RTE Form 2024-25: प्राइवेट स्कूल में दाखिला बिल्कुल निःशुल्क, डायरेक्ट फॉर्म भरे, लॉटरी सिस्टम से सिलेक्शन

RTE Form 2024-25: Right to education के अंतर्गत सरकार ने गरीब बच्चों को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश की है । प्रत्येक राज्य में Right to education के माध्यम से गरीब छात्रों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिया जाता है । इस सुविधा के अंतर्गत प्रत्येक राज्य के स्कूलों में 25% सीट गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित की जाती है । सभी गैर सरकारी स्कूलों में इस नियम का पालन करना अनिवार्य है जिसके अंतर्गत सारे प्रत्येक राज्य के सारे गैर सरकारी स्कूल 25% सीट आरक्षित रखते हैं और लॉटरी सिस्टम के माध्यम से  छात्रों को निशुल्क एडमिशन (RTE Form 2024-25) उपलब्ध कराते हैं।

RTE Form 2024-25: राजस्थान RTE में आगे बढ़ी आवेदन तिथि

 राजस्थान में भी RTE के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । राजस्थान शिक्षा विभाग में RTE के अंर्गत आवेदन तिथि को हाल ही में बढ़ा दिया है और अभिभावक अपने बच्चों के लिए Right to education के अंतर्गत दाखिले के लिए 29 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । वे सभी अभिभावक जो राजस्थान के निवासी हैं और अपने बच्चों का दाखिला निजी विद्यालय में करना चाहते हैं परंतु फीस की वजह से वह ऐसे बड़े स्कूलों में दाखिला करने से हिचकिचा रहे हैं अब उनके लिए राजस्थान सरकार ने तिथि को आगे बढ़ा दिया है और अब ऐसे अभिभावक 29 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया (RTE Form 2024-25) पूरी कर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवा सकते हैं।

प्राइवेट स्कूल में 25% तक आरक्षित सीट

जैसा कि हमने आपको बताया Right to education सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जहां बच्चों को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के माध्यम से योग्य तथा मेहनती छात्रों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका उपलब्ध कराया जाता है जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्कूल को 25% सीट आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए निशुल्क रूप से आरक्षित करनी पड़ती है।

जिसको देखते हुए हाल ही में राजस्थान सरकार ने भी आवेदनों की कमी को भापकर अब आवेदन तिथि को 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। वह सभी अभिभावक जो अपने बच्चों का दाखिला राजस्था के प्राइवेट स्कूलों में करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द RTE वेबसाइट पर जाकर RTE Form 2024-25 भर सकते हैं और अपने बच्चों का दाखिला गैर सरकारी स्कूलों में करवा सकते हैं वह भी बिल्कुल निशुल्क।

PMEGP Loan 2024: 50 लाख का लोन, सरकार करेगी 35% तक माफ़, Aadhar se Loan Apply

Cibil Score New Rules 2024: मिनटों में बढ़ाएं सिबिल स्कोर, RBI के नए नियम जारी

$1200/Month Adult Checks April 2024: Check Eligibility & Payments Dates

|New| UGC NET Eligibility 2024: 4-year Graduate Students, 75% marks now get direct admission into PhD: UGC

Rajasthan RTE Form 2024-25 महत्वपूर्ण तिथियां

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत Rajasthan RTE Form 2024-25 भरने से लेकर दस्तावेज संशोधन तक की कुछ महत्वपूर्ण तिथियां अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा चुकी है। यह तिथियां इस प्रकार से है

  • RTE के अंतर्गत आवेदन प्रारंभ तिथि 3 अप्रैल
  •  RTE के अंतर्गत आवेदन समापन तिथि 29 अप्रैल 2024
  • दस्तावेज अपलोड कने की तिथि 3 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024
  • विद्यार्थी वरीयता क्रम निर्धारण 1 मई 2024
  • रिपोर्टिंग करने की तिथि 1 मई से 8 मई 2024
  • विद्यालय द्वारा आवेदनों की जांच 1 मई से 15 मई 2024
  • दस्तावेज सत्याप 1 मई से 21 मई

RTE Admission 2024-25 करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करने होते है

  •  आवेदक बालक की फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  •  अभिभावकों का आ प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का जाति प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का राशन कार्ड
  • अभिभावक  यदि किसी रोग से पीड़िहै तो उसके सारे दस्तावेज
  • विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
  • छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र छात्र यदि अनाथ है तो गार्जियन की सारी जानकारी जैसे दस्तावेज अभिभावकों को फॉर्म के साथ अपलोड करने पड़ते हैं।

RTE के अंतर्गत दाखिला लेने के लाभ

  •  RTE के माध्यम से यदि कोई छात्र दाखिला ले लेता है तो उसे गैर सकारी स्कूल में पढ़ने का लाभ प्राप्त होता है।
  •  इस योजना के माध्यम से छात्रों को प्राइवेट स्कूल के उच्च शिक्षा स्तर की पढ़ाई उपलब्ध कराई जाती है।
  •  यहां से पढ़ने के साथ-साथ छात्रों को विभिन्न Scholarship Schemes का लाभार्थी भी घोषित किया जाता है।
  •  वहीं प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कने का मौका मिलने पर छात्र बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त कर सकता है और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकता है।

MyCRA Account Login Guide, Steps to Create a CRA Account Online

Japan MEXT Scholarship 2024 [Fully Funded]: भारतीय छात्रों के लिए जापान छात्रवृत्ति, Apply by May 15

IET India Scholarship 2024: छात्रों को 10 लाख की छात्रवृत्ति, पात्रता, आवेदन फॉर्म और सिलेक्शन प्रोसेस

Rajasthan RTE Online Application 2024

Rajasthan Right to Education के अंतर्गत आवेदन पूरा करने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा

  •  सबसे पहले अभिभावक को RTE की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाना होगा ।
  • इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज प अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन के विकल्प क्लिक करना होगा ।
  • ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात अभिभावक के सामने एक नया पेज आ जाता है।
  •  अभिभावक को यहां Rajasthan RTE Form 2024-25 भरने से पहले सारे दिशा निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़ते होंगे और पात्रता मापदंड जांचने  होंगे ।
  • दिशा निर्देश पढ़ने के बाद और पात्रता मापदन जांचने के पश्चात अभिभावक के सामने आवेदन फॉर्म आ जाता है।
  •  अभिभावक को इस Rajasthan RTE Application Form 2024-25 में व्यक्तिगत विवरण सावधानी पूर्वक दर्ज करना होगा इसके पश्चात उन्हें जिला तसील ग्राम पंचायत गांव इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • चयन करने के बाद अभिभावक को फार्म पर बच्चों की फोटो अपलोड करनी होगी ।
  • इसके पश्चात अभिभावक को सारे मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और कैप्चा कोड एंटर करना होगा ।
  • कैप्चा कोड एंटर करने के बाद अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार विकल्प में दिए स्कूलों का चयन कर सकता है ।
  • स्कूल का चयन करने के पश्चात अभिभावक को Rajasthan RTE Form 2024-25 सबमिट करना होगा ।
  • अभिभावक द्वारा फॉर्म के सबमिश के पश्चात चुने गए विद्यालयों द्वारा छात्र का प्राथमिकता के माध्यम पर चयन किया जाता है और अभिभावकों को सूचित किया जाता है।
  •  इसके पश्चात दाखिले की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

निष्कर्ष: Rajasthan RTE Form 2024-25

इस प्रकार वे सभी अभिभावक जो राजस्थान के निवासी हैं और अपने बच्चों का दाखिला राजस्थान के प्राइवेट स्कूल में निशुल्क रूप से करना चाहते हैं वह Right to education जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अपने बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं।  जानकारी के लिए बता दे Right to education के अंतर्गत Rajasthan RTE Form 2024-25 भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है, इसलिए अभिभावकों से निवेद है कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ले ।

अधिक जानकारी के लिए अभिभावकों से निवेदन है कि वह Right to education की आधिकारिक वेबसाइट RTE Official Website rajpsp.nic.in पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Bharti News

Author

  • Vijayan Samantha

    Hello Friends, I am Vijayan Samantha. I am writing since 2020. I have done MBA in Finance, and worked in one of the top Private Bank. Currently i am fully focusing on writing Finance related information. My aim is to provide correct and useful data to all of you. If You find any mistake or misinformation in my articles then you can contact me at [email protected].

    View all posts

Leave a Comment