John Locke Essay Competition 2024: स्कॉलरशिप 2000 अमेरिकन डॉलर की, रजिस्ट्रेशन करें [Link]

John Locke Essay Competition 2024: John lockey Institute Oxford and Princeton जैसे विश्व स्तरीय संस्थाओं से जुड़ा हुआ इंस्टिट्यूट है । यह इंस्टिट्यूट छात्रों को असाधारण लाभ उपलब्ध करवाता है। इंटरनेशनल लेवल की पढ़ाई करने वाले छात्र इस इंस्टीट्यूट से जुड़कर विश्व स्तरीय पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। John Locke Institute समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी जारी करता रहता है। हाल ही में वर्ष 2024 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण निबंध प्रतियोगिता आयोजित की है । John Locke Institute द्वारा जारी की गई इस John Locke Essay Competition 2024 के अंतर्गत छात्रों को होने वाली इस John Locke Institute Essay Competition प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 में 2024 निर्धारित की गई है। John Locke Essay Competition 2024 Registration करने के पश्चात छात्रों को दिए हुए विषयों पर निबंध लिखना होगा।

जैसा कि हमने आपको बताया जॉन लॉक  इंस्टिट्यूट के अंतर्गत होने वाली इस John Locke Essay Competition 2024 में छात्रों को बताए गए  विभिन्न विषयों में से अपने पसंद के एक विषय पर निबंध लिखना होगा। छात्र अपने मनचाहे विषय पर निबंध लिखकर 30 जून 2024 तक (John Locke Essay Competition 2024 Last Date) दी हुई वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं । चयनित छात्रों को john lockey  इंस्टीट्यूट द्वारा 2000 अमेरिकन डॉलर की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

What is the John Locke Essay Competition 2024?

प्रत्येक श्रेणी के लिए आयोजित किए गए इस निबंध प्रतियोगिता में हर श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ निबंध को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता और जूनियर श्रेणी में विजेता के लिए John Locke Essay Competition 2024, ₹2000 Key US Dollar Scholarship देने वाला है । वही इंस्टिट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर जीतने वाले उम्मीदवारों के निबंध भी प्रकाशित किए जाएंगे । यह पुरस्कार समारोह लंदन में आयोजित किया जाएगा जहां विजेताओं को आमंत्रित किया जाएगा । विजेता अपने साथ अपने परिवार और दोस्तों तथा शिक्षकों को भी इस कार्यक्रम में लेकर आ सकते हैं।

इस संपूर्ण कैटेगरी में  समग्र रूप से एक सर्वश्रेष्ठ निबंध चुना जाएगा, इस निबंध लिखने वाले उम्मीदवार को John Locke Institute Junior Fellowship से सम्मानित किया जाएगा जिसके अंतर्गत उम्मीदवार को ग्रीष्मकालीन स्कूल या विजिटर कॉलेज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ₹10000 की US Dollars Scholarship दी जाएगी।

छात्रों को 75,000 से 1,25,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें PM Scholarship Form 2024 [Link], आवेदन शुरू

12th पास को मिल रहे 36000 रुपए, Apply Now (लिंक)

John Locke Essay Competition 2024 के लिए किन विषयों पर निबंध लिखना होगा?

 जॉन लॉक इंस्टिट्यूट के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों पर निबंध लिखने होंगे

  • दर्शन
  • राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास
  • कानून
  • मनोविज्ञान
  •  धर्मशास्त्र

 इनमें से किसी भी विषय पर उम्मीदवार निबंध लिखकर अपनी प्रविष्टि ग्रैंड पुरस्कार के लिए भेज सकता है। इसके अलावा जॉन लॉक इंस्टीट्यूट ने 15 वर्ष से कम आयु के लिए जूनियर वर्ग में भी सर्वश्रेष्ठ निबंध के लिए अलग पुरस्कार निर्धारित किया है। इसके बारे में सारी जानकारी johnlockeyinstitute.com पर उपलब्ध करा दी गई है । उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर विज़िट करने के पश्चात John Locke Essay Competition Registration 2024 तथा निबंध के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर सकता है।

John Locke Essay Competition 2024 Registration Process

 जॉन लॉक इंस्टिट्यूट के अंतर्गत जारी की गई John Locke Essay Competition 2024 Registration करने हेतु उम्मीदवार johnlockeyinstitute.com इस आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकता है। निबंध प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है। वही निबंध भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है।

BOI Low Cibil Score Loan 2024: बिलकुल कन्फर्म है भाई! इंडिया के भरोसेमंद बैंक से ₹4 लाख का लोन बिना सिबिल के

KV Admission Form 2024-25 Class 1 to 12th: इस तरह भरें केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म, पक्का सिलेक्शन

John lockey institute essay contest eligibility 2024

  • John lockey institute essay contest 2024 के अंतर्गत भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
  •  इसके अलावा जूनियर पुरस्कार के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष या उससे कम होनी आवश्यक है।

John Lockey Institute Essay Competition Application Fee

जॉन लॉक इंस्टीट्यूट द्वारा जारी की गई निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत उम्मीदवार को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं भरना होगा।

John Lockey Institute Essay Contest Entry Format

  • जॉन लॉक इन इंस्टिट्यूट में निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपनी प्रविष्टि PDF के माध्यम से भेजनी होगी।
  •  Pdf सेव करने के बाद उम्मीदवार को उस फाइल को नाम देना होगा और प्रविष्टि की श्रेणी का उल्लेख करना होगा।
  •  अर्थात उम्मीदवार को पीडीएफ फाइल को नाम देते वक्त पहले खुद का नाम और उसके पश्चात जिस विषय पर उम्मीदवार ने निबंध लिखा है उसका नाम दर्ज कर प्रविष्टि भेजनी होगी।

John Lockey Essay Contest 2024 Late Entries

जॉन लॉक इंस्टिट्यूट के अंतर्गत यदि आप किसी कारणवश 30 जून तक की समय सीमा तक निबंध प्रविष्टि भेजने से चूक जाते हैं तो आप तय सीमा के 24 घंटे के बाद 20 अमेरिकन डॉलर विलंब शुल्क भरने के बाद अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

Important Dates for John Lockey Institute Essay Competition

 जॉन लॉक इंस्टिट्यूट निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रमुख तिथियां इस प्रकार से निर्धारित की गई है

  • पंजीकरण प्रारंभ 1 अप्रैल 2024
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2024
  • निबंध सबमिशन की अंतिम तिथि 30 जून 2024
  • देर से प्रविष्टि सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 (जिसमें प्रत्येक दिन का 20 us डॉलर शुल्क देना होगा )
  • लघु सूचीबद्ध निबंध  की अधिसूचना 31 जुलाई 2024
  • शैक्षिक सम्मेलन 20 से 22 सितंबर 2024
  • पुरस्कार आयोजन 21 सितंबर 2024

John lockey institute essay competition mail id

जॉन लॉक निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत उम्मीदवार को यदि निबंध से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना है या किसी प्रकार का कोई सुझाव चाहिए तो उम्मीदवार global.essay. [email protected]इस मेल आईडी पर संपर्क साध सकता है।

निष्कर्ष: John Locke Essay Competition 2024

इस प्रकार वे  अभी उम्मीदवार जो john lockey International Institute द्वारा जारी की गई इस तर्क वितर्क कौशल को परिष्कृत करने के लिए John Locke Essay Competition 2024 में भाग लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर John Locke Essay Competition Registration 2024 प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और बताई गई विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत अपना निबंध तैयार कर जल्द से जल्द अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह johnlockeyinstitute.com इस आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

bhartiaxa

Leave a Comment