झंडा जी का आरोहण किया जाएगा ।
  • 21 मार्च श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में पैदल संगत पहुंचेगी।
  •  22 मार्च पैदल संगत कमली गांव में प्रवेश करेगी और दर्शनी गेट पर श्रीमंत देवेंद्र दास महाराज जी की अगवाई में स्वागत किया जाएगा ।
  • 27 मार्च श्री दरबार साहिब में गिलाफ़ सिलाई का कार्य शुरू होगा।
  •  29 मार्च परंपरा अनुसार पुरानी संगत को विदा किया जाएगा ।
  • 30 मार्च दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक झंडा जी का आरोहण किया जाएगा ।
  • 31 मार्च श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज संगत को दर्शन देंगे ।
  • 1 अप्रैल श्री दरबार साहिब से संपूर्ण नगर के लिए परिक्रमा निकाली जाएगी।

Mudra Loan Scheme || Shishu, Kishor & Tarun || Business loan 🔥अब घबराना कैसा, यहां है पैसा

Flipkart Personal Loan 2024: मात्र 10 सेकंड में मिल रहा है 5 लाख का लोन, ब्याज भी एकदम शून्य

UPSC 2024 Exam: 13–16 जून 2024, अधिसूचना, सर्विस वाइज ब्रेकअप चार्ट

क्या है देहरादून का यह झंडा जी मेला (Jhanda Ji Aarohan 2024)?

 देहरादून में प्रत्येक वर्ष होली के पांचवें दिन झंडा जी मेला (Jhanda Ji Aarohan 2024) आयोजित किया जाता है। यह मेला सिखों के सातवें गुरु हर राय महाराज के बड़े पुत्र गुरु राम राय महाराज को समर्पित है । सिखों के सातवें गुरु हर राय महाराज के बड़े पुत्र गुरु राम राय महाराज ने 1675 में चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी के दिन देहरादून में आगमन किया था।

इसी खुशी में गुरु राम राय महाराज के आगमन के पश्चात हर वर्ष उनके सम्मान में यह उत्सव देहरादून में मनाया जाने लगा और यह मेला दून घाटी का वार्षिक समारोह बन गया।  इस मेले में शामिल होने के लिए देश दुनिया से काफी सारे श्रद्धालु पहुंचते हैं । ऐसे में संपूर्ण देहरादून में उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है।

347 वर्ष पुरानी परम्परा

 इस मेले के दौरान 347 वर्ष से परंपरा निभाई जा रही है जिसमें किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं लौटाया जाता । कहा जाता है कि जिस वक्त गुरु राम राय महाराज देहरादून में थे तब उन्होंने संगत की भूख मिटाने के लिए सांझा चूल्हे की स्थापना की थी और तब से अब तक उसे चूल्हे की आग कभी भी ठंडी नहीं पड़ी है। आज भी उसे चूल्हे पर श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाया जाता है और आज भी यहां हर दिन हजारों लोग एक ही छत के नीचे भोजन ग्रहण करते हैं।

झंडा की मेला में क्या किया जाता है?

  •  देहरादून के झंडा जी मेला में झंडे पर गिलाफ़ चढ़ाने की परंपरा 347 वर्षों से निभाई जाती है।
  •  इसमें प्रत्येक चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी के दिन पूजा अर्चना करने के बाद पुराने झंडे जी को उतारा जाता है और नए झंडे जी को चढ़ाया जाता है ।
  • इसमें सेवक पुराने झंडे जी को उतारने के बाद में ध्वज दंड को दही घी व गंगाजल से स्नान करते हैं।
  •  इसके पश्चात झंडे जी को गिलाफ़ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
  •  दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के पश्चात पवित्र जल छिड़कने के बाद श्रद्धालु ध्वज दंड पर रंगीन रुमाल, दुपट्टे इत्यादि बांधते हैं ।
  • इस प्रकार प्रत्येक वर्ष देहरादून में झंडा जी मेला आयोजित किया जाता है।

Chandra Grahan 2024 Rashifal: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, 25 मार्च – होली मनाएं या नही?, जानें सब कुछ

Car Subsidy 2024: इन कारों को खरीदने पर सरकार देगी 50% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा

निष्कर्ष: Jhanda Ji Aarohan 2024

वर्ष 2024 के लिए भी 30 मार्च 2024 को झंडा जी का आरोहण निर्धारित किया गया है। ऐसे में संपूर्ण देहरादून में पुलिस प्रशासन, सरकारी प्रशासन तथा झंडा समिति के द्वारा तैयारियां पूरी हो चुकी है ताकि आने वाली संगत को किसी भी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।

bhartiaxa

Leave a Comment