Cooperative Bank Admit Card 2024: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 21 से 23 जून परीक्षा

Cooperative Bank Admit Card 2024: उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत कुल 233 पदों पर की जाने वाली नियुक्तियों के लिए कुछ समय पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दे उत्तराखंड सहकारी बैंक द्वारा कैशियर, मैनेजर ,सहायक, प्रबंधक जैसे कुल 233 पदों पर नियुक्ति की अधिकारी घोषणा कुछ समय पहले ही की गई थी जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक संचालित की गई थी । 

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने की बाद अब IBPS द्वारा 21,22,23 जून 2024 को डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी हो चुकी है । पाठकों की जानकारी के बता दें की यह परीक्षा बैंक की कार्मिक चयन संस्था अंतर्गत Institute of Banking personal services के द्वारा आयोजित की जाने वाली है। Cooperative Bank Admit Card 2024 जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Cooperative Bank Recruitment 2024

जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड सरकारी बैंक में कुल 233 पदों पर विभिन्न नियुक्तियां की जाने वाली है। यह सभी नियुक्तयाँ इस प्रकार से होने वाली है

  • श्रेणी 1 वरिष्ठ शाखा प्रबंधक
  • श्रेणी 2 सहायक प्रबंधक
  •  क्लर्क कैशियर
  • जूनियर शाखा प्रबंधक
  • और प्रबंधक

 कुल 233 पदों पर होने वाली इन नियुक्तियों का पद विवरण इस प्रकार से है

  • क्लर्क कैशियर 162 पद
  •  जूनियर शाखा प्रबंधक 54 पद
  • वरिष्ठ शाखा प्रबंधक 9 पद
  • सहायक प्रबंधक 6 पद
  • प्रबंधक 2 पद

उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा गठित की जाने वाली इस परीक्षा के अंतर्गत डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएगी इसके लिए कल 21,782 युवा आवेदन कर चुके हैं। 233 पदों पर होने वाली इन नियुक्तियों के अंतर्गत लिखित परीक्षा के पश्चात थी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा । Cooperative Bank Admit Card 2024 परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जायेगा जिसे आप बताये गए प्रक्रिया द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं .

SBI Recruitment 2024: 12000 से अधिक पदो पर भर्ती, Apply Online, लास्ट डेट 27 जून

EPFO Big News June 2024: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के कारण ग्रेच्युटी में 25% बढ़ोतरी रोकी

$914 + $2400 Double Stimulus Checks Payment June 2024: Check Eligibility Criteria, Payment Dates & Claim

PM Solar Rooftop Scheme 2024: फ्री सोलर पैनल लगाने को बस भरें ये फॉर्म, Second Phase शुरू

उत्तराखंड को ऑपरेटिव बैंक नियुक्ति : आवेदन स्वीकृति

  • पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि क्लर्क और कैशियर के कुल 162 पदों पर 14,392 आवेदन स्वीकारे जा चुके हैं ।
  • वहीं जूनियर ब्रांच मैनेजर के 54 पदों के लिए  5770 आवेदन को स्वीकृति मिल चुकी है ।
  • सीनियर ब्रांच मैनेजर की बात करें तो सीनियर ब्रांच मैनेजर के कुल 9 पदों पर 1202 लोगों ने आवेदन किया है ।
  •  असिस्टेंट मैनेजर के 6 पदों के लिए 277 आवेदन स्वीकारे जा चुके हैं।
  •  इसके साथ ही मैनेजर के 2 पदों के लिए 134 में आवेदन स्वीकार किये गए   हैं ।

कुल मिलाकर आवेदन स्वीकारे जाने के पश्चात लिखित परीक्षा गठित की जाएगी और इन्हीं परिणामो के आधार पर मेरिट सूची के बेसिस पर नियुक्तियां की जाएगी।

UK Cooperative Bank Clerk Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें?

सभी पात्र आवेदक नीचे दिए गए सरल चरणों का उपयोग करके आधिकारिक वेब पोर्टल से अपना उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक क्लर्क कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी Cooperative.uk.gov.in पर जाएँ।
  • Recruitment टैब पर जाएँ।
  • सीधे “UK Cooperative Bank Clerk Admit Card 2024 Download Link” देखें।
  • लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अब, अपने डिवाइस स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड देखें।
  • अंत में, इसे डाउनलोड करें और परीक्षा में बैठने के लिए UK Cooperative Bank Clerk Admit Card 2024 का प्रिंटआउट लें।

Aadhar Kaushal Scholarship 2024: करें आवेदन, मिलेगी 50,000 स्कॉलरशिप, योग्यता 12th पास

$4873 Social Security Payment For SSI SSDI & VA: Check out Eligibility, Payment Date & Claim

सिर्फ SMS से पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं इस तरह करें चेक

DA Hike 50%: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% तक की बढ़ोतरी, प्रस्ताव पारित

TCS Work From Home Apply 2024: TCS में बंपर नियुक्तियां, 36000 रुपए प्रतिमाह वेतन

Uttarakhand Cooperative Bank Appointment 2024 : परीक्षा समय सारणी

उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत कुल 233 पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए आईबीपीएस ने इस प्रकार से समय सारणी उपलब्ध करवाई है

  • क्लर्क और कैशियर परीक्षा 22 जून 2024 शाम 4:30 से 6:30 बजे
  •  जूनियर ब्रांच मैनेजर परीक्षा 22 जून दोपहर 12:30 से 2:30 बजे
  • सीनियर ब्रांच मैनेजर परीक्षा 22 जून शाम 4:30 से 6:30 बजे
  • असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 23 जून शाम 3:00 से 5:00 बजे
  • मैनेजर परीक्षा 21 जून सुबह 8:30 से 10:30 बजे

Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024 :परीक्षा केंद्र

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि इन सभी परीक्षाओं को गठित करने के लिए IBPS ने कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए हैं । यह परीक्षा केंद्र देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, लखनऊ, मेरठ और नई दिल्ली में स्थित है । वे सभी 21,782 युवा जो इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वह आईबीपीएस द्वारा अलॉट किये गए परीक्षा केंद्रों में जाकर इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैं।

Uttarakhand Cooperative Bank Assistant Manager and Manager Exam Pattern

 उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक के अंतर्गत सहायक प्रबंधक और प्रबंधन की नियुक्ति के लिए पेपर पेटर्न इस प्रकार से तैयार किया जाएगा

विषयप्रश्न संख्याअवधि
वित्तीय जागरूकता6020 मिनट
तर्क4030 मिनट
कम्प्यूटर ज्ञान2010 मिनट
अंग्रेज़ी भाषा2015 मिनट
मात्रात्मक योग्यता4030 मिनट
हिंदी भाषा2015 मिनट
कुल200120 मिनट/ 2 hr

Uttarakhand Cooperative Bank Clerk Cashier Post Exam Pattern

विषयप्रश्न संख्याअवधि
वित्तीय जागरूकता/ सामान्य ज्ञान6020 मिनट
तर्क4030 मिनट
कम्प्यूटर ज्ञान2010 मिनट
अंग्रेज़ी भाषा2015 मिनट
 संख्यात्मक  योग्यता4030 मिनट
हिंदी भाषा2015 मिनट
कुल200120 मिनट/ 2 hr

Uttarakhand Cooperative Bank Senior Branch Manager Exam Pattern

विषयप्रश्न संख्याअवधि
वित्तीय जागरूकता/ सामान्य ज्ञान6020 मिनट
तर्क4030 मिनट
कम्प्यूटर ज्ञान2010 मिनट
अंग्रेज़ी भाषा2015 मिनट
 मात्रात्मक  योग्यता/ डेटा व्याख्या4030 मिनट
हिंदी भाषा2015 मिनट
कुल200120 मिनट/ 2 hr

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024 Syllabus

उत्तराखंड सहकारी बैंक के अंतर्गत होने वाली विभिन्न नियुक्तियों के लिए पाठ्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया गया है

  •  उम्मीदवार से परीक्षा में सामान्य और वित्तीय जागरूकता के अंतर्गत बैंकिंग, बीमा ,बजट, आरबीआई की नियम, स्टैटिसटिक्स ,घटनाक्रम के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • तर्क के विषय में संख्या, श्रृंखला , कोडिंग, डिकोड,दिशा निर्देश ,घड़ी ,कैलेंडर ,रक्त संबंध, निर्णय ,वर्णमाला ,नंबर ,बैंकिंग ,पहेली ,अंक गणितीय इत्यादि विषय पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
  •  कंप्यूटर ज्ञान के अंतर्गत उम्मीदवार से डीबीएमएस की मूल बातें ,कंप्यूटर हार्डवेयर ,ऑपरेटिंग सिस्टम ,कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, कंप्यूटर का इतिहास ,कंप्यूटर भाषा ,मेमोरी, कंप्यूटर संगठन का परिचय, संख्या ,प्रणाली ,कंप्यूटर नेटवर्क और सुरक्षा आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • अंग्रेजी भाषा विषय में उम्मीदवार से वाक्य,त्रुटियां, अंग्रेजी ग्रामर, शब्दावली ,शब्द प्रयोग ,वाक्य सुधार ,पैराग्राफ से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • मात्रात्मक रुझान के विषय में उम्मीदवार से संख्या प्रणाली, प्रतिशत, अनुपात ,एचसीएफ ,एलसीएम ,समय ,कार्य ,दशमलव ,लाभ हानि ,समय, दूरी ,उत्तर व्याख्या जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे।
  •  हिंदी भाषा के अंतर्गत उम्मीदवार से मुहावरे ,पर्यायवाची शब्द ,विरुद्धार्थी शब्द ,समानार्थी शब्द ,शब्द परिवर्तन ,वाक्य में त्रुटियां, अपठित गद्यांश ,रिक्त स्थानों की पूर्ति जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे।

निष्कर्ष: Cooperative Bank Admit Card 2024

इस प्रकार के सभी उम्मीदवार जो IBPS द्वारा गठित की जाने वाली उत्तराखंड सहकारी बैंक के अंतर्गत होने वाली इन नियुक्ति परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वह सभी 21,22 और 23 जून के दिन आईबीपीएस द्वारा निर्धारित समय के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं और आईबीपीएस द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम तथा पेपर पैटर्न के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल कर  इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की अधिकारी वेबसाइट www.Cooperative.uk.gov.in पर विज़िट करें और संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।

Leave a Comment