जेल में बंद Elvish Yadav को मिली बड़ी राहत NDPS Act हटाया गया

Youtuber Elvish Yadav: आज कल के इस दौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का दबदबा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी करने लगे हैं। इसी क्रम में हाल ही में लोकप्रिय youtuber Elvish Yadav खुद पर चल रहे केस की वजह से  काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।  पाठकों की जानकारी के लिए बता दे की लोकप्रिय youtuber Elvish Yadav पर रेव पार्टी आयोजन करने और नशीली दवाएं उपलब्ध कराने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से उन्हें रविवार के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

 youtuber Elvish Yadav पर वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और उन्होंने अपने आरोपों को खुद ही स्वीकार कर लिया है। हाल ही में पुलिस द्वारा नोएडा 51 सेक्टर में एक बैंकट हॉल पर छापा मारा गया जिसमें सांपों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ । इसी दौरान सांपों के जहर के सप्लाई को लेकर भी बहुत बड़ा खुलासा हुआ । इस पूरे खुलासे में पकड़े गए लोगों ने youtuber Elvish Yadav को सप्लाईकर्ता बताया जिसकी वजह से एलविश यादव की गिरफ्तारी की गई । शुरुआती पूछताछ में ना नुकर  करने के बाद आखिरकार एलविश यादव ने अपने ऊपर सारे आरोपों को स्वीकार कर लिया।  इस पूरे छापामारी के दौरान एलविश यादव और उनके दोस्त की गिरफ्तारी की गई जिसके अंतर्गत पुलिस ने एलविश यादव पर शुरुआत में NDPS एक्ट लगाया था । 

क्या होता है NDPS act?

हालहि में पुलिस ने जेल में बंद एलविश यादव को एक बड़ी राहत दे दी है । नोएडा पुलिस ने youtuber Elvish Yadav पर से NDPS एक्ट हटा दिया है और उन पर धारा 20 लगाई गई है। पाठकों की जानकारी के लिए बात कर दें कि NDPS एक्ट काफी कड़ा एक्ट होता है।  यह नशीले पदार्थों के सेवन और उसकी खरीद- बेच से जुड़ा होता है। इस एक्ट के लगने के पश्चात आरोपी को बेल नहीं मिलती और उसे कम से कम 7 साल की सजा होती है। NDPS act मतलब narcotic drug and psychotropic substance act, इस एक्ट के अंतर्गत यदि आरोपी पर आरोप सिद्ध हो गए तो उसे 1 लाख तक के जुर्माने के साथ-साथ 10 से 20 साल की सजा भी होती है और यह पूरी तरह से नॉन बेलेबल ऑफेंस होता है ।

परंतु हाल ही में नोएडा पुलिस ने youtuber Elvish Yadav को NDPS एक्ट से मुक्ति दे दी है और केवल धारा 20 लगाई है जिससे अब एलविश यादव के केस की कोर्ट में सुनवाई होगी और उनके आरोपों के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर ही कोर्ट कोई बड़ा फैसला लेगा।

जेल में बंद Elvish Yadav को मिली बड़ी राहत NDPS Act हटाया गया

Bonus on Wheat: किसानों को गेहूं पर 125 रुपए बोनस, पंजीयन शुरू, इस तरह मिल रहा लाभ

क्या है एलविश यादव से जुड़ा पूरा मामला?

पाठको  की जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार एलविश यादव की गिरफ्तारी एक बैंकट हॉल से की गई थी। यह गिरफ्तारी पुलिस को किसी टिप मिलने के बाद हुई थी जहां पुलिस ने एक बैंकट हॉल में छापा मारा और इस दौरान बैंक्विट हॉल में से 9 सांपों को बरामद किया गया इसके साथ ही 20 ml सांप के जहर को भी बरामद किया गया । एलविश यादव पर इल्ज़ाम है कि वह सांप के जहर का सप्लाई करते थे ।

सांप के जहर की लत एक बेहद ही संवेदनशील लत है ,जिसके अंतर्गत सांप के जहर का सेवन करने वाला व्यक्ति तेज  उत्तेजना और ऊर्जा का अनुभव करता है। सांप के जहर के सेवन की लत करने वाले व्यक्ति पर जीवन भर स्वास्थ्य जोखिम का खतरा बना रहता है और वही साथ ही साथ सांप का जहर कानूनी रूप से प्रतिबंधित है । ऐसे में एलविश यादव लोगों को रेव पार्टी के दौरान सांप के जहर का सप्लाई करते थे ।वही youtuber Elvish Yadav पर इल्जाम है कि वह जहरीली पार्टियों का भी आयोजन करते थे। इसके साथ ही एलविश यादव को कई बार सांपों के साथ वीडियो बनाते हुए भी पाया गया है।

youtuber Elvish Yadav पर बने इस केस के अंतर्गत पुलिस गहरी छानबीन कर रही है । पुलिस एलविश यादव के संपर्क में आए सपेरे से भी बात कर रही है। वही साथ ही साथ एलविश यादव के पुराने सोशल मीडिया हैंडल खंगाल रही है, एलविश यादव कुल कितना कमाते हैं और यह सारा पैसा कहां से आता है? इस पूरे मामले की छानबीन पुलिस एलविश यादव के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कर रही है । इसी के साथ ही PETA के अंतर्गत एलविश यादव पर विभिन्न धाराएं भी लगाई गई है जिसके बारे में भी कोर्ट जल्द ही कोई बड़ा फैसला सुनाने वाली है।

इस योजना में हर महीने सिर्फ 1000 रूपए जमा करके मिलेंगे 5 लाख, इस तरह लें लाभ [PM SSY Scheme 2024]

[New] SSC GD Exam Pattern 2024: 2 major changes in SSC GD 2024 Marking, SSC 2024 Syllabus & Strategy

0 CIBIL Score Loan 2024: बिना सैलरी स्लिप के तुरंत 1.5 लाख का लोन, New Loan App फ़ास्ट अप्रूवल

निष्कर्ष: Elvish Yadav Case

 कुल मिलाकर आने वाले समय में एलविश यादव को कोर्ट की तरफ से किसी प्रकार की राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि फिर भी पुलिस ने एलविश यादव पर से NDPS Act हटा दी है ,जिसकी वजह से अब एलविश यादव नॉन बेलेबल केस में नहीं फंसेंगे। एलविश यादव पर अब केवल धारा 20 लगी है जो NDPS Act के तुलना में थोड़ी बहुत राहत वाली धारा है। इस पूरे मामले में भाजपा सांसद मेनका गांधी के NGO के द्वारा भी विभिन्न शिकायतें दर्ज की गई है जिसकी वजह से अब यह केस आगे चलकर क्या मोड लगा यह तो कोर्ट ही बता सकेगा।  कुल मिलाकर फिलहाल एलविश यादव को पुलिस की तरफ से राहत भरी खबर मिल चुकी है और उनके ऊपर से NDPS एक्ट हटा दिया जा चुका है।

bhartiaxa

Leave a Comment