KVS Vacancy 2024: Check TGT, PGT, PRT Posts Eligibility, Exam Date, and all details, @kvsangathan.nic.in

KVS Vacancy 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan) देश का जाना माना शिक्षा तंत्र है ,जो की पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS Vacancy 2024) प्रत्येक राज्य के हर एक शहर में विद्यालयों का संचालन कर रही है, जिसकी वजह से देश के शिक्षा स्तर में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। KVS के साथ जुड़कर काम करने का सपना लगभग हर शिक्षक का होता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन एक और जहां छात्र-छात्राओं की भविष्य की ग्रोथ को ध्यान में रखता है वहीं KVS के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न कर्मचारी के ग्रोथ को भी प्राथमिकता देता है। इसीलिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की नियुक्तियों के बारे में जानकारी मिलते ही आवेदनों की बाढ़ आ जाती है।

जानकारी के लिए बता दे वर्ष 2024 के अंतर्गत KVS Vacancy 2024 जल्द ही जारी कर दी जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि KVS Vacancy 2024 के अंतर्गत कुल 15000 से अधिक पदों पर जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि अब तक KVS Vacancy 2024 की तिथियों के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। परंतु माना यही जा रहा है कि आने वाले महीनो में Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Vacancy 2024 Application Form से जुड़ी तिथियों को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर देगा।

KVS Vacancy 2024

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) जल्द ही TGT PGT और PRT पदों के लिए लगभग 15000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां निकालने वाला है। जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकारे जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल KVS Vacancy 2024 आवेदन लिंक एक्टिव नहीं है क्योंकि अभी तक तिथियों से संबंधित किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Vacancy 2024 के बारे में आधिकारिक KVS Vacancy 2024 Notification जारी कर देगा और आवेदन की आरंभ तिथि और आवेदन के अंतिम तिथि तथा परीक्षा तिथियों की जानकारी अपने अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा देगा।

वे सभी उम्मीदवार जो केंद्रीय विद्यालय संगठन के साथ जुड़कर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर विज़िट कर इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि वर्ष 2024 के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय (टीजीटी पीजीटी और prt पदों के लिए 15000 से अधिक पदों पर आवेदन स्वीकारने वाला है। इसके लिए देशभर में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नियुक्तियां की जाएगी। जल्द ही KVS Vacancy 2024 के बारे में अधिकारी घोषणा और KVS Vacancy 2024 Notification PDF Format में उपब्ध कराया जाएगा।

KVS Vacancy 2024: Overview

OrganizationKendriya Vidyalaya School
Conducting BodyKendriya Vidyalaya Sangathan
Post NamePRT, TGT, PGT
KVS Recruitment 2024 Notification DateTBA
KVS Recruitment 2024 Application DateTBA
KVS TGT, PGT, PRT Exam TBA
KVS Selection ProcessWritten Test and Interview
Official Website https://kvsangathan.nic.in/

$600 to $1,200 Stimulus Check Payment June 2024: Know the Eligibility & Deposit Dates

UKSSSC New Bharti 2024: 1200 नई भर्तियां, जानें सभी नियुक्तियों के बारे में विस्तृत विवरण

$600+$750 Stimulus Checks Coming Date: Check Here Eligibility, Payments & How to Claim

KVS Vacancy 2024 Eligibility

  • PGT में आवेदन करने के लिए आवेदक be ,btech, mca, msc उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • इसके अलावा आवेदक 50% के अंक के साथ ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए।
    • आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • TGT के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक NCERT के शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए।
    • आवेदक 50% अंक के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
    • आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • PRT के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

Documents required for KVS Recruitment 2024

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट की स्कैन की गई प्रतियां।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर।

KVS Vacancy 2024 Apply Online

वे सभी उम्मीदवार जो केंद्रीय विद्यालय में नियुक्त होना चाहते हैं वह KVS Vacancy 2024 की नियुक्ति प्रक्रिया भी आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं। हालांकि यह नियुक्ति प्रक्रिया काफी आसान होती है।

  • जिसके लिए आवेदक को सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर जाना होगा।
KVS Vacancy 2024
KVS Vacancy 2024: Check TGT, PGT, PRT Posts Eligibility, Exam Date, and all details, @kvsangathan.nic.in 4
  • इसके पश्चात होम पेज पर KVS Vacancy 2024 Recruitment Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को KVS Vacancy 2024 Registration प्रक्रिया पूरी करनी होगी और लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बा आवेदक  के सामने KVS Vacancy 2024 Application Form आ जाता है।
  • आवेदक को यह आवेदन फार्म सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगें गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को भुगतान शुल्क की रसीद उपलब्ध कराई जाती है।
  • आवेदक इस भुगतान शुल्क की रसीद को सहेज कर रख सकता है।

Canada GST HST Credit Dates 2024 : Know Credit Payment Schedule, Registration & Eligibility, @canada.ca

Amazon Work From Home Job 2024 : अमेज़न कंपनी में घर बैठे करें जॉब, योग्यता- 10वीं 12वीं पास, अभी करें अप्लाई

$1300 CPP + $1600 OAS Payment By CRA In June 2024: Know Eligibility & Payment Claim Process

KVS Vacancy 2024 Selection Process

जानकारी के लिए बता दे केंद्रीय विद्यालय का सिलेक्शन प्रोसेस हमेशा से काफी कड़ा रखा जाता है। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा गठित की जाती है और उसके बाद KVS Interview Selection Process रखा जाता है।

इसमें आवेदक का स्किल टेस्ट लिया जाता है। वे सभी उम्मीदवार जो केंद्रीय विद्यालय के साथ जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह इस परीक्षा की तैयारी अभी से ही आरंभ कर सकते हैं।

KVS Job Pay Scale 2024

मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए, उपर्युक्त पदों के लिए चुने गए व्यक्तियों को निम्नलिखित कुल मिलेगा:-

  • PGT: रु. 9, 300/- – रु. 34, 800/- + ग्रेड पे रु. 4, 800/-
  • TGT: रु. 9, 300/- – रु. 34, 800/- + ग्रेड पे रु. 4, 600/-
  • PRT: रु. 9, 300/- – रु. 34, 800/- + ग्रेड पे रु. 4, 200/-

निष्कर्ष:

इस प्रकार KVS द्वारा जल्द ही TGT, PGT, और PRT पदों पर भर्ती के लिए[KVS Vacancy 2024] आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2024 के अंतर्गत जल्द ही होने वाली इस KVS Vacancy 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

FAQ’s: KVS Vacancy 2024

KVS Recruitment 2024 Notification कब जारी होगा ?

KVS Recruitment 2024 Notification जल्द ही आने वाले महीने में जारी होगा।

क्या KVS में भर्ती के लिए CTET आवश्यक है?

CTET PGT पदों के लिए अनिवार्य नहीं है, लेकिन TGT पदों के लिए CTET पेपर-2 और PRT पदों के लिए CTET पेपर 1 आवश्यक है।

KVS Vacancy 2024 के अंतर्गत कितनी रिक्तियां जारी की जानी है ?

KVS Vacancy 2024 के अंतर्गत 15000 से अधिक रिक्तियां जारी की जाएंगी।

KVS Recruitment 2024 Apply Online करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

BHARTI-NEWS

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment